दरअसल ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में निधि की बेटे वीर के साथ एक तस्वीर और कैप्शन में उनकी बातें लिखी गई हैं. कैप्शन में लिखा है, “मैं 37 साल की थी जब मैंने अपने एग्ज फ्रीज करवा लिए थे। मैं मां बनना चाहती थी लेकिन इसके साथ ही साथ मैं अपने प्रोफेशनल करियर को भी साथ रखना चाहती थी। एग्स फ्रीज करवाने के काफी पहले मैं एक निर्देशक बनने का ड्रीम लेकर मुंबई आई थी। यहां आने के बाद मुझे अपना नाम बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।”
कैप्शन में आगे लिखा है, ‘तब मैंने बतौर असिस्टेंट डारेक्टर और टैलंट एजेंट के तौर पर काम किया था। अपने इस काम के बीच ही मुझे प्यार हो गया और मैंने उस इंसान से शादी भी कर ली। उस वक्त मेरी उम्र करीब 30 साल थी और मेरा कोई बच्चा नहीं था। ऐसे में मेरे परिवार के साथ ही सोसायटी ने भी पूछना शुरू कर दिया था- तुम बेबी कब प्लान कर रहे हो? इसके बाद लोगों की यह उम्मीद मेरे पीछे ही पड़ गईं। मैं अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी बनाना चाह रही थी, ऐसे में मेरे पति ने मुझे एग्स फ्रीज करवाने की सलाह दी ताकि मैं अपने टारगेट को पूरा कर सकूं और कंसीव भी। मैंने उनकी बात मान ली।’
कैप्शन में इसके बाद लिखा था, ‘मैं 40 वर्ष की थी जब मैं मां बनी, मुझे मेरे करियर और बच्चे दोनों पर बराबर ध्यान देना था। लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि जिस तरीके से मैंने इसे किया। उस वजह से मैंने हर पल का मजा लिया, इसलिए मैं अपनी कहानी अधिक से अधिक महिलाओं के साथ साझा करती हूं ताकि वे भी मां बनने के लिए खुद को तैयार कर सकें।’
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.