Popular Posts

Friday, September 24, 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ‘गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है’।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली जाने के लिए अपने द्वारा चार्टर विमान का उपयोग किया। जिसपर पूरा विपक्ष ने सवाल उठाया था। विपक्ष के सवाल उठाने के बाद जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मीडिया ने सवाल पूछ तो बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बचाव किया।

और मुख्यमंत्री चन्नी ने जालंधर में संवाददाताओं से कहा, “अगर कोई गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है?”
हालांकि उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि विमान का बिल सरकार भरेगी या स्वयं भुगतान करेंगे।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...