International Yoga Day: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आज 7वां योद दिवस मनाया जा रहा है। इस साल का थीम 'योग फॉर वेलनेस' है। जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है तो योग उम्मीद की किरण बना है। साथ ही पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि योग जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में निवारक एवं प्रेरक भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है।
1- योग के प्रति उत्साह और बढ़ा है।
2- कोरोना काल में योग उम्मीद की किरण बना।
3- इस बार की थीम ने योग को लेकर उत्साह और बढ़ाया।
4- सभी मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें।
5- हर देश का व्यक्ति स्वस्थ्य हो।
6- दुनिया के कोने-कोने में योग के नए साधक बने हैं।
7- योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ।
8- योग आत्मबल का बड़ा माध्यम बना।
9- योग ने कोरोना से लड़ने का भरोसा बढ़ाया।
10- डॉक्टरों ने योग को सुरक्षाकवच बनाया।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.