प्रेमचंद गोधा
प्रेमचंद गोधा भारतीय दवा कंपनी Ipca Labs के चेयरमैन हैं. इनकी नेट वर्थ 10,000 करोड़ रुपये है। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण Hydroxychloroquine दवा की मांग तेजी से बढ़ी थी। इसी कारण कंपनी की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ।
राजेंद्र अग्रवाल
राजेंद्र अग्रवाल, बनवारीलाल बावरी और गिरधारीलाल बावरी तीनों भाई हैं। इन्होंने 1986 में राजस्थान के जयपुर शहर में एक दवा कंपनी Macleods Pharmaceuticals की स्थापना की थी। ये कंपनी टीबी, अस्थमा, डायबीटिज सहित अन्य बीमारियों की दवा बनाती है। कोरोना काल में इन दवाईयों का इस्तेमाल बढ़ने से कंपनी की नेट वर्थ 9,559 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
Moderna के CEO के साथ इनका नाम भी शामिल
चीन के नए अरबपतियों में सबसे प्रमुख बायोएनटेक के को-फाउंडर ऊर साहिन और मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बन्सेल हैं। बायोएनटेक ने फाइजर (Pfyzer) कंपनी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार की। फाइजर और मॉडर्ना (Moderna) दोनों ही कंपनी की वैक्सीन सफल घोषित हो चुकी है। फाइजर के साथ पार्टनरशिप के बाद बायोएनटेक के शेयर के दाम 160 फीसदी बढ़ चुके हैं। जबकि मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बन्सेल की संपत्ति 30,147 करोड़ रुपये की हो चुकी है।
कनाडा की सबसे अमीर महिला बनीं युआन
चीन की एक दूसरी कंपनी शेनझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स में भी करीब 24 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली युआन लिपिंग की संपत्ति में भी भारी इजाफा हुआ है। जून में पति से तलाक के बाद युआन की कुल संपत्ति 30,147 करोड़ रुपये की हो गई। इसकी वजह से युआन कनाडा की सबसे अमीर महिला भी बन गईं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हू कुन भी अरबपतियों की लिस्ट में शामिल
चीन के कॉन्टेक मेडिकल सिस्टम्स के अध्यक्ष हू कुन भी इस साल अरबपति बने। उनकी संपत्ति 28,677 करोड़ रुपये की हो गई। यह कंपनी हॉस्पिटल के लिए उपकरण बनाती है।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.