भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है। हर दिन लाखों की संख्या पॉजिटिव केस बढ़ हैं। इसके अलावा देश में कोरोना के कारण हजारों की संख्या में मौत हो रही हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4.14 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 3,927 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया है। भारत में जितनी तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है वह एक दिन में किसी भी देश में आए मामलों में सबसे अधिक है।
पिछले 10 दिनों से रोजाना 3000 के आसपास कोरोना से मौतें हो रही हैं। इस दौरान 36,110 लोगों की मौतें हुई हैं। इसका मतलब यह हुआ कि देश में प्रति घंटे 150 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हो रही है। WHO के मुताबिक 10 दिनों में इससे पहले सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई थी। 10 दिनों की अवधि में अमेरिका में सबसे ज्यादा 34,798 मौतें रिकॉर्ड की गई थी जबकि ब्राजील इस मामले में दूसरे नंबर पर था। ब्राजील में 10 दिनों की अवधि मे अधिकतम मौतें 32,692 मौतें रिकॉर्ड की गई थी। 10 दिनों की अवधि में मैक्सिको में 13, 897 मौतें रिकॉर्ड की गई थी जबकि ब्रिटेन में यह आंकड़ा 13,266 था।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से संक्रमण का आंकड़ा चार लाख से ज्यादा पहुंच गया। गुरुवार को 4,14,554 मामले सामने आए जबकि बुधवार को 4, 12,784 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 13 राज्यों में कोरोना के कारण 100 से ज्यादा मौतें हईं। छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आबादी के हिसाब से 13 छोटे राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें उत्तराखंड में हुईं। गुरुवार को उत्तराखंड में 151 मौतें दर्ज की गई जो मौत के मामलों राज्यों में 10 वें स्थान पर था।