मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों समेत कई मीडिया रिपोर्टस में ऐसा दावा किया जा रहा है कि PIA ने जिस कंपना से बोइंग 777 यात्री विमान को लीज पर लिया था, उसके मालिक और डायरेक्टर भारतीय होने की बात कहीं जा रही है। रिपोर्टस में आगे कहा गया है कि इस कंपनी का हेडऑफिस दुबाई में बताया जा रहा है जहां भारतीय मूल के कर्मचारी होने की बात भी सामने आ रही है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में पाकिस्तानी एयरलाइन्स कई बार आलोचना की शिकार हुई है।
मलेशियाई अधिकारियों ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी पीआईए के एक विमान को ज़ब्त कर लिया, ऐसा विमान के लीज के बकाये का भुगतान नहीं करने की वजह से किया गया । पीआईए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से जब्त बोइंग -777 सहित दो विमान किराए पर लिए थे।
विमान को तब जब्त किया गया, जब यात्री इसमें पहले ही सवार हो चुके थे, सूत्रों ने कहा कि विमान का 18 सदस्यीय स्टाफ भी ज़ब्ती के कारण कुआलालंपुर में फंसा हुआ है और अब प्रोटोकॉल के मुताबिक 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.