Popular Posts

Tuesday, October 27, 2020

क्या आप जानते है, बॉलीवुड के इस 10 अंधविश्वासी कलाकार के बारे में।

आमिर खान अपनी फिल्म दिसंबर में रिलीज़ करते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी अंधविश्वास जैसी चीज़ों में विश्वास रखने से अछूते नहीं हैं। आमिर खान अपने हर फिल्म को साल के दिसंबर महीने को अपने लिए बहुत लकी मानते हैं। इसीलिए वो अपनी फिल्मों को दिसंबर में ही रिलीज़ करते हैं।

‘क’ से शुरू होती हैं करण जौहर की कई फिल्में।
करण जौहर की यह धारणा थी कि उनकी फिल्में तभी सफल होंगी जब वो ‘क’ अक्षर से हो। यही वजह है कि उनकी कई फिल्में ‘क’ से ही शुरू होती हैं। हालांकि करण का कहना है कि वो बचपन के अंधविश्वास थे और अब उन्होंने इन पर विश्वास करना छोड़ दिया है।

कोई भी काम शुरू करने से पहले ज्योतिष की राय लेती हैं, एकता कपूर।
छोटे पर्दे की क्वीन कहीं जाने वाली एकता कपूर अंधविश्वास में सबसे ज्यादा विश्वास करती हैं। बता दें कि एकता अपने हर काम को शुरू करने से पहले ज्योतिष की राय लेती हैं। एकता कपूर इतनी ज़्यादा अंधविश्वासी हैं कि शूटिंग की तारीख से लेकर शूटिंग की जगह तक के लिए वो ज्योतिष की सलाह लेती हैं। साथ ही एकता कपूर ढेर सारे रत्न, तावीज, धागे आदि भी पहनती हैं।

शाहरुख खान ने अपनी सभी गाड़ियों का नंबर 555 रखा है।
वैसे तो शाहरुख खान अक्सर कहते हैं कि वो अंधविश्वास पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन वो अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी पर इस कदर भरोसा करते हैं कि उन्होंने अपनी सभी गाड़ियों का नंबर 555 रखा है। इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से परेशान होकर उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर अपनी टीम की जर्सी का रंग भी बैंगनी करवा दिया था।

अजमेर शरीफ दरगाह जाकर दुआ मांगती हैं कैटरीना कैफ।
खबरों के अनुसार, फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ के प्रमोशन के दौरान कैटरीना अजमेर शरीफ की दरगाह गई थीं और उनकी फिल्म ने अच्छा बिज़नेस किया था। तब से लेकर अब तक कैटरीना अपनी हर फिल्म रिलीज़ होने से पहले अजमेर शरीफ दरगाह जाकर दुआ मांगती हैं।

हमेशा फिरोज़ा ब्रेसलेट पहनते हैं, सलमान खान।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान असल ज़िंदगी में बहुत अंधविश्वासी हैं। आपने भी सलमान खान की कलाई पर फिरोज़ा ब्रेसलेट देखा होगा। सलमान खान को ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने दिया है और सलमान इसे अपनी सलामती के लिए पहनते हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं दीपिका पादुकोण।
दीपिका पादुकोण भी अपनी फिल्मों की कामयाबी के लिए मंदिर जाती हैं। हालांकि मंदिर में भगवान के सामने नतमस्तक होना कोई अंधविश्वास नहीं है, लेकिन दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों की रिलीज़ से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने ज़रूर जाती हैं, ताकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएं।

क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखते बिग बी अमिताभ बच्चन।
अमिताभ बच्चन का सुपरस्टीशन सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बिग बी को क्रिकेट बहुत पसंद है, लेकिन वो कभी भी भारत का क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखते। उनका मानना है कि अगर वो टीवी के सामने बैठ जाते हैं तो भारत के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं।

आईपीएल में दो घड़ियां पहनती हैं शिल्पा शेट्टी।
शिल्पा शेट्टी मानती हैं कि वो अपनी आईपीएल टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ के मैच के दौरान जब दो घड़ियां पहनती हैं, तो ऐसा करने से उनकी टीम को सफलता मिलती है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अंधविश्वास में विश्वास करती हैं और इसके लिए वो अंगूठियां पहनना, मंदिर जाना आदि चीज़ें करती रहती हैं।

पैर में काला धागा बांधते हैं रणवीर सिंह।
रणवीर सिंह अपनी सलामती के लिए पैर में काला धागा बांधते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले रणवीर सिंह फिल्म के सेट पर बीमार पड़ने लगे थे और उन्हें अक्सर चोटें भी लग जाती थीं। ऐसा ना हो इसके लिए रणवीर सिंह पैर में काला धागा बांधने लगे।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...