Popular Posts

Tuesday, February 16, 2021

जरूरी हुआ FasTag, अब नहीं बढ़ेगी समय सीमा, देना होगा तगड़ा जुर्माना।

FASTag Is Mandatory: देशभर के टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम फास्टैग (FASTag) 15 फरवरी से अनिवार्य हो गया हैै। जिन लोगों ने अब तक अपनी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगवाया है, वे फौरन इसे लगवा लें। क्योंकि अब टोल नाके पर बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से ज्यादा टोल वसूला जाएगा।

अगर आप अभी भी यह सोच रहे हैं कि फास्टैग की समय सीमा (Fastag time limit) फिर से बढ़ सकती है तो यह विचार अपने दिमाग से निकाल दें। क्योंकि, खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि फास्टैग को अनिवार्य किए जाने की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को तुरंत इस ई-भुगतान सुविधा को अपनाना चाहिये।

हर टोल प्लाजा पर फास्टैग की बिक्री (Fastag on Toll Plaza)
हर गाड़ी को फास्टैग मुहैया कराने के लिए एनएचएआई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री शुरू कर दी है. टोल प्लाजा पर इंडियन हाईवेज मैनेजमेन्ट कंपनी ने फास्टैग काउंटर खोल दिए हैं. अगर किसी वाहन का फास्टैग रिचार्ज नहीं है तो चालक टोल पर इसे रिचार्ज भी करा पाएंगे। फास्टैग टोल प्लाजाओं पर शुल्क के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (Highway Toll Online) की सुविधा प्रदान करता है। इसे 2016 में पेश किया गया था। टैग अनिवार्य बनाने से यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि वाहनों को टोल प्लाजा के माध्यम से बिना रुके गुजरने की सुविधा दी जाए।

जहां से लिया वहीं रिचार्ज कराएं (FASTag Recharge)
NHAI ने कहा है कि FASTag को वहीं से रिचार्ज कराएं, जहां से उसे खरीदा हो। यानी जिस बैंक से आपने फास्टैग लिया है वहीं से उसे रिचार्ज कराना चाहिए. अगर आप दूसरे बैंक से FASTag रीचार्ज कराता है तो उसे 2.5 परसेंट लोडिंग चार्ज देना होगा। अगर आप 1,000 रुपये का फास्टैग रिचार्ज कराते हैं तो उसके लिए आपको 25 रुपए ज्‍यादा देने होंगे।

यहां से खरीदें फास्टैग।
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से आप FASTag खरीद सकते हैं। अमेन से भी ऑनलाइन या पेटीएम (PAYTM) से भी FASTag खरीद सकते हैं। बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है। NHAI ने कुछ टोल प्लाजा पर भी फास्टैग को बिक्री के लिए रखा है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...