Popular Posts

Thursday, September 30, 2021

कैप्टन अमरिंदर स‍िंह को नही रोक पाई कांग्रेस मिले बीजेपी के चाणक्य अमित शाह से। जाने क्या हुआ बात।

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चले आ रहे लम्बे विवादों के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे की बैठक की, जिससे उनके पाला बदलने की अटकलों को हवा मिली। बाद में, उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट में बाताय कि शाह से किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई और उनसे कानूनों को निरस्त करने व एमएसपी की गारंटी के साथ-साथ पंजाब को समर्थन देने के साथ संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया।

बैठक के बाद कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि अमरिंदर सिंह शाह के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए निकले थे। लेकिन इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं थी। याद दिला दें कि अमरिंदर सिंह ने इस महीने की शुरुआत में विधायकों के एक वर्ग द्वारा एक साल के विद्रोह के बाद राज्य के शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके विरोधियों में क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मुख्य रूप से शामिल थे।

राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े जन नेता के रूप में देखे जाने वाले अमरिंदर सिंह ने बेहद परेशान होकर कहा कि सिद्धू के साथ लड़ाई में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें तीन बार “अपमानित” किया गया। आगे क्या होता हैं देखना होगा।

आइए जानते है कौन है दुनिया का सबसे बड़ा दाढ़ी रखने वाली महिला।

खूबसूरती की बात करे तो आप सभी के नजरो के सामने अलग अलग अभिनेत्रियां का नाम आएगा जैसे एश्वर्य रॉय, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत आदि के चेहरे ही आयेंगे। यदि किसी लड़की का रंग सांवला हो या किसी के चेहरे पर थोड़े बाल हो तो कुछ लोग उन्हें सुंदर नही मानते। कुछ लोगो ने खूबसूरती की अपनी ही परिभाषा बनाई हुयी है। लेकिन आज के इस आधुनिक समाज में खूबसूरती की परिभाषा एक ऐसी लड़की के बारे में बता के करने वाले है जिसके चेहरे पर पुरुषो की तरह ही दाढ़ी आती है। रिसर्च में पाया गया है की चौदह महिलाओ में से एक महिला ऐसी होती है जिसका शरीर पुरुष की तरह होता है। ब्रिटेन में रहने वाली इस महिला का नाम हरिनाम कौर है। जिसके चेहरे पर दाढ़ी होने पर भी वे बेहद खुबसूरत दिखती है।

दाढ़ी के कारण इनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ हो चुका हैं। सोशल मीडिया पर इनके पोस्ट हमेशा वायरल होते रहते हैं। देखा जाए तो हरिनाम एक सफ़ल सोशल मीडिया स्टार और मॉडल हैं। इसके अलावा वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनकी तस्वीरें कई जगह छपती हैं। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं।

आज भले ही हरिनाम कौर सफ़ल महिला हैं, मगर एक समय दाढ़ी के कारण ये काफ़ी परेशान रहती थीं। लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखा करते थे। दाढ़ी के कारण ये सार्वजनिक जगह पर जाने से कतराती थी। आज अपनी कमज़ोरी को ही इन्होंने ताक़त बना लिया है। हरिनाम कौर जब बारह वर्ष की थीं तभी उन्हें पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नाम की एक बीमारी थी।

इसके कारण शरीर के बाल अन्य लड़कियों के मुकाबले ज़्यादा बढ़ने लगे। चेहरे पर दाढ़ी होने कारण इन्हें बहुत कुछ सहन करना पड़ा। क्लास में लड़कियां इनका मज़ाक उड़ाती थी। स्कूल में इन्हें बहुत परेशान किया गया। स्कूल के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदार, सभी हरिनाम का मज़ाक उड़ाते थे।

साड़ी को Smart Dress नहीं मानने वाले रेस्टोरेंट ‘Aquila’ पर लगा ताला, हुई कानूनी कार्रवाई।

नई दुनिया: साड़ी को स्मार्ट ड्रेस नहीं मानने वाले दक्षिण दिल्ली के रेस्टोरेंट ‘अकीला’ (Restaurant Aquila) पर अब ताला लग गया है। रेस्टोरेंट बिना मान्‍य लाइसेंस के चल रहा था। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था, इसके बाद यह कार्रवाई की गई। बता दें कि ‘अकीला’ के स्टाफ ने पिछले हफ्ते साड़ी पहनकर आई एक महिला को एंट्री देने से इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस में नहीं आती।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के महापौर मुकेश सूर्यन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘अकीला’ रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘अकीला’ नाम का यह रेस्तरां बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था। उसे हमने बंद किए जाने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद अब वह बंद हो गया है। यह रेस्टोरेंट मंजूरी लिए बिना चल रहा था। लिहाजा, हम दिल्ली नगर निगम (DMC) अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने के प्रावधान सहित अन्य कार्रवाई की संभावना को भी तलाश रहे हैं।

