Popular Posts

Thursday, February 18, 2021

अमेरिका में Flying Car को मिली मंजूरी, 27 फुट के पंखे लेकिन घर में हो जाएगी पार्किंग।

वॉशिंगटन: क्या कभी उड़ती कार में सफर करने का सपना देखा है? अगर हां, तो आपका ये सपना जल्द पूरा होने वाला हैै। क्योंकि अमेरिका में उड़ने वाली कार न सिर्फ बन चुकी है, बल्कि उसे मंजूरी भी मिल गई है। खास बात ये है कि ये कार न सिर्फ 160 की स्पीड से उड़ेगी, बल्की जमीन से ऊपर 10 हजार फिट तक की ऊंचाई भी हासिल कर सकेगी। और जब आपका सफल पूरा हो जाए तो इसे किसी भी आम कार की तरह अपनी गराज में पार्क कर लेंं।


अमेरिकी संघीय एजेंसी की मिली मंजूरी।
अमेरिका की संघीय उड्डयन प्राधिकरण (Federal Aviation Authority) ने इस कार के लिए मंजूरी दे दी है। ये कार टेराफुगिया ट्रांजिशन कंपनी ने बनाया है, जिसे 'रोडेबल एयरक्राफ्ट' कैटिगिरी में स्पेशल लाइट-स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के तौर पर मंजूरी मिली है। इसका मतलब है कि ये कार हवाई जहाज के तौर पर भी मान्य हो गई है। हालांकि अभी इसे सड़क पर चलने की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन ये मंजूरी भी जल्द मिल जाएगी।

27 फुट चौड़ा पंखा।
इस कार में 27 फुट चौड़ा पंखा लगा है, जो पोर्टेबल है। इस उड़ने वाली कार (Flying Car) में 2 लोग ही बैठ सकते हैं और इसे अगले साल लांच किया जा सकता है। डेलीमेल की खबर के मुताबिक अभी इस कार को सिर्फ उड़ने की अनुमति मिली है। और इसे पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खरीद भी सकते हैं। लेकिन माना ये जा रहा है कि साल 2023 तक इस कार को सड़क पर भी चलने की अनुमति जाए।

पायलट लाइसेंस जरूरी।
टेराफुगिया ट्रांजिशन कंपनी ने कहा कि अभी इस कार को चलाने के लिए पायलट लाइसेंस जरूरी है। टेराफुगिया एक चीनी कंपनी है, लेकिन इसका सारा काम अमेरिका में है। कंपनी के अधिकारी केविन ने कहा कि हमारी टीम ने बहुत मेहनत करने के बाद ये उड़ने वाली कार बनाई है। जिसकी 80 दिनों की फ्लाइट टेस्टिंग भी हो चुकी है। इस कंपनी ने एफएए ऑडिट के लिए 150 तकनीकी पेपर भी भरे हैं, तब जाकर इसे मंजूरी मिली है। इस कार का वजन 590 किलोग्राम है और ये सिर्फ 1 मिनट के अंदर उड़ान भरने में सक्षम है।

Nick Jonas को Priyanka Chopra से 48 घंटों में हो गया था प्यार बोले थे 'I Love You'

नई दिल्ली: प्रियंका (Priyanka Chopra) इन दिनों खुलासे के मूड में लग रही हैं। आए दिन कभी इनकी किताब अनफिनिश्ड (Unfinished) के चर्चे आम हो रहे हैं तो कभी प्रियंका (Priyanka Chopra) खुद ही कुछ किस्सों को उजागर कर दे रही हैं। हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) के पति निक (Nick Jonas) ने बताया कि कितनी जल्दी दोनों ने एक-दूसरे को 'आई लव यू' (I Love You) बोल दिया था।


