Popular Posts

Monday, February 22, 2021

यूरोपीय देश भारत के पक्ष में एकजुट, FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा Pakistan.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एफएटीएफ की 'ग्रे लिस्ट' से बाहर निकलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कुछ यूरोपीय देशों ने यह रुख अपनाया है कि इस्लामाबाद ने इसके द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के सभी बिंदुओं को पूरी तरह से लागू नहीं किया है. यह जानकारी रविवार को मीडिया की एक खबर से दी गई। एफएटीएफ की धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगरानी के लिए पूर्ण बैठक 22 फरवरी से होने वाली है। पेरिस स्थित वित्तीय कार्यबल (एफएटीएफ) ने जून 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था और इस्लामाबाद (Islamabad) को 2019 के अंत तक धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए कार्ययोजना को लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बाद में कोविड-19 महामारी के कारण यह समयसीमा बढ़ा दी गई थी।

22 फरवरी से 25 फरवरी तक पेरिस में बैठक।
‘डान’ समाचारपत्र के अनुसार एफएटीएफ का पूर्ण सत्र 22 फरवरी से 25 फरवरी तक पेरिस (Paris) में आयोजित होगा जिसमें पाकिस्तान सहित ‘ग्रे सूची’ के विभिन्न देशों के मामलों पर विचार किया जाएगा और बैठकों के समापन पर इस पर निर्णय लिया जाएगा। अक्टूबर 2020 में आयोजित अंतिम पूर्णसत्र में, एफएटीएफ ने निष्कर्ष निकाला था कि पाकिस्तान (Pakistan) फरवरी 2021 तक अपनी 'ग्रे लिस्ट' में जारी रहेगा क्योंकि यह वैश्विक धनशोधन और आतंकवादी वित्तपोषण निगरानी (FATF) के 27 में से छह दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा है। उसके अनुसार इसमें भारत के दो सबसे वांछित आतंकवादी - जैश-ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई भी शामिल है।

भारत विरोधी आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल।
अजहर और सईद भारत में कई आतंकवादी कृत्यों (Terrorism) में उनकी संलिप्तता के लिए सबसे वांछित आतंकवादी हैं, जिनमें 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला और पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमला शामिल है। इन घटनाक्रमों से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने शनिवार को अखबार को बताया कि पाकिस्तान ने छह सिफारिशों का अनुपालन किया है और एफएटीएफ सचिवालय को विवरण भी प्रस्तुत कर दिया है। सूत्र ने कहा कि अब सदस्य बैठक के दौरान पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करेंगे। सूत्र ने कहा कि निर्णय सदस्यों के बीच आम सहमति से लिया जाएगा।

फ्रांस कर रहा है जोरदार विरोध।
अखबार ने एफएटीएफ (FATF) को कवर करने वाले एक पत्रकार के हवाले से कहा कि कुछ यूरोपीय देशों, विशेष रूप से मेजबान फ्रांस ने, एफएटीएफ को पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में बनाये रखने की सिफारिश की है और यह रुख अपनाया है कि इस्लामाबाद द्वारा सभी बिंदु पूरी तरह से लागू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य यूरोपीय देश भी फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्टून मुद्दे पर इस्लामाबाद की हालिया प्रतिक्रिया से फ्रांस खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पेरिस में एक नियमित राजदूत भी तैनात नहीं किया है। अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले के आरोपियों को बरी किए जाने को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जताई है। यह आशंका है कि अमेरिका पाकिस्तान को इस साल कम से कम जून तक ‘ग्रे लिस्ट’ में जारी रखने की पैरवी भी कर सकता है।

नई ड्रेस के साथ बड़ी भूल कर बैठीं जैस्मिन भसीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

रियल्टी शो में अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में आयी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उनका खूब वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग उनके फैंस बनते हुए जा रहे हैं।
इस बीच जैस्मिन भसीन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने नई ड्रेस पहनते हुए एक गलती कर दी हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैस्मीन भसीन नई ड्रेस पहन रखी है, हालांकि उन्होंने ड्रेस से प्राइस टैग को हटाना भूल गई है। अब इस गलती की वजह से उनके फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।  (Price Tag) उतारना ही भूल गईं। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Video) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैस्मिन भसीन ने पर्पल कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी हैं। साथ ही ड्रेस पर पीछे की तरफ प्राइस टैग भी लगा हुआ है। इस दौरान वह मीडियाकर्मियों से बात भी करती हैं, इसके बाद वह अंदर चली जाती है।

मीडिया ने उनसे पूछा कि आप इस रियलटी शो में किसे विजेता के रूप में देखना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि "सभी अच्छे हैं और सबने खूब मेहनत की है, लेकिन विनर के तौर पर अली गोनी (Aly Goni) को देखना चाहती हूं।" जैस्मिन के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

