Popular Posts

Friday, September 24, 2021

PAK-NZ रद्द हो गया सभी मैच, लेकिन फिर भी PCB को चुकाना होगा 'बिरयानी के 27 लाख रुपये का बिल'।

बीते सप्ताह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान सीरीज रद्द (NZ tour Of PAK) कर पीसीबी (PCB) को भारी नुकसान पहुंचाया। रावलपिंडी में शुरू होने वाले पहले वनडे मैच से ठीक पहले कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से सीरीज को शुरू होने से पहले ही स्थगित करने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 
पाक-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कीवी टीम पर जमकर हमला किया और उन्हें आईसीसी के सामने खड़ा होने की चुनौती भी दी। हालांकि, दुनियाभर के कई प्लेयर्स ने इस मामले में न्यूजीलैंड का समर्थन भी किया और कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा किसी भी चीज से ऊपर है। 
पीसीबी को महंगा पड़ा न्यूजीलैंड सीरीज।
पाकिस्तान के चैनल न्यूज 24 टीवी के अनुसार न्यूजीलैंड की सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिस फोर्स ने पीसीबी का भारी नुकसान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी को लगभग 27 लाख रुपये खर्च करने होंगे, ताकि वे उन अधिकारियों के भोजन के बिलों का भुगतान कर सकें, जो न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के प्रभारी थे।  खबरों की मानें तो पाकिस्तान की सेना के साथ इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कीवी की सुरक्षा के लिए पांच एसपी और 500 से ज्यादा एसएसपी (पुलिस अधिकारी) तैनात हैं।

पाकिस्तान के न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के लिए दिन में दो बार बिरयानी परोसी गई, जिसकी लागत लगभग ₹27 लाख आई। अब इस बिल की कीमत पीसीबी के नए बॉस बने रमीज राजा को चुकानी होगी।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...