जमीन पर अवैध कब्जे का भी लगा आरोप।
SDMC के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि एंड्रूज गंज के अंसल प्लाजा में स्थित अकीला रेस्टोरेंट को बंद करने का नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि क्षेत्र के लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 21 सितंबर को जांच में पाया कि प्रतिष्ठान बिना स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के अस्वच्छ स्थिति में चल रहा था। इतना ही नहीं, रेस्टोरेंट ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा भी किया है।

Notice में कही थी ये बात।
एसडीएमसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, 'लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 24 सितंबर को फिर से स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि उसी स्थिति में व्यवसाय चल रहा था. आपको यह नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर व्यवसाय बंद करने का निर्देश दिया जाता है और ऐसा नहीं करने पर बिना कोई नोटिस जारी किए सीलिंग सहित उचित कार्रवाई की जा सकती है’. इसके जवाब में अकीला के मालिक ने बताया कि उक्त व्यवसाय तत्काल बंद कर दिया गया है और उसे एसडीएमसी ट्रेड लाइसेंस के बिना नहीं चलाया जाएगा।

क्या है पूरा विवाद?
पिछले सप्ताह एक फेसबुक पोस्ट में एक महिला ने दावा किया था कि उसे ‘अकीला’ रेस्टोरेंट में केवल इसलिए एंट्री नहीं दी गई, क्‍योंकि वह साड़ी पहने हुई थी। महिला ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक का वीडियो भी पोस्ट किया था। वीडियो में एक कर्मचारी को यह कहते दिखाया गया था कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस नहीं है। वहीं, रेस्टोरेंट का कहना था कि महिला ने उसके स्टाफ के साथ झगड़ा किया। उन्हें इंतजार करने को कहा गया था, क्योंकि उनके नाम पर रिजर्वेशन नहीं था। रेस्टोरेंट ने अपने बयान में कहा था कि मैनेजर ने ऐसा इसलिए कहा ताकि महिला वहां से जा सके और स्थिति को संभाला जा सके।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्य्क्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी होंगे शिष्य बलबीर गिरि।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्य्क्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी की हाल ही में संदिग्द परिस्थिति में मौत हो गई थी। महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद उनके उत्तरधिकारी पर फैसला हो गया है। महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी बनाया जाएगा।  

यह फैसला अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने वसीयत के आधार पर लिया है। अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने फैसला लेते हुए महंत बलवीर गिरि को श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर बैठाया जाएगा। 5 अक्टूबर को होने वाले नरेंद्र गिरी के षोडशी संस्कार के मौके पर बाघंबरी मठ की कमान बलवीर गिरि को सौंपी जाएगी। वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है।

महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्द परिस्थिति में मौत हो गई थी। मौत के बाद महंत जी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि बाद में इस सुसाइड नोट की विश्वसनीयता पर सवाल उठे। मठ पंच परमेश्वरों ने सुसाइड नोट को फर्जी बताया और बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाने से इनकार कर दिया था। हालांकि नरेन्द्र गिरि की अब वसीयत सामने आई है।

इसमें जून 2020 में बलवीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। हैरानी की बात ये है कि वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है। 2004 में महंत नरेंद्र गिरि भी वसीयत के आधार पर ही मठाधीश बने थे। दरअसल, महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध मौत के बाद उनका सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित किया था।लेकिन मठ पंच परमेश्वरों ने सुसाइड नोट को फर्जी बताते हुए बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाने से इनकार कर दिया था।

एक मीडिया पोर्टल ने नरेंद्र गिरि की रजिस्टर्ड वसीयत का खुलासा किया था, जिसमे उन्होंने जून 2020 में बलवीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। बता दें वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है। 2004 में महंत नरेंद्र गिरि भी ऐसे ही मठाधीश बनें थे। 

