Popular Posts

Saturday, July 11, 2020

आइए जानें, नवाबों का शहर लखनऊ में क्या है खास।

पहले लखनऊ को ‘नवाबों के शहर’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस शहर का इतिहास इस शहर को सबसे अलग बनाता है। यहां का रहन सहन, खाना-पानी, तौर तरीके, भाषा, इमारतें-पार्क, पहनावा आदि। सब कुछ में राजसी जीवन की झलक दिखाई देती है। यहां की बोली की मिठास, मिठाई से ज्यादा मीठी हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश का जिला और उत्तर प्रदेश की राजधानी ‘लखनऊ’ इस शहर को खास बनाता है। अगर आप भी लखनऊ घूमने की चाहत रखते है, तो इस शहर की नवाबी झलक को इन इमारतों में देख सकते हैं।

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में भूलभुलैया नाम से भी मशहूर बड़े इमामबाड़े का निर्माण नवाब आसिफ उद्दौला ने करवाया था। लखनऊ के इस प्रसिद्ध इमामबाड़े का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। ये इमामबाड़ा एक नवाब के परोपकारी कदम का प्रतीक है जो अपनी प्रजा के हित को ध्‍यान में रख कर उठाया गया था। साल 1784 में नवाब ने अकाल राहत परियोजना के अन्तर्गत इसे बनवाया बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है। मस्जिद परिसर के आंगन में दो ऊंची मीनारें हैं।इमामबाड़े की इमारत एक विशाल गुम्बदनुमा हॉल की तरह है, जो 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है। एक अनुमान के अनुसार इसे बनाने में उस दौर में पांच से दस लाख रुपए का खर्च हुआ था। कहा तो ये भी जाता है कि इस इमारत के पूरा होने के बाद भी नवाब इसकी साज सज्जा पर चार से पांच लाख रुपए सालाना खर्च करते थे। इमामबाड़े के परिसर में एक अस़फी मस्जिद भी है, जहां मुस्लिम समाज के लोग ही जा सकते हैं। मस्जिद के आंगन में दो ऊंची मीनारें हैं।


इमामबाड़े से जुड़ी कहानियां इस इमामबाड़े से कई कहानिया भी जुड़ी हुई हैं। कहते हैं कि इस इमामबाड़े के अंदर अंडरग्राउंड कई रास्‍ते हैं। इनमें से एक गोमती नदी के तट पर खुलता है तो एक फैजाबाद तक जाता है। वहीं कुछ रास्‍ते इलाहाबाद और दिल्‍ली तक भी पहुंचते थे। ये भी कहा गया कि ये रास्‍ते वाकई अब भी मौजूद है पर दुर्घटनाओं के डर से उन्‍हें सील कर दिया गया है ताकि कोई उनके भीतर ना जा सके।


मोती महल लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पर बना मोती महल। इसकी तीन इमारतें इस महल को खास बनाती हैं। इसे सआदत अली खां ने बनवाया था। मुबारक मंजिल और शाह मंजिल अन्य दो इमारतें हैं। बालकनी से जानवरों की लड़ाई और उड़ते पक्षियों को देखने हेतु नवाबों के लिए इन इमारतों को बनवाया गया था। राणा प्रताप मार्ग पर स्थित मोती महल में मुहब्बत और जंग की कहानी है। इसे यूं ही मोती महल नहीं कहते हैं। दरअसल 18वीं सदी में नवाब सआदत अली खां ने गोमती नदी के दायें किनारे पर एक आलीशान महल बनवाया था। इसके गुंबद की सूरत और चमक मोती जैसी थी इसलिए यह मोती महल कहलाया। इससे जुड़ी एक और कहानी भी है। जिसके अनुसार उनकी पत्नी मोती बेगम इसमें रहती थीं। पहले बेगम का नाम टाट महल था जिसे नवाब ने बदल दिया था। आसफुद्दौला के बनवाए शीशमहल की स्पर्धा में मोती महल की नींव पड़ी थी। नवाब की कई शादियां बनारस में हो चुकी थीं। उन सब में सआदत अली खां को टाट महल बेहद अजीज थीं। सआदत अली खां ने मोती महल इन्हीं के लिए बनवाया था। मोतीमहल में रहने से पहले टाट महल दौलत सराय में रहती थीं। उन्हें मोती के जेवरों के प्रति विशेष आकर्षण था। इस कारण बेगम के लिए नवाब ने मोतीमहल के गुंबद पर सीप की चमक से मोती की आब पैदा कर दी थी। 1866 में मिस्टर ब्रूस इंजीनियर के नक्शे पर मोती महल बनवाया गया था, जो अब तोड़ा जा चुका है। इस पुल के किनारे के सब घाट मोती महल घाट नाम से मशहूर हैं। इन घाटों के पूरब में एक महल की मरम्मत करवा कर जैकसन साहब बैरिस्टर रहा करते थे। अब उस महल को राजा ओयल ने ले लिया है। इसके सामने की ग्राउंड, मोती महल ग्राउंड कहलाती थी जहां अब स्टेडियम बन चुका है।

