पूनावाला ने भी एक इंटरव्यू में धमकी भरे फोन आने का जिक्र किया था। वहीं खबरों के मुताबिक सीरम इंस्टिट्यूट की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी गई थी, जिसमें पूनावाला को सुरक्षा देने की मांग की गई। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने आदार पूनावाला को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अदार पूनावाला ने लंदन में कहा कि अब मैं भारत नहीं आउंगा और बड़े नेताओं ने मुझे धमकी दी है। देश में उनको कोई भी हाथ नहीं लगाएगा। उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस लेगी। उन्हें यह बात सामने लानी चाहिए कि उन्हें किसने धमकाया।
वहीं दसूरी तरफ 1 मई को भारत में कोरोना के नए केस 4 लाख से ज्यादा सामने आए, जबकि पिछले 11 दिनों से हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और इन सबके बीच टेस्टिंग में देरी हो रही है, रिपोर्ट देर से आ रही हैं। तो ऑक्सीजन से लेकर बेड, वेंटिलटर और दवाओं की कमी हो रही है। मतलब अभी भी सिस्टम वेटिंलेटर पर है। और जब पिक में हर दिन नए केसों की संख्या बढ़ेगी तो उसे संभालना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को खुद ऑक्सीजन का इंतजाम करने या फिर अस्पताल से चले जाने को कह रहे हैं। ऐसे में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से अस्पतालों पर दवाब बढ़ेगा, कोविड टास्क फोर्स ने भी देश में कम्प्लीट लॉकडाउन की मांग की है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन जरूरी है। एक अनुमान के मुताबिक दूसरी लहर के पिक में हर दिन देश में पांच लाख कोरोना के केस सामने आएंगे। ये बेहद डराने वाले आंकड़े है, अगर लोग इसी तरह कोरोना नियम तोड़ते रहे तो ये लहर और लंबा भी खिंच सकता है।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.