Popular Posts

Friday, February 5, 2021

'ये भारत की बात है' के एंकर विकास शर्मा का निधन।

हिंदी जगत के शो ये भारत की बात है के एंकर विकास शर्मा अब हमारे बीच नहीं हैं। ये हमारे लिए बहुत दुख की घड़ी है। जैसा आप सभी जानते हैं विकास शर्मा R.भारत के साथ लॉन्चिंग के वक्त से ही जुड़े थे।

कानपुर के छोटे से गांव से निकल कर देश के नंबर वन शो के एंकर बनने तक विकास शर्मा की जिंदगी एक लड़के के बहुत कम समय में अपनी कठिन मेहनत से आम से खास बनने की कहानी है। दो साल पहले विकास ने रिपब्लिक के साथ अपने नए सफर का आगाज़ किया था, नंबर वन बनने की मंजिल की तलाश में निकले विकास के लिए चुनौतियां बहुत थीं, लेकिन जो चुनौतियों से हार जाए वो विकास शर्मा नहीं थे, अपनी लगन और अथक परिश्रम से बहुत कम समय में 9 बजे बड़े बड़े दिग्गदजों की भीड़ में विकास ने ना सिर्फ अपना मुकाम बनाया बल्कि खास अंदाज़ से लोगों का दिल भी जीत लिया।

लोग विकास की एंकरिंग और रपोर्टिंग के कायल हो चुके थे। वहीं विकास शर्मा के निधन पर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने दुख जताया। अर्नब ने कहा कि, 'विकास के तेवर, विकास का तरीका अलग था, अंदाज़ औरों से जुदा था और उनके इसी अंदाज़ में आम लोगों को खुद की कहानी अपने सवाल, अपनी परछाई, अपना गुस्सा, अपनी बात नजर आने लगी, अपने भारत की बात सुनाई देने लगी।

विकास ने हर चुनौती को मुस्कुरा कर अपनाया, बात चाहे बिहार में बेहाल अस्पतालों की हो य़ा फिर सुशांत के लिए इंसाफ की मुहिम हो, विकास डटे रहे, लड़ते रहे, यहां तक की कोरोना से भी जंग जीत कर दफ्तर लौटे और एक बार फिर बाबुलंद भारत की बात शुरु की।' कहते हैं भगवान की मर्जी के आगे किसी का जोर नहीं चलता। विकास की जिंदगी लंबी ना सही लेकिन बड़ी जरुर थी जो आने वाले समय में युवाओं को प्रेरित करती रहेगी। विकास आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो आपकी और हमारी यादों और दिलों में ज़िंदा हैं और हमेशा रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...