अपने फैंस से मिले निक-प्रियंका।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' का प्रमोशन करने में जुटी हुई हैं। जिसके लिए वो लगातार फैंस से रू-ब-रू हो रही हैं। हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) अपने फैंस से एक वीडियो सेशन में जुड़ी थीं। इस सेशन में प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ निक (Nick Jonas) भी थे। इस दौरान निक (Nick Jonas) ने भी प्रियंका (Priyanka Chopra) से कई सवाल पूछे और कई सवालों के जवाब भी दिए। प्रियंका (Priyanka Chopra) मानती हैं कि निक जोनस (Nick Jonas) काफी मेहनती कलाकार हैं जो हर किसी को अपना मुरीद कर सकते हैं। एक्ट्रेस की मानें तो कोई भी उन पर आसानी से विश्वास कर सकता है। खुद प्रियंका (Priyanka Chopra) भी उसी एनर्जी की वजह से खिचीं चली गई थीं।

48 घंटे में कहा I Love You.
निक जोनस (Nick Jonas) मानते हैं कि उनकी प्रियंका (Priyanka Chopra) संग ज्यादा मुलाकात नहीं हुई थी। एक साल मिलने के बाद ब्रेक आ गया, फिर दोबारा मिले और फिर ब्रेक, लंबे समय तक ऐसा ही चलता रहा। निक (Nick Jonas) की माने तो जब वे प्रियंका (Priyanka Chopra) संग Dodgers गेम गए थे, ये वो समय था जब उन्हें प्रियंका (Priyanka Chopra) के लिए प्यार का अहसास हुआ। उस मुलाकात के 48 घंटे बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को 'आई लव यू' (I Love You) कह दिया था। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन दोनों के वीडियो को nickyanka18 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया है। वहीं वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और निक जोनस (Nick Jonas) ने एक-दूसरे के बारे में और भी ढेर सारी बातें कीं।

Ram Mandir: लोगों ने दान की इतनी चांदी कि ट्रस्ट ने कहा- बस, अब और नहीं।

लखनऊ:  अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा चलाए जा रहे समर्पण अभियान के दौरान लोग भारी मात्रा में दान कर रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि खुद मंदिर निर्माण का कार्य कर रही श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट ने लोगों से और दान करने के लिए मना कर दिया हैै। हालांकि, यह मनाही सिर्फ चांदी के ईंटों के लिए किया गया है।

अब तक मिल चुकी है 400 किलो चांदी।
दरअसल, रामभक्त चांदी के ईंटों को दान जमकर कर रहे हैं। अभी तक करीब 400 किलो चांदी की ईंटें मिल चुकी हैं। इसको लेकर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि इतनी चांदी की ईंटें हो गई हैं कि उन्‍हें सुरक्षित रखने की समस्‍या खड़ी हो गई। बैंक लॉकर्स भर गए हैं। ऐसे हम अपील करते हैं कि और ईंट का न दान करें।

दलित समाज ने दान में दी चांदी की शिला।
एक ओर जहां ट्रस्ट के पास चांदी की ईटें रखने की जगह नहीं है, तो वहीं अयोध्या से चांदी की शिला दान करने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में  आंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने दलित समाज की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला का दान किया है।

अब तक मिल चुका है 1600 करोड़ से ज्यादा का चंदा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  पूरे देश से अबतक 1600 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिल चुका है। इसके लिए स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों से समर्पण राशि ले रहे हैं। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भी दान देने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा निर्माण की बात करें, तो नींव की खुदाई का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि 39 महीने में राम मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

अब होगी Whatsapp कि छुट्टी आया अपना स्वदेशी Sandes App.

नई दिल्ली: अगर आप WhatsApp, Facebook और Google जैसी इंटरनेट कंपनियों की प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर आशंकित हैं तो चिंता छोड़ दीजिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WhatsApp को टक्कर देने के लिए देसी मैसेजिंग ऐप Sandes लॉन्च कर दिया है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस नए ऐप को अब आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हम बता रहे हैं तरीका...

