Popular Posts

Tuesday, September 28, 2021

बॉलीवुड सिंगार नेहा कक्कड़ और पति रोहनप्रीत को मिला दुबई का गोल्डन वीजा।

Dubai Golden Visa: बॉलीवुड (Bollywood Celebrity) के मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को भी दुबई (Dubai) का गेल्डन वीजा (Golden Visa) मिल गया है। अपनी गायिकी से सबको दिवाना बनाने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Instagram Account) ने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट के जरिए अपने फैंस से यह जानकारी साझा की है। बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के कई स्टार्स को दुबई (Dubai) का गोल्डन वीजा मिल चुका है। हाल ही में फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी ट्विटर के जरिए बताया था कि उन्हें और उनके परिवार को दुबई का गोल्डन वीजा (Boney Kapoor Golden Visa) मिला है।

सिंगर कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ गोल्डन वीजा हाथ में लिये नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मैं एक ऐसे देश से गोल्डन वीजा प्राप्त करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं जिसे मैं प्यार करती हूं, यूएई। विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, संगीतकारों और रचनात्मक लोगों का समर्थन करने के लिए फिल्मदुबई को धन्यवाद! साथ ही जीडीआरएफएदुबई, दुबईकल्चर को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वहीं पंजाबी सिंगर और नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत ने भी तस्वीर शेयर की है। रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा है, "नेहू और मैं एक ऐसे देश से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं जिससे हम प्यार करते हैं, संयुक्त अरब अमीरात। हमेशा विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, गायकों और रचनात्मक दिमागों का समर्थन करने के लिए फिल्मदुबई  का विशेष धन्यवाद। शुक्रिया जीडीआरएफएदुबई , दुबईकल्चर।"
बता दें कि दुबई से गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले कलाकारों की लिस्ट में शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ममूटी, मोहनलाल और टोविनो थॉमस जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। वहीं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक भी दुबई का गोल्डन वीजा हासिल कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...