जैस्मिन भसीन के करियर की बात करें तो टीवी की दुनिया तक ही सीमित है, उन्होंने टीवी सीरियल 'टश्न-ए-इश्क' में एक्टिंग कर अपनी अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ 'दिल से दिल तक' में एक्टिंग की। जैस्मिन भसीन ने नागिन 4 में भी अहम किरदार के नजर आई थीं। 

Sunday, February 21, 2021

जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर आदि नामी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है सोनू सूद।

2020 में महामारी के शुरूआती महीनों के दौरान अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कार्यों ने जगह जगह फंसे हुए प्रवासी कामगारों के लिए एक प्रकार का मसीहा बना दिया। सिल्वर स्क्रीन पर बुरे आदमी के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले सोनू सूद को पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों के लिए एक नौकरी पोर्टल भी शुरू किया है। जिसने हरियाणा के एक गांव में छात्रों की सहायता के लिए प्रवासी रोज़गार (अब गुडवर्क) नामक नौकरियां पोर्टल शुरू किया है, और स्मार्टफोन वितरित किए। "अन्य हस्तियों की तुलना में,  सोनूू सूद को महामारी 'पीपुल्स हीरो' की महामारी के दौरान जमीन पर लोगों की मदद करते देखा गया था।

सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वे लगभग 1.2 करोड़ प्रति समर्थन शुल्क वसूलते हैं। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के इंस्टाग्राम फीड पर शीर्ष नौ पदों में से सात ब्रांड की ओर से फोटो या वीडियो हैं। इसकी तुलना में, अग्रणी अभिनेता रणवीर सिंह के लिए, शीर्ष नौ पदों में से केवल तीन ब्रांड से लिंक हैं।

एक सरलीकृत तुलना जैसा कि यह हो सकता है, यह एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में सूद की लोकप्रियता का एक वसीयतनामा है। महामारी के दौरान प्रवासियों और समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करने के उनके प्रयासों ने कई ब्रांडों को 2020 और 2021 में एक एंडोर्सर के रूप में देखते हुए, उन्हें ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड वूश, व्यक्तिगत कंप्यूटरों के निर्माता एसर और हाल ही में प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांडों ने अपने ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए पिछले एक साल में जो सद्भावना अर्जित की है, उसके लिए सूद का लाभ उठाया है। उनकी एंडोर्समेंट किटी काफी बड़ी हो गई है, जिसमें स्पाइस मनी, श्याम स्टील, लेन्सकार्ट, ओयो, आईएसएम एजुटेक, एमफीन और एमपीएल जैसे ब्रांड शामिल हैं।


Kareena Kapoor Khan फिर बनी मां, न्यूबॉर्न बेबी संग ये तस्वीर हुई वायरल।

नई दिल्ली: जिस घड़ी का सबको इंतजार था वो आ ही गई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरी बार किलकारी गूंज गई है। करीना कपूर ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया हैै। अब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बड़े भाई बन चुके हैं। लेकिन करीना के मां बनते ही ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड हो रहा है। लोग Kareena Kapoor के साथ एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें करीना के साथ एक न्यूबोर्न बेबी और सैफ नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पर कई लोगों ने इस तस्वीर को 'इट्स अ बॉय' लिखकर शेयर किया है। कुछ लोग इसे करीना की ताजा तस्वीर बता रहे हैं और यह तस्वीर अब काफी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर व पसंद किया जा रहा है। देखिए ये पोस्ट...

आपको बता दें कि यह तस्वीर करीना की ताजा तस्वीर नहीं बल्कि उस समय की है जब तैमूर अली खान पैदा हुए थे। यह तस्वीर उस दौरान भी काफी वायरल हुई थी। वहीं इसके साथ ही लोग तैमूर को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी तरह-तरह के MEME शेयर कर रहे हैं। जिसमें वह बड़ा भाई बनने की खुशी मनाते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी।
सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की जानकारी मिली है। सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (SaiF Ali Khan) को बधाईयां मिल रही हैं।
15 फरवरी बताई गई थी डिलीवरी डेट।
आपको बता दें कि पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) की डिलीवरी डेट 15 फरवरी बताई गई थी। हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई। सैफ और रणधीर के अलावा करीना (Kareena Kapoor) की ननद सबा (Saba Ali Khan) ने भी इसी बात की हिंट दिया था कि करीना (Kareena Kapoor) की डिलीवरी 15 के आसपास हो सकती है, लेकिन फिल अब देर ही सही खुशखबरी आ गई है। परिवार में हर शखस काफी खुश है।
प्रेगनेंसी के दौरान निपटाए सारे काम।
करीना (Kareena Kapoor Delivery) की डिलीवरी से पहले सैफ अली खान अपने काम खत्म करने में जुट गए थे ताकि वे अपने पैटर्निटी लीव को भरपूर एंजॉय कर सकें। करीना कपूर (Kareena Kapoor Pregnancy) ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने सारे काम निपटाए लिए, ताकि वह अपने मदरहुड को रिलैक्स होकर जी सकें।

