Popular Posts

Monday, March 1, 2021

मात्र 44 दिन में जमा हुए 2100 करोड़, अब रामकाज के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान हुआ बंद।

अयोध्या: देश भर में राम मंदिर निर्माण के लिए चला निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी को समाप्त हो गयाा। इस अभियान के जरिए लोगों ने दिल खोल कर दान किया। राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक समर्पण निधि अभियान के तहत अभी तक 2100 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा हो चुकी हैै। हालांकि, बैंकों में चेक का अभी तक कोई आंकड़ा क्लियर नहीं है। ट्रस्ट के चार्टर्ड अकाउंटेंट सही आंकड़ों के लेखा-जोखा में लगे हुए हैंं। फिलहाल सही आंकड़ा आने में अभी वक्त हैै। हालांकि, जिन लोगों ने अभी तक दान नहीं किया है वो परेशान ना हों, क्योंकि अभियान खत्म होने के बाद भी आप राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे सकते हैं।

मायूस ना हों, अभी भी ऐसे कर सकते हैं दान।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र के मुताबिक निधि समर्पण अभियान खत्म होने के बाद कूपन के जरिए कोई भी सहयोग राशि नहीं ली जाएगी। ना ही कोई कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए कूपन लेकर किसी के घर जाएगा। हालांकि, जो लोग इस अभियान के दौरान सहयोग नहीं दे पाए हैं, वो आगे भी दान दे सकते हैं। अनिल मिश्र ने बताया कि जो लोग राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहेंगे, वो राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट नंबर में राशि दान कर सकते हैं। बैंक खातों में दान की प्रक्रिया जारी रहेगी।

15 जनवरी से शुरू हुआ था अभियान।
आपको बता दें कि निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और उनके संगठनों के द्वारा शुरू हुआ था, जो 27 फरवरी को खत्म हो गया। इस अभियान के जरिए पूरे देश में कार्यकर्ता "डोर टू डोर" जाकर चेक और कूपन के माध्यम से समर्पण निधि प्राप्त किया। समर्पण निधि राशि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में जमा की गई। पूरे देश में इन बैंकों की शाखाओं में लोगों ने दिल खोल कर दान किया। जिसका नतीजा यह है कि अभी तक रामलला के अकाउंट में 21 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का दान आ चुका है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...