Popular Posts

Tuesday, May 4, 2021

क्या आप जानते है अदार पूनावाला कौन है और उनकी संपत्ति कितनी है।

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला भारत के बिलेनियर्स परिवार से आते है। लंबे समय से उनकी कंपनी वैक्सीन बनाने का कार्य करती हैं।

भारत के सबसे महंगे घर में रहते है अदार पूनावाला।
अदार पूनावाला के पास भारत के साउथ मुंबई में सबसे महंगे घरो में से एक घर है जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। इसके अलावा पुणे में भी प्रापर्टी है। अदार पूनावाला के पास भारत से बाहर लंदन में भी प्रापर्टी है जिसमे लक्जरी होटल मुख्य है।

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी है।
कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। जो की 100 अकड़ जमीन में फैली हुई है। कंपनी पहले पोलियो, डिप्थीरिया से जुड़े टिके बनाती थी।

सायरस पूनावाला है वैक्सीन किंग।
घोड़ा पालने और उनका टीका बनाने के साथ अपनी सफर की शुरुवात करने वाले आदर पूनावाला के पिता को वैक्सीन किंग कहा जाता है।

अदार पूनावाला भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है।
सायरस पूनावाला भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति में सुमार है। वही द टाइम्स के अनुसार पूनावाला की कुल संपत्ति 12 बिलियन डालर है। अदार पूनावाला की पत्नी नातासा पूणेवाल ग्लेमरस जिंदगी जीती हैं और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अपने पति आदर पूणेवाला का साथ देती हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...