सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही दीपक ने गर्लफेंड को प्रपोज किया वैसे ही सभी ये जानने में लग गए कि आखिर में यह खूबसूरत लड़की कौन है। दरसअल लोगों को लगा कि दीपक ने जिसे अपना जीवनसाथी चुना है वो विदेशी है।
ऐसे में दीपक की बहन मालती (Malti Chahar) ने सोशल मीडिया पर दीपक और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर की और अपनी होने वाली भाभी के बारे में खुलासा किया। दीपक की बहन मालती ने लड़की के नाम का खुलासा किया और लिखा कि, यह विदेशी नहीं बल्कि हमारे देश की ही है, इनका नाम 'जया भारद्वाज', और दिल्ली की लड़की है।
मालती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'और मेरे भाई ने हासिल कर लिया, लो मिल गई भाभी, वह जया भारद्वाज (Jaya bhardwaj हैं और वह विदेशी नहीं हैं ... दिल्ली की लड़की है।
ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो'।
बता दें कि जया भारद्वाज दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं और वह बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj) की बहन हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.