Popular Posts

Saturday, September 25, 2021

C-295 एयरक्राफ्ट के भारत में बनने का रास्ता साफ, Ratan Tata ने दी टाटा एडवांस और एयरबस डिफेंस को बधाई।

C-295 aircraft manufacturing in India: भारतीय एविएशन सेक्टर (Indian Aviation Sector) के लिए अच्छी खबर है। टाटा एडवांस सिस्टम (Tata Advance Systems) और एयरबस डिफेंस (Airbus Defense) के ज्वाइंट प्रोजेक्ट को क्लियरेंस मिल गया है। इसके बाद भारत में अब मेड इन इंडिया C-295 एयरक्राफ्ट की मैनुफैक्चरिंग (C-295 aircraft manufacturing in india) का रास्ता साफ हो गया है। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर किया है। साथ ही रतन टाटा ने दोनों वेंचर को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि इससे भारत में एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री में काफी बदलाव आएंगे।


रतन टाटा ने किया है ट्वीट।
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि C-295 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए टाटा एडवांस सिस्टम और एयर बस डिफेंस के ज्वाइंट प्रोजेक्ट को क्लियरेंस मिलना काफी बड़ा कदम है। इससे भारत में एविएशन और एविएशन से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने बताया कि C-295 एयरक्राफ्ट एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट होगा, जो मिशन की जरूरत के हिसाब से कई डिवाइस और खूबियों से लैस होगा। यह क्लियरेंस भारत में पूरी तरह से एयरक्राफ्ट के निर्माण की परिकल्पलना को दर्शाता है।

रक्षा मंत्रालय ने किया है करार।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एयरफोर्स के लिए एयरबस डिफेंस कंपनी से 56 C-295 एयरक्राफ्ट का करार किया है। इस करार के तहत 16 एयरक्राफ्ट सीधे यूरोप की बड़ी एविएशन कंपनी, एयरबस डिफेंस से खरीदे जाएंगे, जबकि 40 एयरक्राफ्ट एयरबस डिफेंस भारत में ही टाटा एडवांस सिस्टम के साथ मिलकर बनाएगी। ऐसा पहली बार होगा कि देश में कोई प्राइवेट कंपनी एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगी‌।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...