Popular Posts

Wednesday, August 5, 2020

जानिए राम मंदिर का डिजाइन किसने और कब बनाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की नींव रखी। भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में हुनमान जी की पूजा और आरती की। उसके बाद तय मुहूर्त पर पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधार शिला रखी। जिसके बाद अब मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर का भव्य निर्माण कौन कर रहा है। ये वहीं आर्किटेक्ट हैं जिन्होंने 31 साल पहले 
इसकी नींव रखी थी।
दरअसल गुजरात के चंद्रकांत भाई सोमपुरा ने आज से 31 साल पहले राम मंदिर का डिजाइन तैयार किया था। गुजरात के आर्किटेक्ट चंद्रकांत भाई सोमपुरा ने बताया है कि अशोक सिंघल उन्हें अयोध्या लेकर गए थे और अशोक सिंघल ने उनसे मंदिर बनाने के लिए डिजाइन तैयार करने के लिए कहा था।
वीएचपी ने 31 साल पहले गुजरात के आर्किटेक्ट चंद्रकांत भाई सोमपुरा से राम मंदिर का मॉडल बनवाया था। चंद्रकांत भाई सोमपुरा ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया है कि उन्होंने जो डिजाइन बनाई है, वैसा मंदिर निर्माण होने में तकरीबन तीन साल का समय लग सकता है।
उन्होंने बताया है कि मंदिर नागर शैली का है। इसकी लंबाई 270 फीट है, मंदिर 145 फीट चौड़ा है और 145 फीट ऊंचा है। गर्भगृह, चौकी, सीता मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, भरत मंदिर और गणेश मंदिर है। चार द्वार हैं। कथाकुंज, स्टाफ का रूम आदि भी बनाया गया है।
सोमपुरा का कहना है कि 31 साल पहले उन्होंने अपने पैर से जमीन मापी थी और उसी के आधार पर मंदिर का डिजाइन तैयार किया था। उनका कहना है कि मंदिर बनने में तीन साल लगेगा। यह मंदिर बाकी मंदिरों से अलग होगा। अष्टकोणीय मंदिर होगा।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...