Popular Posts

Friday, January 15, 2021

Corona Caller Tune: Amitabh Bachchan नहीं, अब सुनाई देगी Jasleen Bhalla की आवाज।

कोरोना काल में काफी कुछ बदला, लेकिन लोगों की कॉलर ट्यून एक जैसी हो गई. किसी को भी फोन करने पर भारत सरकार का मैसेज ही सुनाई देता हैं। अब तक आप अमिताभ बच्चन की आवाज सुनते आ रहे थे, लेकिन अब एक नया संदेश आप जसलीन भल्ला (Jasleen Bhalla) की आवाज में सुनेंगे।


वॉयस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला (Jasleen Bhalla) कोरोना वैक्सीन से जुड़ा मैसेज देंगी। वे लोगों को सतर्क करेंगी की अफवाहों पर ध्यान न दें और वैक्सीनेशन करांए, जो कि कोरोना से बचने के लिए जरूरी है। इसके साथ ही वे इस मैसेज में कई और सावधानियों के बारे में भी सूचित करेंगी।

जसलीन भल्ला (Jasleen Bhalla) ने कोरोना काल के शुरुआती दिनों में भी इसी तरह की एक कॉलर ट्यून को अपनी आवाज दी थी, जिसे बाद में बदला गया और नई आवाज अमिताभ बच्चन की रही। वे पुराने वाले मैसेज में कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव, मरीज से भेदभाव और अन्य सावधानियों के बारे में सचेत कर रही थीं। यह मैसेज था, 'कोरोना वायरस या कोविड-19 (Covid 19) से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें'।

इस मैसेज की रिकॉर्डिंग के पीछे एक मजेदार किस्सा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन (Jasleen Bhalla) कहती हैं कि इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं थी, कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा। जसलीन भल्ला ने कहा, 'एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया। मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था। फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होंने इस बारे में मुझे बताया'।

वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले जसलीन भल्ला (Jasleen Bhalla) एक चैनल में स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट थीं, लेकिन पिछले 10 साल से वह पूरी तरह से वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कई विज्ञापनों में अपनी आवाज दी है। इससे पहले दिल्ली मैट्रो, डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइस मैंगो ड्रिंक के विज्ञापन में भी वे अपनी आवाज दे चुकी हैं. जसलीन कहती हैं, 'कई बार तो अपनी ही आवाज को सुनना थोड़ा अजीब लगता है'।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...