Popular Posts

Sunday, September 26, 2021

गृहमंत्री अमित शाह से ज़्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी सोनल शाह ,जानिए दोनों की कुल सम्पत्ति।

भारत के गृहमंत्री अमित शाह पहले स्टॉक ब्रोकर थे और साथ ही सहकारी बैंक में काम करते थे। 1982 में पहली बार उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुयी। चेस के शौकीन अमित शाह गुजरात चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे चुके है। फिर 1986 में अमित शाह ने भाजपा ज्वाइन कर ली। आज हम आपको अमित शाह की पत्नी क्या करती हैं और वह कितनी सम्पत्ति के मालकिन है।

अमित शाह की निजी जिदंगी।
हालांकि उनकी राजनीतित जिंदगी जगजाहिर है। लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे। बता दें कि अमित शाह जब 23 साल के थे तो उनकी शादी सोनल शाह से हुई थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी। अमित शाह और सोनल का एक बेटा है जिसका नाम जय शाह है। जय शादीशुदा हैं और साल 2015 में उनकी शादी ऋषिता पटेल से हुई थी। इस वक्त जय बीसीसीआई के सेक्रेटरी पद पर हैं।

अमित शाह ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास सिर्फ 20,633 रुपए की नकदी है जबकि पत्नी के पास 72,578 रुपए नकद हैं। अमित शाह के कई बैंकों में खाते हैं जिनमें 15 लाख 56 हजार 31 रुपए और उनकी पत्नी के खातों में 11 लाख 52 हजार 457 रुपये हैं। इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में अमित शाह के पास दो लाख 61 हजार 192 रुपये और उनकी पत्नी के पास सात लाख 19 हजार 714 रुपये हैं। बैंक और एफडी मिलाकर अमित शाह के पास 18 लाख 89 हजार 710 रुपये और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 72 हजार 172 रुपये हैं।

अमित शाह ने कई कंपनियों, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स, डिवेंचर्स और शेयर आदि में 17 करोड़ 59 लाख 18 हजार 349 रुपए और उनकी पत्नी ने चार करोड़ 36 लाख 78 हजार 490 रुपए निवेश किए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय बचत योजना, पोस्टल सेवा और कई पॉलिसियों में बचत के रूप में अमित शाह के पास 10 लाख 87 हजार 742 रुपए और उनकी पत्नी के पास 11 लाख 22 हजार 884 रुपये हैं।

अमित शाह ने करीब 202 कंपनियों में निवेश किया है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से जुड़ी कंपनियां और अनिल अंबानी की कंपनियां भी हैं। अमित शाह ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि उनके पास कोई वाहन, विमान या कोई और वाहन नहीं है। उनके पास 35 लाख 29 हजार 790 रुपए के और उनकी पत्नी के पास 63 लाख 34 हजार 128 रुपए के जेवरात भी हैं।

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के पास कई जगह जमीन भी है। इनमें रिहायशी और खेती दोनों जमीनें शामिल हैं। अमित शाह ने करबटिया गांव में 10 एकड़ जमीन के बारे में बताया है। इस जमीन में उनकी पत्नी का 40 फीसद हिस्सा है। शपथ पत्र के मुताबिक जब यह जमीन खरीदी गई थी तब इसकी कीमत चार लाख 15 हजार 35 रुपए थी, लेकिन अब इस जमीन की कीमत 80 लाख 23 हजार 738 रुपये है।

अमित शाह ने इस जमीन के अलावा विरासत के रूप में मिले शीलज में एक प्लॉट का जिक्र किया है, जिसकी कीमत फिलहाल छह करोड़ रुपए बताई है। साथ ही अमित शाह ने गांधीनगर में एक प्लॉट के बारे में बताया है। यह प्लॉट 98 हजार 62 रुपये में खरीदा गया था जिसकी वर्तमान कीमत 26 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...