Popular Posts

Friday, July 10, 2020

कॉमेडियन जगदीप सूरमा भोपाली की अब तक की सफर!

जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। बॉलीवुड में इन्हें शोले फ़िल्म में प्रसिद्ध हुए किरदार की वजह से सूरमा भोपाली भी कहा जाता है।1975 में आयी फ़िल्म शोले में इन्हें सुरमा भोपाली का किरदार मिला था। जिसने इन्हें खूब प्रसिद्धि दिलाई।


बॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का बुधवार, 8 जुलाई को निधन हो गया। बढ़ती उम्र की दिक्कतों के चलते जगदीप ने अपने मुंबई वाले घर में अंतिम सांस ली. वे 81 साल के थे। 


मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और उनके करीबी जगदीप के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जगदीप का अंतिम संस्कार मुंबई में परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में किया गया। इन्होंने अपने अभिनय से लाखो दिलों पे राज किया। 


इन्होंने 1953 से लेकर 2004 तक 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया ओर लोगों के दिलो पे राज किया। 1953 में फिल्म आई पापी ओर दो बीघा जमीन से लेकर 2004 में फिल्म किस किस कि किस्मत तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इन सब फिल्मों में से एक फिल्म शोले जिसमें उनका किरदार सूरमा भोपाली का सबसे खास रहा। जो कि लोग आज भी सूरमा भोपाली के नाम से जानते है।


No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...