Popular Posts

Monday, March 15, 2021

मिला डेविड वॉर्नर का हमसक्ल से खुद डेविड वॉर्नर ने शेयर की ईंट भट्टे के मजदूर की फोटो।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस के बीच अपनी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक मजदूर की फोटो शेयर की है। फोटो को देखकर लगता है कि मजदूर ईंट भट्टे पर काम करता है। इस फोटो में जो मजदूर दिखाई दे रहा है, उसका चेहरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को वॉर्नर ने 14 मार्च को शेयर किया था। फोटो को अबतक सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 15 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7311 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 335 रन है। वनडे में वॉर्नर ने 18 शतक की बदौलत 5455 रन बनाए हैं। वह दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...