मौजूदा समय में स्थिति अब मोती महल में मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी, भारत सेवा संस्थान, शिक्षा समिति और उप्र बाल कल्याण परिषद आदि के कार्यालय खुल गए हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्त की समाधि भी इसी क्षेत्र में बनी है।

हजरतगंज मार्केट हजरतगंज मार्केट, लखनऊ का केंद्र है, जो शहर के परिवर्तन चौक क्षेत्र में स्थित है और लखनऊ का सबसे प्रमुख शॉपिंग कॉम्लेक्स है। इसे 1810 में अमजद अली शाह ने बनवाया था यह मार्केट पहले क्वींरस मार्ग पर स्थित था जहां अंग्रेज अपनी गाडि़यां और बग्घी चलाने जाया करते थे।लखनऊ का सबसे प्रमुख चौराहा हजरतगंज चौराहा अब अटल चौराहे के नाम से जाना जनेलगा हैं। आठ सितंबर को नगर निगम की बैठक में इस प्रस्ताव पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने मुहर लगा दी है। 

अंबेडकर पार्क उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर मायावती ने लखनऊ के पॉश इलाके में अंबेडकर पार्क बनवाया था। अम्बेडकर उद्यान लखनऊ में स्थित एक दर्शनीय उद्यान वाला स्मारक है।

 यह भीमराव अम्बेडकर की याद में समर्पित है। अंबेडकर पार्क एक सार्वजनिक पार्क है और गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, में स्मारक है। यह अधिक औपचारिक रूप से डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन प्रांत स्थल के नाम से जाना जाता है और इसे "अम्बेडकर पार्क" के रूप में भी जाना जाता है।

 पार्क ज्योतिराव फुले, नारायण गुरू, बिरसा मुंडा, शाहूजी महाराज, भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम के जीवन और यादों का सम्मान करते हैं और जिन्होंने मानवता, समानता और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। यह स्मारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायावती ने अपने प्रशासन के दौरान बनाया था। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में।स्मारक की आधार शिला पहली बार 1995 में रखी गई थी। इससे पहले पार्क का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर उद्यान था। सन् 2007 में पार्क के आगे नवीकरण और विकास किया। इसे शुरू में 14 मार्च 2008 को मुख्यमंत्री मायावती ने जनता के लिए खोल दिया था। पूरे स्मारक राजस्थान से लाए गए। यह पार्क लाल बलुआ पत्थर का उपयोग करके बनाया गया है।

राम मनोहर लोहिया पार्क  उत्तर प्रदेश के लखनऊ ज्वालानगर पूर्व में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क का निर्माण मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये खर्च कर सपा ने राजधानी में बने डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क को प्रदेश का सबसे खूबसूरत उद्यान बनााया राजधानी में गोमती नगर क्षेत्र में बने लोहिया पार्क का निर्माण कार्य बहुुत ही कुशलता पूर्वक किया गया है। इसे देखने के लिए पूरे देश प्रदेेश से लोग आते हैं। इसमें लगे हरे पेड़ पौधे लखनऊ की सुंदरता मेंंं चार चांद लगाते हैं।


जनेश्वर मिश्र पार्क
लखनऊ और एशिया का सबसे बड़ा पार्क यानि जनेश्वर पार्क हैं। लखनऊ में वर्ष 2014 में जनेश्वर मिश्र पार्क का अनावरण हुआ। इस पार्क में पेड़-पौधे,जोगिंग ट्रक, गोल्फ कोर्स, ओपन जिम साथ ही बच्चों के लिए शानदार झूले मौजूद हैं। इस पार्क में सब कुछ इतना भव्य है कि, आप एक बार आने के बाद इस पार्क में बार बार आना पसंद करेंगे।

यह पार्क लखनऊ शहर के गोमतीनगर एक्सटेंशन में लगभग 376 एकड़ में स्थित है...इस पार्क में आप गंडोला नाव का भी मजा ले सकते हैं। पर्यटक इस पार्क में इस पार्क में मिग 21 को देख सकते हैं साथ ही 40 एकड़ की झील में गंडोला नाव का मजा भी ले सकते हैं।यह बोट इटली की अहम विरासत में से एक मानी जाती है जिस जेनेश्वर मिश्रा पार्क में स्थापित किया गया है।
इतना ही नहीं पर्यटक इस झूले में पार्टी भी मना सकते हैं और साथ ही कैंडल लाईट डिनर का आनन्द भी लिया जा सकेगा। ये अपना पूरा एक चक्कर करीब 50 मिनट में पूरा करे सकता है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...