Popular Posts

Monday, September 6, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नही है, आइए जानते हैं कितनी प्रॉपर्टी छोड़ गए अपने परिवार के लिए।

टेलिविज़न की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले और लोगों दे दिलो पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र लगभग 40 वर्ष थी जब 1 सितम्बर की रात उन्होंने इस दुनियां से अलविदा कर लिया वो मात्र 40 साल की उम्र में ही काफी कामयाब टीवी एक्टर थे उन्हें कई नयी टीवी सीरीज के लिए ऑफर भी आ रहे थे I  बिग बॉस सीजन 13 और खतरों के खिलाड़ी के भी विजेता रह चुके है। शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ दोनों पहली बार बिग बॉस के सेट में मिले थे  यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढी और दोनों  अक्सर साथ में ही स्पॉट किये जाते थे I

सिद्धार्थ अपने परिवार के एक अकेले लड़के थे जिनकी दो बहने थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद अब उनकी कमाई का मालिक सिर्फ माँ है और बहने। उस शुक्ला परिवार का चिराग नहीं रहा और सिद्धार्थ अपने पीछे कितनी जायदाद छोड़ कर गए है हम आपको इस पोस्ट में ज़रूर बताएँगे। सिद्धार्थ ने अपने इस करियर में काफी कुछ कमाया था। उन्होंने करीब 8.80 करोड़ रूपए की संपत्ति बना कर राखी हुई थी। सिद्धार्थ को महंगी गाड़ियों का काफी शौक था। सिद्धार्थ के पास एक BMW X5 कार है और उनके पास हार्ले डैविडसन फैट बॉब मॉडल की बाइक भी है।

एक मशहूर टीवी एक्टर होने के साथ साथ सिद्धार्थ एक सादा जीवन जीना पसंद किया करते थे। कई बार सिद्धार्थ को तो लोखंडवाला मार्किट में घूमते स्पॉट किया जाता था। हालही में सिद्धार्थ शुक्ला ब्रोकन बट ब्यूटीफुल वेब सीरीज में नज़र आए थे। इन्होने बालिका वधु जैसे कई बड़े टीवी शोज करे है। सिद्धार्थ ने हाह्ली में अपना घर खरीदा था जिसमे वह अकेले रहा करते थे, सिद्धार्थ का फ्लैट जिस घर में था उसके पास में ही उनकी माँ अपने पुराने फ्लैट में रहती थी।

सिद्धार्थ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स का एडवांस भी आया हुआ था। सिद्धार्थ महीना 10 लाख तक की कमाई कर रहे थे जिससे उनका जीवन आलीशान तरीके से गुज़र रहा था। वह सिर्फ कमाते नहीं बल्कि काफी दान भी किया करते थे जिससे उनकी विनम्रता का पता चलता था।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...