आपको बता दें कि इस्लाम के लिए फ़िल्मी दुनिया छोड़ चुकी पूर्व अभिनेत्री सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सना खान इस्लामी जलसों को संबोधित करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सना खान वहाँ मौजूद लोगों को बताती हैं कि किस तरह उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ा और उनके शौहर अनस पहले उन्हें क्या कहकर बुलाते थे।
वायरल वीडियो में सना ने कहा कि आप यकीन नहीं मानोगे कि अनस शुरुआत में मुझे बहन बुलाते थे। मैं जब भी यह सोचती हूँ, मुझे बहुत हँसी आती है। वह मुझे एक दावत में मिले थे। उनका काम था कि अगर कोई एक भी इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है, तो और बहनों का भी फायदा हो जाएगा। इस दौरान जब वो मुझे मिले तो जी बहन, जी बहन कह रहे थे और मैं भी उन्हें जी मौलाना, जी मौलाना कह रही थी. मुझे क्या पता था ये मेरे हमसफर बन जाएँगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक User ने लिखा है- सुनिए, पहले बहन बुलाया फिर शौहर बन गए। बहन बुलाते-बुलाते क्या प्यार हो सकता है? अगर बहन का दर्जा दिया तो फिर कोई किसी को शौहर की नज़र से कैसे देख सकता है? इनके रिश्ते से मुझे कोई शिकायत नहीं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद से है।