1. अनुपमा (Anupama)
स्टार प्लस का मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupama) एक बार फिर से नंबर वन पर बना हुआ है। कोरोना की वजह से कई सारे स्टार कोरोना ग्रस्त हो गए थे, लेकिन बावजूद इसके इस शो ने नंबर वन पर अपनी जगह हासिल की हुई है।
2. इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)
इस बार लिस्ट में सबसे लंबी छलांग लगाई है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी, लेकिन इस बार शो ने नंबर 2 की जगह पाई है। बीते हफ्तों में शो में नीतू कपूर, रेखा और ए आर रहमान जैसे दिग्गज कलाकार आए थे।
3. इमली (Imlie)
तौकीर खान, गश्मीर महाजनी और मयूरी देशमुख के सीरियल इमली (Imlie) का जादू बरकरार है, हालांकि पिछले बार ये शो दूसरे नंबर पर था ऐसे में जाहिर है कि शो को झटका लगा है लेकिन फिलहाल वो नंबर तीन पर बना हुआ है. कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग फिलहाल मुंबई से दूर हैदराबाद में होगी।
4. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)
स्टार प्लस का एक और शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) ने एक बार फिर से टीआरपी में अच्छा स्थान हासिल किया है। हालांकि ये शो किसी वक्त टॉप 3 में था, लेकिन फिलहाल ये तीन नंबर से निचे गिरकर चौथे स्थान पर आ गया है।
5. सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)
सोनी पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) गीता कपूर (Geeta Kapoor) अनुराग बसु (Anurag Basu )वाला शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) ने धमाकेदार एंट्री ली है औऱ टॉप 5 में आ गया है. शो इस बार टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है. बता दें कि इस हफ्ते 'कुंडली भाग्य', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कुमकुम भाग्य' को करारा झटका लगा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.