भूषण कुमार (जन्म: 27 नवम्बर 1977) एक हिंदी फिल्म निर्माता व निर्देशक है। वे गुलशन कुमार के पुत्र है। सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Super Cassettes Industries Private Limited ) भारत की एक संगीत कम्पनी है। इसका संगीत बिल्ला टी-सीरीज़ (T-Series) है। यह फ़िल्म निर्माता एवं वितरक कम्पनी भी है। यह मुख्य रूप से बॉलीवुड संगीत और भारतीय पॉप संगीत के लिए जानी जाती है।
2014 तक, टी-सीरीज़ भारत की सबसे बड़ी संगीत कंपनी है, इसकी भारतीय संगीत व्यापार में 35% हिस्सेदारी है, इसके बाद सोनी म्यूजिक इंडिया और ज़ी म्यूजिक है। टी सीरीज़ यूट्यूब पर 130 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर और 96 बिलियन व्यूज़ के साथ, जनवरी 2020 तक सबसे अधिक देखे जाने वाले और सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए चैनल का मालिक है और इसका संचालन करता है। एक संगीत कम्पनी होने के अलावा टी-सीरीज़ को कुछ सफलता एक फ़िल्म निर्माता कम्पनी के तौर पर भी मिली है। मार्च 2020 में टी सीरीज पर 100 बिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं। यह दुनिया का एकमात्र चैनल बन गया है जो सबसे अधिक बार देखा गया।
इसकी स्थापना गुलशन कुमार ने की थी। वर्तमान में भूषण कुमार इसका संचालन कर रहे हैं। फ़िल्म निर्माण का कार्य वर्ष 2001 में फ़िल्म तुम बिन से आरम्भ किया। इसके द्वारा जारी किया गया प्रथम गीत 1984 में लालू राम था जिसका संगीत रवीन्द्र जैन ने दिया था।
बाद में इसने 2009 तक टी-सीरीज़ ब्राण्ड के अधीन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स गूड्स और ऑडियो-वीडियो सिस्टम का निर्माण भी किया। इसके बाद में इसने मोबाइल फोन हैण्डसेट भी बाजार में उतारे।
All image (Bhushan Kumar Instagram Account)
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.