महंत नरेंद्र गिरि ने तीन वसीयत बनाई थी. पहले वसीयत में उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया था। इसके बाद 2011 में एक दूसरी वसीयत बनवाई,जिसमें आनंद गिरि को उत्तराधिकारी बनाया। लेकिन आनंद गिरि से विवाद के बाद उन्होंने अपनी पहले की दोनों वसीयतों को रद्द करते हुए तीसरी वसीयत बनाई जिसमें एक बार फिर उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया।

Tuesday, September 28, 2021

पाकिस्तान: बलूच रिपब्लिकन आर्मी ने बम से हमला कर उड़ाई मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति, जारी किया बयान।

Pakistan: बलूच रिपब्लिकन आर्मी (Baloch Republican Army) ने रविवार को पाकिस्तान के ग्वादर में बम हमले में मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की एक प्रतिमा को नष्ट कर दिया। आर्मी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि ‘उसके कुछ कार्यकर्ताओं ने ग्वादर के मरीन ड्राइव पर जिन्ना की मूर्ति को विस्फोटकों से उड़ा दिया’। इसके अलावा, बलूच कार्यकर्ताओं ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए, मोहम्मद अली जिन्ना को 'हीरो' के रूप में दिखाने के लिए पाकिस्तान पर निशाना भी साधा है।

ग्वादर के उपायुक्त मेजर (रि) अब्दुल कबीर ने बताया कि जिन्ना की मूर्ति को उड़ाने वाले बलूच कार्यकर्ता क्षेत्र में घुसने के लिए ‘पर्यटक’ बनकर आए थे। हमला रविवार सुबह करीब 9.20 बजे हुआ था। कबीर ने बताया कि अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि जिन्ना की प्रतिमा जून 2021 में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के घर और उप महानिरीक्षक के ऑफिस के पास एक हाई-सिक्योरिटी वाली जगह पर स्थापित की गई थी।

जिन्ना ब्रिटिश साम्राज्यवाद के एजेंट थे।
घटना के बाद कई पाकिस्तानियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और बलूचिस्तान रिपब्लिकन आर्मी को जमकर लताड़ा है। इसे बलूच कार्यकर्ताओं का प्रतिशोध माना जा रहा है जिन्होंने बार-बार बलूचिस्तान में ‘पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन और अत्याचारों का आरोप’ लगाया है। इस बीच, बलूचिस्तान रिपब्लिकन आर्मी के बयान में ‘बलूच जमीन पर कब्जा करने और अतिक्रमण’ करने के लिए मोहम्मद अली जिन्ना की आलोचना की गई है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि जिन्ना 'चालाक राजनीति' में शामिल ब्रिटिश साम्राज्यवाद के एजेंट थे। बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान पर आक्रमण किया है।

बयान में कहा गया है, "जिस तरह से मोहम्मद अली जिन्ना ने 27 मार्च 1948 को पाकिस्तानी सेना पर कब्जा करके धोखे से बलूच भूमि पर कब्जा किया और उसका अतिक्रमण किया, इसलिए बलूच देश जिन्ना के जीवन को उनकी चालाक राजनीति के कारण घृणा और तिरस्कार की नजर से देखता है।"

कन्हैया कुमार CPI के राज्य कार्यालय "अजय भवन" से खुलवा ले गये AC।

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मंगलवार को जिग्नेश मेवाणी के साथ कांग्रेस का हाथ थामने की चर्चाएं हैं। इस बीच खबर है कि उन्होंने पटना के सीपीआई के राज्य कार्यालय अजय भवन के एक कमरे में खुद का लगवाया एसी भी दो महीने पहले खुलवा ले गये। सूत्रों के मुताबिक उनकी सीपीआई छोड़ने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। अब कमरे से एसी निकाल ले जाने की बात से यह और स्पष्ट होता दिख रहा है। सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने लाइव एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कार्यालय से कन्हैया के एसी ले जाने की बात मानी लेकिन साथ ही जोड़ा कि उनका ही लगाया था, वो लो गए।
रामनरेश पांडेय ने कहा कि कन्हैया कुमार ने अपने और अपने लोगों के लिए प्रदेश कार्यालय में अपने कमरे में एक एयर कंडीशनर (AC) लगवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एसी ले जाने के लिए इजाजात भी मांगी। हमने उनके कहा कि यह आपकी ही संपत्ति है। आप इसे ले जा सकते हैं। कन्हैया कुमार ने अपनी पार्टी के प्रमुख से कहा कि उन्होंने कहीं और कमरा ले लिया है, जहां वे इस एसी को लगाएंगे।

