Popular Posts

Sunday, May 2, 2021

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 102 वर्ष की दादी ने कोरोना को दी मात, जानिए क्या कहा दादी।

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रही है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। आय दिन हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं। जहां हर तरफ मातम जैसा माहौल के बीच उत्तर प्रदेश की 102 साल की बुजुर्ग दादी ने कोरोना को मात दे दी। दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है, बांदा के अतर्रा कस्बे में 102 साल की दादी ने मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मसंयम की बदौलत घर में ही आइसोलेट रहकर कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि 102 वर्षीय शिवकन्या देवी में कोरोना के शुरुआती लक्षण आते ही कोरोना जांच कराई गई थी।

दादी का इलाज पास के ही सरकारी CHC अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में चला। ये डॉक्टर दादी के नाती भी हैं। पिछले दिनों दादी समेत घर के सभी 12 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद सभी घर में ही होम आइसोलेट हो गए।

डॉक्टर ने बताया कि आयुर्वेद में जितनी भी चीज़ें हैं उनके अनुसार सबका इलाज किया, काढ़ा, भाप का सहारा लिया। सबसे ज़्यादा चिंता दादी की थी जो 102 साल की हैं, और ताऊ जी 70 साल के और चाचा जी 65 साल के हैं, हर दो घंटे में सभी का ऑक्सीजन चेक करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण था।

कोरोना से 102 साल की उम्र में लड़ाई जीतने वाली बुजुर्ग दादी अपनी लड़खड़ाती जुबान में लोगों को समझाते हुए कहती हैं कि डॉक्टरों की बात मानो, मास्क पहनो और भगवान सब ठीक कर देगा।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...