क्या है Sandes?
Sandes एक मैसेजिंग ऐप है जिसे केंद्र सरकार ने तैयार किया है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि विदेशी ऐप्स आपकी प्राइवेसी और डेटा की चोरी नहीं कर पाएंगे। इस ऐप को NIC (National Informatics Centre ) ने डेवलप किया है, जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) का हिस्सा है।
ऐसे करें Sandes App डाउनलोड।
फिलहाल Sandes ऐप को ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है। यही वजह है कि आम यूजर्स इस ऐप को ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। लेकिन इस ऐप की APK File आ चुकी है। आप इस फाइल को सीधे डाउनलोड करके ऐप यूज करना शुरू कर सकते हैं। डाउनलोड के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://www.gims.gov.in/dash/dlink

How to Download Sandes App APK link
Sandes ऐप को अभी सिर्फ APK link के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है, जो अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, ऐप के एपीके लिंक के आने का मतलब है कि यह लगभग तैयार हो गया है और जल्द इसकी लॉन्चिंग होगी। लॉन्चिंग के बाद इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों से Download किया जा सकेगा।

कैसे बनाएं अपना अकाउंट? (how to setup account on sandes app)
1:- Sandes App को डाउनलोड करने के बाद आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए इसे एक्सेस कर सकते हैं।
2:- फोन नंबर डालने के बाद आपके पास OTP आएगा, जिसे एंटर कर वेरिफाई करें।
3:- OTP वेरिफिकेशन के बाद आपको इस प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
4:- इसके लिए आपको अपना नाम, जेंडर जैसी इंफॉर्मेशन भरनी होगी. साथ में फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।
5:- यह ऐप आपसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट आदि के एक्सेस की परमिशन भी मांगता है।
6:- अकाउंट सेटअप के बाद Sandes App यूज करने के लिए तैयार हो जाता है।

अभी सिर्फ सरकारी आधिकारियों के लिए Sandes App.
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक Sandes App को APK link के माध्यम से Download करके यूज किया जा सकता है। हालांकि, इस पर मिल रहे मैजेस के मुताबिक, यह Sandes ऐप अभी सिर्फ सरकारी आधिकारियों के लिए उपलब्ध है। ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार यूजर्स को प्रोफाइल में जाकर अपनी डिटेल्स भरनी होंगी, जिसके बाद यूजर की संबंधित संस्था का एडमिनिस्ट्रेटर उसे Sandes App यूज करने की मंजूरी देगा।

Tuesday, February 16, 2021

जरूरी हुआ FasTag, अब नहीं बढ़ेगी समय सीमा, देना होगा तगड़ा जुर्माना।

FASTag Is Mandatory: देशभर के टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम फास्टैग (FASTag) 15 फरवरी से अनिवार्य हो गया हैै। जिन लोगों ने अब तक अपनी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगवाया है, वे फौरन इसे लगवा लें। क्योंकि अब टोल नाके पर बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से ज्यादा टोल वसूला जाएगा।

अगर आप अभी भी यह सोच रहे हैं कि फास्टैग की समय सीमा (Fastag time limit) फिर से बढ़ सकती है तो यह विचार अपने दिमाग से निकाल दें। क्योंकि, खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि फास्टैग को अनिवार्य किए जाने की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को तुरंत इस ई-भुगतान सुविधा को अपनाना चाहिये।

हर टोल प्लाजा पर फास्टैग की बिक्री (Fastag on Toll Plaza)
हर गाड़ी को फास्टैग मुहैया कराने के लिए एनएचएआई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री शुरू कर दी है. टोल प्लाजा पर इंडियन हाईवेज मैनेजमेन्ट कंपनी ने फास्टैग काउंटर खोल दिए हैं. अगर किसी वाहन का फास्टैग रिचार्ज नहीं है तो चालक टोल पर इसे रिचार्ज भी करा पाएंगे। फास्टैग टोल प्लाजाओं पर शुल्क के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (Highway Toll Online) की सुविधा प्रदान करता है। इसे 2016 में पेश किया गया था। टैग अनिवार्य बनाने से यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि वाहनों को टोल प्लाजा के माध्यम से बिना रुके गुजरने की सुविधा दी जाए।