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की भले ही अटकलें लग रही हों। कार्यक्रम भी लगभग तय हो चुके हों, लेकिन सीपीआई को इसकी कोई खबर नहीं है। बीते मंगलवार को कन्हैया कुमार का दिल्ली में पार्टी के नेता इंतजार करते रह गए कि वे आएंगे और बयान जारी करेंगे, जिसका आदेश सीपीआई के बड़े नेताओं ने ही दिया था। हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी। कन्हैया वहां नहीं पहुंचे।

बेगूसराय से 2019 में 4 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे कन्हैया कुमार।
कन्हैया कुमार का ताल्लुक बिहार के बेगूसराय जिले से है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनावी किस्मत भी आजमाई थी। हालांकि उन्हें भाजपा नेता गिरिराज सिंह के मुकाबले 4 लाख के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। बेगूसराय में भूमिहार मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा मानी जाती है और कन्हैया कुमार भी भूमिहार जाति से ही ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में वह खुद को साबित करने में विफल रहे।

इसके बावजूद पार्टी मानती है कि बिहार में नए चेहरे की जरूरत है। छात्र नेता के तौर पर उन्हें संगठन का अनुभव है। बिहार कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह कहते हैं कि कन्हैया के आने से पार्टी को फायदा होगा क्योंकि कन्हैया वही मुद्दे और लड़ाई लड़ रहे हैं जिन्हें कांग्रेस उठाती रही है।

"सीता" के लिए 12 करोड़ मांगने पर करीना की हुई छुट्टी 32 करोड़ लेकर कंगना बनी सबसे महंगी नायिका।

बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही है। वो चाहे एक्टर्स की रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ। हालाकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। आपको बता दें कि इन कलाकारों ने ऐसी कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी है, जो कि हम लोग देखने के पश्चात इनके अभिनय को भूल ही नही पाते है। हालांकि फिल्मों के पात्रों में अक्सर कुछ न कुछ परिवर्तन देखने को मिलते रहे है। आज हम एक ऐसे ही परिवर्तन के संबंध में बात करने जा रहे है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर के स्थान पर “सीता” माता के रोल के लिये कंगना रनौत को रखा गया। ये खबर इन दिनों काफी सुर्खियों में है।

आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स ने पहले करीना कपूर को सीता का रोल ऑफ़र किया था, जिसके लिए करीना ने अपनी फीस बढ़ाकर 12 करोड़ रूपये मांगे थे। इसके बाद लोगों ने सोशल मिडिया पर करीना को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे सीता का रोल ये नही कर सकती, उसके लिए कोई दूसरी एक्ट्रेस लें, वहीँ जयादातर लोगों ने कंगना का नाम सजेस्ट किया था, करीना की बढ़ी हुई मांग और फैन्स के कमेन्ट देखकर मेकर्स ने करीना की जगह कंगना को सीता का रोल ऑफ़र किया। कंगना को फिल्म मिलने के बाद उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे है, वहीँ खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि सीता के रोल के लिए कंगना को 32 करोड़ रूपये दिए जा रहे है, यदि ये बात सच साबित हुई तो कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएगी।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके KRK ने ट्विट के जरिये इस बात का दावा किया है कि कंगना को 32 करोड़ की रकम दी जा रही है, इस खबर को पढने के बाद हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इससे पहले करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की मांग की थी। जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, जबकि करीना ने कहा था उन्होंने कुछ गलत नही किया ये उनका हक है, एक्ट्रेस को भी एक्टर के बराबर की रकम मिलनी चाहिए, करीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गयी है जिन्होंने हीरो और हिरोइन को एक बराबर पैसे देने की बात उठाई है, वही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशीर का कहना है कि वे सीता फिल्म में करीना को नही देखना चाहते थे उनकी पहली पसंद कंगना रनौत ही थी, उन्होंने बताया कि हमने किसी एक्ट्रेस को पहले सम्पर्क नही किया था क्योंकि हम चाहते थे कि इस किरदार को कंगना करे, कंगना ने अपनी अलग अलग इमेज बनाई है और सीता का किरदार उनसे अच्छा दूसरा कोई नही कर सकता है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके KRK ने ट्विट के जरिये इस बात का दावा किया है कि कंगना को 32 करोड़ की रकम दी जा रही है, इस खबर को पढने के बाद हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इससे पहले करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की मांग की थी। जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, जबकि करीना ने कहा था उन्होंने कुछ गलत नही किया ये उनका हक है, एक्ट्रेस को भी एक्टर के बराबर की रकम मिलनी चाहिए।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...