मुंबई: विवेक ओबेरॉय को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा भारी, भरना पड़ा चालान।

मुंबई: ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने का वीडियो शेयर किए जाने के बाद फिल्म एक्टर विवेक ओबरॉय का चालान काट दिया है। बताा देंं, पुलिस ने 500 रुपये का चालान किया है। अभिनेता का चालान जारी करने वाले सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा कि ओबरॉय ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था जोकि कोविड-19 महामारी के दौरान अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने रविवार को ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसके बाद उनका चालान किया गया है।

आपको बता दें, वैलेंटाइन डे के मौके पर विवेक ओबरॉय ने अपनी नई गाड़ी की डिलीवरी ली थी। जिसको लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। बता दें, उनकी टीम इस मौके पर उनका वीडियो बना रहे थे। वहीं गाड़ी की डिलीवरी के बाद एक्टर अपनी पत्नी के साथ बाइक राइड पर निकल पड़े। 

बता दें, हाल ही में बॉलीवुड के विवेक ओबेरॉय ने जरूरतमंद बच्चों के लिए एक खास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद है जरूरतमंद होनहार छात्रों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना। इस स्कॉलरशिप अभियान के तहत विवेक ओबरॉय जरूरतमंद बच्चों के बीच में 16 करोड़ रुपये देंगे। जिससे गरीब किसानों के बेटों को भी बेहतर शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद करना है।

विवेक ओबरॉय ने कहा कि 'गांव से आने वाला बच्चा न सिर्फ अपने परिवार को लेकर चलता है, बल्कि वह अपने साथ पूरे गांव को लेकर चलता है। हमारे आस-पास बहुत सारे मेधावी और प्रतिभाशाली युवा छात्र हैं, लेकिन वे उच्च शिक्षा और कोचिंग की फीस नहीं दे पा रहे हैं या आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से अपने मन पंसद कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं।'

श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आपका सहयोग कितना अहम है, आप खुद ही पढ़ लीजिए।

श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आप अगर अभी दान नहीं देते हैं तो आप कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं।
सोचिए जरा ...

1. यह उस मंदिर के लिए किया गया दान है जिसके लिए 78 बार युद्ध हो चुके हैं। लाखों हिन्दुओं ने बलिदान दिया है।

2. 27 फरवरी के बाद अगर आप दो चार करोड़ भी दान करना चाहेंगे तो चाहकर भी दान नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह अंतिम तिथि है और संघ की यही कार्य प्रणाली और अनुशासन है।

3. इसकी 10 रुपए की रसीद को आप फ्रेम में मढ़वा कर अपने पूजा घर में रख सकते हैंं।

4. दो चार पीढ़ियों के बाद आपके घर के लोग गर्व से कहेंगे हमारे परदादा ने भी श्रीराम मंदिर के लिए दान दिया था.. इसकी रसीद हमारे घर में आज भी है

5. अगर आपके नाती पोते किसी के घर जाएंगे।उनके ड्राइंग रूम में इन पर्चियों की फोटो फ्रेम टंगी होगी तो आपकी आने वाली पीढ़ियाँ यह तो नहीं कहेंगी कि हमारे परदादा ने 492 वर्ष बाद बनने वाले मंदिर के लिए कुछ नहीं दिया था। उनको भी कुछ करना तो जरूर चाहिए था।

6. कल संसार भर से लोग उस अद्वितीय मंदिर को देखने आएंगेे। वहाँ दान पात्र में 10 रुपए भी डालेंगे, लेकिन मंदिर बनाने के लिए देना और मंदिर बनने के बाद दान देना।दोनो बातें अलग-अलग है।

7. जब आप अयोध्या जी जाएंगे तो आपको उस अद्वितीय मंदिर को देखकर अपने उस निर्णय पर कितना गर्व होगा जब आपने 10 रुपए की रसीद कटवाई थी।

8. संघ अगर चाहता तो दो चार दिनों में देश विदेश से हजारों करोड़ रुपए इस मंदिर के लिए जमा कर लेता। लेकिन ऐसा न करके इसने हर हिन्दू को एक अमूल्य अवसर दिया है कि वे भी अपना अंशदान कर सकेंं।