जहां से लिया वहीं रिचार्ज कराएं (FASTag Recharge)
NHAI ने कहा है कि FASTag को वहीं से रिचार्ज कराएं, जहां से उसे खरीदा हो। यानी जिस बैंक से आपने फास्टैग लिया है वहीं से उसे रिचार्ज कराना चाहिए. अगर आप दूसरे बैंक से FASTag रीचार्ज कराता है तो उसे 2.5 परसेंट लोडिंग चार्ज देना होगा। अगर आप 1,000 रुपये का फास्टैग रिचार्ज कराते हैं तो उसके लिए आपको 25 रुपए ज्‍यादा देने होंगे।

यहां से खरीदें फास्टैग।
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से आप FASTag खरीद सकते हैं। अमेन से भी ऑनलाइन या पेटीएम (PAYTM) से भी FASTag खरीद सकते हैं। बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है। NHAI ने कुछ टोल प्लाजा पर भी फास्टैग को बिक्री के लिए रखा है।

भगवान शिव के प्रिय ‘ॐ’ शब्द के जाप का सही तरीका और समय जानिए।

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। इस भक्त शिव की आराधना करते हैं। आज हम ॐ शब्द के बार में बात करेंगे। ॐ शब्द भगवान शिव का अति प्रिय है। इसके अलावा कोई भी मंत्र ॐ के बिना नहीं शुरू होता है। साथ ही किसी भी देवी देवताओं का नाम ॐ के साथ ही लिया जाता है। यह शब्द हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है। इसके अलावा विज्ञान ने भी इस शब्द को मेडिकेटेड माना है। ॐ की ध्वनी मात्र से ही मान को शांति प्राप्त होती है। इस शब्द में बहुत शक्ति है तभी तो इसके जाप से रोगों से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कि ओम शब्‍द का उच्‍चारण करने का सही तरीका क्‍या है और इस शब्‍द को किस समय बोलने से इसका अच्‍छा असर होता है।

कैसे करें ॐ का उच्‍चारण।
सबसे पहले यह जान लें कि ॐ अपने आप में एक सम्‍पूर्ण मंत्र है। यह मंत्र छोटा और आसान नजर आता है लेकिन उतना ही मुश्किल इसका उच्‍चारण होता है। अमूमन लोग ॐ का गलत उच्‍चारण करते हैं। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में किसी भी मंत्र का गलत उच्‍चारण करने से इसका बुरा असर पड़ता है। ओम शब्‍द तीन अक्षरों से मिल कर बना है। यह अक्षर है अ, उ और म. इसमें अ का अर्थ है उत्‍पन्‍न करना, उ का मतलब है उठाना और म का अर्थ है मौन रहना यानी जब यह तीनों शब्‍द मिलते हैं तो उसका अर्थ होता है ब्रह्मलीन हो जाना। इसलिए आप जब भी ॐ का उच्‍चारण करें तो इन तीन अक्षरों को ध्‍यान में रख कर करें।

ॐ शब्‍द का उच्‍चारण करते वक्‍त एक विशेष ध्‍वनि उत्‍पन्‍न होती है जिससे शरीर के अलग-अलग भाग में कंपन होता है. जब आप उ बोलते हैं तो आपके शरीर के मध्‍य भाग में कंपन होता है। इससे आपके सीने, फेफड़ों और पेट पर बहुत अच्‍छा असर पड़ता है। वहीं जब आप म बोलते हैं तो इसकी ध्‍वनि से मस्तिस्‍क में कंपन होता है। इससे दिमाग की सारी नसे खुल जाती हैं। शरीर के महत्‍वपूर्ण ऑर्गेंस इन्‍हीं दोनों हिस्‍सों में होते हैं। ॐ के स्‍वर से जो कंपन होता है वह शरीर को अंदर से शुद्ध करता है। इतना ही नहीं यह आपकी स्‍मरण शक्ति और ध्‍यान लगाने की क्षमता को सुधारता है. ॐ के उच्‍चारण से मानसिक शांति मिलती है। मान्यता है कि इस शब्‍द का स्‍वर इतना पवित्र होता है कि यदि आप तनाव में हैं तो वह भी दूर हो जाता है। यह शब्‍द सोचने समझने के तरीके को बदलता है और छोटी-छोटी परेशानियों से बाहर निकलने का रास्‍ता बताता है।

