Popular Posts

Monday, March 1, 2021

Kumbh Logo: 5 डिजाइन में से एक को किया गया सिलेक्ट, जाने कैसे होगा कुंभ का लोगो।

हरिद्वार:  कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड में कुंभ की शुरुआत होने वाली हैै। कुंभ को लेकर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) सरकार लंबे समय से तैयारी कर रही है। इस बीच कुंभ (Kumbh 2021) का लोगो जारी कर दिया गया है। रविवार यानी 28 फरवरी को जारी किए गए लोगो में सुंदर और स्वच्छ कुंभ के साथ सुरक्षित कुंभ को भी स्लोगन में स्थान दिया गया।

5 डिजाइन में से एक को किया गया सिलेक्ट।
लोगो की बात करें, तो उसमें गंगा की लहरों में स्वस्तिक चिन्ह बने कलश से अमृत की बूंदे छलकती दिख रही हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ प्राधिकरण ने पहले आम लोगों से डिजाइन मांगे थे। लेकिन वे पसंद नहीं आए। इसके बाद डिजाइनर्स को लोगो बनाने का काम सौंपा गया। 4 से 5 लोगो बनवाए गए और उसे कमेटी के पास भेजा गया। लोगो को पास करने वाली कमेटी में सीएम रावत समेत अखाड़ा परिषद के संत शामिल थे।

सुरक्षा पर विशेष ध्यान।
एक ओर जहां कुंभ शुरू हो रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में ना सिर्फ स्लोगन में सुरक्षा को एंट्री दी गई है, बल्कि कुंभ में भी लोगों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आने वाल लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है। साथ में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 4 महीने के कुंभ को घटा कर 28 दिन कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...