Popular Posts

Tuesday, May 4, 2021

बिल गेट्स और मेलिंडा ने की अपने तलाक की घोषणा, कहा- ‘फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे’

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने सोमवार को अपनी शादी खत्म करने की घोषणा की है और एक बयान जारी कर लोगों को बताया है कि वे दोनों तलाक ले रहे हैं। हालांकि, दुनिया का सबसे बड़ा चैरिटेबल फाउंडेशन लॉन्च करने वाले बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा ने कहा है कि वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) में एक साथ काम करना जारी रखेंगे।
दोनों ने एक जैसा ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने 27 साल की अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ले रहे हैं तलाक।
दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, “बहुत सोच विचार करने और अपने रिश्ते पर बहुत सारा काम करने के बाद, हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। पिछले 27 सालों में, हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों की परवरिश की है और एक ऐसा फाउंडेशन तैयार किया है जो पूरी दुनिया में काम करता है ताकि सभी लोग स्वस्थ और उत्पादक जीवन जी सकें। हम दोनों इस मिशन में भरोसा करना जारी रखते हैं और फाउंडेशन के लिए काम करते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा- “हालांकि, हमें अब नहीं लगता कि जीवन के इस अगले पड़ाव में हम एक कपल के रूप में एक साथ ग्रो कर सकते हैं। हम अपने परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की मांग करते हैं जब हम इस नए जीवन को नेविगेट करना शुरू कर रहे हैं।”
बता दें कि दुनिया के पूर्व सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने पिछले साल कहा था कि वह परोपकार और दान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से हट रहे हैं।

गौरतलब है कि गेट्स 2000 तक माइक्रोसॉफ्ट के CEO रहे थे और तब से धीरे-धीरे उन्होंने 1975 में पॉल एलन (Paul Allen) के साथ शुरू की गई इस कंपनी में अपनी भागीदारी कम कर ली है। उन्होंने 2008 में माइक्रोसॉफ्ट में रोजाना की गतिविधियों से बाहर निकलकर 2014 तक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम किया था।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...