ॐ को बोलने का सही समय।
हर चीज को करने का एक सही समय होता है। किसी भी मंत्र के उच्‍चारण का भी एक समय होता है। अगर आप किसी भी मंत्र को बेटाइम ही बोलना शुरू कर देंगे तो शायद इसका अच्‍छा नहीं बुरा असर पड़े। इसी तरह ॐ मंत्र को बोलने का एक सही समय होता है। कहते हैं कि अगर आप ॐ का उच्‍चारण करना चाहते हैं और इसके लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सुबह सूर्य उदय होने से पूर्व किसी शांत जगह पर सुखासन मूद्रा में बैठ कर ॐ का उच्‍चारण करना चाहिए। ध्‍यान रहे कि जब आप ॐ का उच्‍चारण करें तो इसकी संख्‍या 108 होनी चाहिए।

जब आप ॐ शब्‍द का उच्‍चारण करें तो आपको केवल इस शब्‍द पर ही पूरा फोकस करना है। इस शब्‍द को बालते वक्‍त आपको इसे अंदर से महसूस करना है। इस शब्‍द के उच्‍चारण के समय आपको ध्‍यान लगाने के साथ-साथ इस शब्‍द को देखना भी है, मगर मन की आंखों से। इसके लिए आपको आंखें बंद कर के ॐ का उच्‍चारण करना चाहिए। इससे आप पूरे ध्‍यान और मन के साथ इस मंत्र का जाप कर पाएंगे।

Monday, February 15, 2021

महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न, गृह मंत्री ने कहा Lata Mangeshkar और Sachin Tendulkar भगवान के समान है जाच का सवाल ही नहीं उठता।

मुंबई: भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ट्वीट की जांच का आदेश देने वाले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने अब इस मामले में यू-टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों देश की बड़ी हस्तियां है। इसलिए उनके ट्वीट की जांच का सवाल ही नहीं उठता।


'लता मंगेशकर हमारे लिए भगवान की तरह'।
ट्वीट मामले में अपनी सफाई देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमारे लिए भगवान की तरह हैं और सचिन तेंदुलकर  (Sachin Tendulkar) को पूरा भारत मानता है. ऐसे में उनके ट्वीट की जांच का सवाल ही नहीं उठता। देशमुख ने कहा कि उन्होंने तो कहा था कि जिस तरह से ये ट्वीट किए गए, उसे देखते हुए बीजेपी के IT cell की जांच होनी चाहिए. देशमुख ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया।

किसान आंदोलन पर विदेशी एक्टिविस्ट ने किए थे ट्वीट।
बता दें कि किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर अमेरिकी सिंगर रिहाना, स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किए थे। अपने ट्वीट में इन हस्तियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने और भारत सरकार पर उनकी बात सुनने के लिए दबाव डाला था।

सचिन, लता ने ट्वीट करके विदेशियों का जताया था विरोध।
इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर,अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे सेलिब्रिटीज ने ट्वीट करके लोगों को विदेशियों की ओर से ट्वीट पर ध्यान न देने की बात कही थी। साथ ही भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का भी जिक्र किया गया था।

सचिन-लता के ट्वीट की जांच के महाराष्ट्र ने दिए थे आदेश।
इन सेलिब्रिटी के ट्वीट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इनके ट्वीट में काफी समानता है और पैटर्न भी एक ही तरह का है। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। 

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...