बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी की कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है। खास बात ये है कि बीते साल के मुकाबले दिलीप सूर्यवंशी की रैंक में गिरावट आई है। बीते साल दिलीप सूर्यवंशी देश के टॉप अमीरों में 353वें नंबर पर थे, जबकि उनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस साल दिलीप सूर्यवंशी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन उनकी रैंक गिर गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी तेजी से अमीरों की संख्या और उनकी संपत्ति बढ़ रही है।
एमपी से देश के टॉप रिच लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी के साझेदार देवेंद्र जैन ने भी जगह बनाई है। देवेंद्र जैन 2300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस साल 582वें नंबर पर हैं। इंदौर के भी दो उद्योगपतियों ने इस सूची में जगह बनाई है। कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल और उनके परिवार को सूची में 494वें नंबर पर जगह मिली है। विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपए है। बता दें कि विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति में बीते साल के मुकाबले 1000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
विनोद अग्रवाल के अलावा इंदौर के ही एक अन्य उद्योगपति सुनील चौरड़िया ने भी देश के टॉप अमीरों में अपनी जगह बनाई है। सुनील चौरड़िया की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपए है और वह टॉप रिच लिस्ट में 773वें नंबर पर हैं।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति बने हुए हैं और उनकी कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का नाम आता है, जिनकी कुल संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। बीते साल में गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया है।
IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 में जो सबसे गौर करने वाली बात है, वो ये है कि देश में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और छोटे-छोटे शहरों से करोड़पति निकल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.