Popular Posts

Sunday, June 13, 2021

भारतीय कोस्ट गार्ड की बढ़ी ताकत, एएलएच एमके-3  हेलिकॉप्टर अब तटरक्षक बल में शामिल।

भारतीय कोस्ट गार्ड यानि तटरक्षक बल की ताकत अब और बढ़ गई है, भारत में ही बने एएलएच एमके-3  हेलिकॉप्टर अब तटरक्षक बल में शामिल हो गये हैं। दरअसल भारत में ही बने ये तीन बेहद हल्के लेकिन बेहद एडवांस हेलिकॉप्टर अब सेवा देने के लिए कोस्ट गार्ड में शामिल कर लिये गये हैं। आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत इन्हें भारत में एचएएल यानि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।

रक्षा सचिव अजय कुमार की उपस्थिति में एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इन हेलीकॉप्टरों को आईसीजी यानि इंडियन कोस्ट गार्ड के बेड़े में शामिल किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली में भारतीय तटरक्षक मुख्यालय और बेंगलुरु में एचएएल के हेलीकॉप्टर एमआरओ डिवीजन में एक साथ आयोजित किया गया था। एचएएल अगले साल के मध्य तक 16 ऐसे हेलिकॉप्टर सप्लाई करेगा, इन हेलीकॉप्टरों को भुवनेश्वर, पोरबंदर, कोच्चि और चेन्नई में चार तटरक्षक स्क्वाड्रनों में तैनात किया जाएगा।

1. एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टर हर प्रकार के मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है 

2. ये बहुउद्देशीय भूमिका वाला अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर है

3. इसमें अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट और शक्तिशाली शक्ति इंजन लगा है

इन हेलिकॉप्टर में कई खूबियां हैं। ये हेलीकॉप्टर सर्विलांस रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक पॉड, चिकित्सा देखभाल इकाई, उच्च तीव्रता लाइट, एसएआर होमर प्रणाली,  मशीन गन जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। इस हेलिकॉप्टर में लगे उन्नत सेंसर की मदद से कोस्ट गार्ड चुनौती पूर्ण कार्य करने में सक्षम हो पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...