आपको बता दें, वैलेंटाइन डे के मौके पर विवेक ओबरॉय ने अपनी नई गाड़ी की डिलीवरी ली थी। जिसको लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। बता दें, उनकी टीम इस मौके पर उनका वीडियो बना रहे थे। वहीं गाड़ी की डिलीवरी के बाद एक्टर अपनी पत्नी के साथ बाइक राइड पर निकल पड़े।
बता दें, हाल ही में बॉलीवुड के विवेक ओबेरॉय ने जरूरतमंद बच्चों के लिए एक खास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद है जरूरतमंद होनहार छात्रों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना। इस स्कॉलरशिप अभियान के तहत विवेक ओबरॉय जरूरतमंद बच्चों के बीच में 16 करोड़ रुपये देंगे। जिससे गरीब किसानों के बेटों को भी बेहतर शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद करना है।
विवेक ओबरॉय ने कहा कि 'गांव से आने वाला बच्चा न सिर्फ अपने परिवार को लेकर चलता है, बल्कि वह अपने साथ पूरे गांव को लेकर चलता है। हमारे आस-पास बहुत सारे मेधावी और प्रतिभाशाली युवा छात्र हैं, लेकिन वे उच्च शिक्षा और कोचिंग की फीस नहीं दे पा रहे हैं या आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से अपने मन पंसद कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं।'
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.