9. समर्पण निधि की पर्चियाँ आपके क्षेत्र में काटने अगर कोई नहीं पहुंचा तो कौन काट रहा है। ये रसीद बुक किसके पास हैंं। ये आपको स्वयं पता भी करना पड़े तो अवश्य कीजिए। ये संघ के स्वयंसेवकों विहिप के पदाधिकारियों के पास अवश्य मिलेंगी।

10. ये अमूल्य रसीदें हैं, इनको ढूंढिए नहीं तो इस ऐतिहासिक अवसर को गंवाने के बाद कल आपको कितना पछतावा होगा।

अपना कीमती सहयोग दे, और अपने पूर्वजों के ऊपर गर्व करे कि उनके बलिदान और समर्पण की देन हैं कि आप इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने है।

10 हजार में शुरू करें ये 5 बड़े बिजनेस, हर महीने होगी अच्‍छी कमाई।

Covid-19 Pandemic के कारण दुनिया में बहुत से लोगों का काम-धंधा छिन गया है। पूरे देश में कई तरह के धंधे चौपट हो गए। लेकिन आप चाहें तो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें सरकार आपकी मदद करेगी। आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat Mission) मिशन के तहत सरकार Loan मुहैया करा रही है। इसके जरिए मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। लेकिन पहले यह पता होना चाहिए कि कौन सा बिजनेस आप शुरू सकते हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे 5 ऑनलाइन काम की, जिसे घर से ही शुरू किया जा सकता है और वह भी कम लागत में।


1:‍- ब्लॉग से कमाई।
अगर आप में Writer बनने का गुण हैं तो आप ब्लॉगिंग डिजिटल युग में ब्लॉगिंग से भी पैसे कमा सकते हैं। लिखने की स्किल है तो उठाइए Laptop और शुरुआत करिए। अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं। इसके प्रमोशन।

2:-Youtube channel
Youtube चैनल से आज बड़े क्‍या बच्‍चे तक करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक बच्‍चा है- रेयान जिसकी कमाई (Ryan Kaji Income) सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। उसकी कमाई करोड़ों रुपयों में है. Forbes List में Youtube के जरिए इस बच्‍चे ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में 200 करोड़ की कमाई इस 9 साल के बच्चे रेयान ने की है। रेयान यू-ट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करता है और करोड़ों रुपये कमाता है। Youtube पर वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। बस आप क्रिएटिव होने चाहिए। भारत में हजारों ऐसे चैनल हैं, जो घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

3:-Online Classes
अगर आप अच्‍छे स्‍कॉलर हैं तो ऑनलाइन कोर्स (Start Your Online Classes) शुरू कर सकते हैं। बैंक, SSC से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी ऑनलाइन भी हो रही है। कई सारे प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो सिर्फ ऑनलाइन कोर्स से कई करोड़ का टर्नओवर बना रहे हैं। इसे शुरू करने में भी खास लागत नहीं आएगी।

4:-Ghost writing
अगर आप में लिखने या ट्रांसलेशन की क्षमता है तो आप घोस्ट राइटिंग (Ghost writing) कर सकते हैं। ये ऐसे राइटर हैं जिन्हें कुछ लिखने के लिए काम दिया जाता है, लेकिन उन्हें काम करने का नाम नहीं मिलता। यह फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writer) के जैसे ही है। इसमें भी अच्छे पैसे मिलते हैं।
5:-Advertisement बनाना
एडवरटाइज़िंग कैंपेन डेवलपर यह पूरी तरह से ऑनलाइन बिजनेस है। इसके लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी और फिर एक वेबसाइट बनाकर अपना काम शुरू किया जा सकता है। Google करने पर आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो इसे सिखाने का कोर्स कराती हैं। ये कोर्स 21 दिन से लेकर 3 महीने तक के होते हैं। इसके बाद आप Digital Promotion से जुड़ सकते हैं।
PM Swanidhi scheme से ले सकते हैं Loan
अगर आपको Loan चाहिए तो मोदी सरकार (Modi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) में प्रभावित vendors को राहत देने के लिए 1 जून से पीएम स्वनिधि योजना लागू की थी। इस योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ (पीएम स्वनिधि योजना-PM Swanidhi scheme) है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और दूसरा कारोबार करने वालों को 10,000 रुपये तक लोन मुहैया होता है। रेहड़ी-पटरी वाले लोन की रकम को वह 1 साल में मासिक किस्त के रूप में लौटा सकते हैं। यह अनसिक्‍योर्ड लोन है। सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले लोग इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। लोन की किस्तों को समय से चुकाने या समय से पहले चुकाने पर लाभार्थी को 7 फीसदी सालाना ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी। इस ब्याज सब्सिडी को उनके खाते में छमाही आधार पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा करा दिया जाएगा। इसके लिए Mudra Loan भी ले सकते हैं।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...