सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने महाराणा प्रताप की जयंती पर कोरोना से लड़ाई के लिए दस करोड़ रुपए दान दिए, वो आक्सीजन प्लांट लगाने में पूरे राजस्थान में सरकार का सहयोग भी कर रहे है।
बाजौर साहब ने प्रदेश में शहीदों के सम्मान के लिए भी विशेष कार्यक्रम चला रखा है जिसके अंतर्गत उन्होंने 28 करोड़ रूपये की धनराशि से उनके स्मारक तथा प्रतिमाएं स्थापित की है। इसके अलावा जरूरतमंद को भी मदद करने में पीछे नहीं रहते।
राजस्थान के जोधपुर जिले में सेतरावा मेगा हाइवे पर गांव भूंगरा तहसील शेरगढ़ में वीर शहीद वेलफेयर समिति राजस्थान व शहीद परिवारों ने मिलकर राजस्थान के भामाशाह माननीय प्रेमसिंह जी बाजोर (पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड) की जीती जागती प्रतिमा लगवाई है। इस प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व स्वयं श्री प्रेमसिंह जी बाजोर ने किया था।
बाजोर साहब ने"शहीद सम्मान यात्रा के तहत पिछले 18 माह में लगभग एक लाख किमी की यात्रा कर 1600 शहीद परिवारों से मिलकर उनके हालचाल पूछे और उनकी हरसंभव मदद की तथा 1170 शहीदों की प्रतिमा व स्मारक बनवाए जिनकी लागत 28 करोड़ के लगभग आई और वो राशि खुद की निजी आय से व्यय की। इसी कारण इनके सम्मान में वीर शहीद वेलफेयर समिति व शहीद परिवारों ने मिलकर इनकी जीती जागती प्रतिमा बनवाई।
ये राम मंदिर निर्माण हेतु भी एक करोड़ का दान दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.