रतन टाटा ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि C-295 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए टाटा एडवांस सिस्टम और एयर बस डिफेंस के ज्वाइंट प्रोजेक्ट को क्लियरेंस मिलना काफी बड़ा कदम है। इससे भारत में एविएशन और एविएशन से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने बताया कि C-295 एयरक्राफ्ट एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट होगा, जो मिशन की जरूरत के हिसाब से कई डिवाइस और खूबियों से लैस होगा। यह क्लियरेंस भारत में पूरी तरह से एयरक्राफ्ट के निर्माण की परिकल्पलना को दर्शाता है।
रक्षा मंत्रालय ने किया है करार।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एयरफोर्स के लिए एयरबस डिफेंस कंपनी से 56 C-295 एयरक्राफ्ट का करार किया है। इस करार के तहत 16 एयरक्राफ्ट सीधे यूरोप की बड़ी एविएशन कंपनी, एयरबस डिफेंस से खरीदे जाएंगे, जबकि 40 एयरक्राफ्ट एयरबस डिफेंस भारत में ही टाटा एडवांस सिस्टम के साथ मिलकर बनाएगी। ऐसा पहली बार होगा कि देश में कोई प्राइवेट कंपनी एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.