Popular Posts

Thursday, September 23, 2021

भारत आज करेगा अग्नि-5 का यूजर ट्रायल, जानें मिसाइल की खूबियां जिसपर टिकी है दुनिया की निगाहें।

अग्नि-5 मिसाइल: भारत की सैन्य शक्ति आज पूरी दुनिया देखेगी जब वह बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile) का पहला यूजर ट्रायल करेगा। देश आज यानी गुरुवार को 5 हजार किमी से अधिक मार करने वाली मिसाइल का पहला यूजर ट्रायल कर रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ये परीक्षण ऐसे समय में होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और दूसरी तरफ, चीन और पाकिस्तान की मिसाइल को लेकर नींदे उड़ी हुई है।

मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल आज।
खबरों के अनुसार, परमाणु मिसाइल अग्नि-5 का ट्रायल ओडिशा के तट से किया जाएगा और यहीं से मिसाइल उड़ान भरेगी। अग्नि-5 यूजर ट्रायल के डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने बताया कि ‘भारत के परमाणु मिसाइल परीक्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है और भारत ऐसी मिसाइल बनाने वाले उन 8 देशों में शामिल हो गया है जिनके पास ये क्षमता है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी में बहुत प्रगति की है- ब्रह्मोस से लेकर इस अग्नि सीरीज तक। आज का टेस्ट एक यूजर ट्रायल है और इसका मतलब है कि एक बार वैज्ञानिकों द्वारा इसका परीक्षण करने के बाद, इसे उनके मापदंडों के अनुसार लॉन्च किया गया है’।

उन्होंने आगे कहा कि ‘ये दुश्मन को दिखा देगा कि अगर उन्होंने हमारी तरफ आंख भी उठाकर देखी तो हम बराबरी का मुकाबला करने में सक्षम हैं’। गौरतलब है कि अग्नि 5 सीरीज की ये 5वीं मिसाइल है जिसे DRDO ने तैयार किया है। इस परमाणु मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile Specialties) में कई खूबियां हैं जो कैप्टन अनिल गौर ने बताई है। तो क्या है मिसाइल की खासियत, आइए जानते हैं-

परमाणु मिसाइल अग्नि-5 की कुछ खास बातें-
1. अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000-8000 किलोमीटर तक है।

2. परमाणु मिसाइल अग्नि-5 न्यूक्लियर हथियारों से लैस देश की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।

3. ये मिसाइल काफी ताकतवर है और एक साथ डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैै।

4. एशिया के साथ साथ यूरोप और अफ्रीका के भी कुछ देशों में मारक रखने की क्षमता है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...