Popular Posts

Friday, February 26, 2021

शबनम, अपने प्यार को पाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिल कर 7 लोगो को काट डाले थे।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले (Amroha) का बावनखेड़ी गांव हज़ारों-लाखों गांवों जैसी पहचान वाला था, लेकिन आज से करीब 12 साल पहले सन 2008 में अप्रैल की 15 तारीख ने इस गांव की पहचान हमेशा के लिए बदल दी। गांव के भरे-पूरे परिवार के साथ रहने वाली शबनम (Shabnam) नाम की लड़की रात में अचानक दहाड़ मारकर रोने लगती है। चीखें सुन जब गांव के लोग शबनम के घर पहुंचते हैं तो नजारा देख होश उड़ जाते हैं। घर खून से लथपथ होता है और एक नहीं बल्कि सात लाशें फर्श पर बिखरी होती हैं। 25 साल की शबनम चीख-चीख कर बताती है कि लुटेरों ने लूट के लिए उसके परिवार को मार डाला और फरार हो गए। पुलिस पहुंचती है, तफ्तीश होती है और पता चलता है कि मां, बाप, दो भाईयों, एक भाभी, मौसी की बेटी और एक भतीजे को किसी लुटेरे या डकैतों ने नहीं बल्कि उनकी अपनी 25 साल की शबनम ने ही मौत की नींद सुला दिया। उन दिनों स्कूल में पढ़ाने वाली शबनम पोस्टग्रेजुएट है, जबकि जिसके प्यार में उसने ये किया, वो सिर्फ पांचवीं पास।

आखिर क्यों की थी इतनी बड़ी वारदात।
शबनम इस कहानी की अकेली किरदार नहीं है। एक और शख्स था जिसने पूरी साजिश रची थी और वह था शबनम का प्रेमी सलीम। दरअसल, शबनम सलीम से प्यार करती थी, लेकिन प्यार की शुरुआत में शायद ही उसने सोचा होगा कि वह इसकी खातिर इतने रिश्तों का एक साथ क़त्ल कर देगी। शबनम के परिवार को सलीम के साथ उसका रिश्ता मंजूर नहीं था, इस कारण अक्सर तनाव रहता था। सलीम के साथ परिवार के सफाए की योजना शबनम ने जिस वक़्त बनाई तब वह गर्भवती थी। शबनम के परिवार को बिना शादी के इस तरह से प्रेग्नेंट होना शायद ही बर्दाश्त होता, ऐसे में उसने सबको मारने का फैसला कर लिया। 15 अप्रैल, 2008 की रात शबनम ने खाने में कुछ मिलाया और जब सब बेहोशी की नींद सो गए तो उसने एक-एक कर कुल्हाड़ी से सबको मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी। घटना के एक हफ्ते भर में ही पता चला कि शबनम प्रेग्नेंट है। इसके बाद पुलिस ने जब कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि शबनम की एक शख्स से लगातार बात हुई, जिसका नाम सलीम था। शबनम से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सब उगल दिया। इसके बाद अरेस्ट हुए सलीम की निशानदेही पर वो कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई, जिससे क़त्ल किया गया था। शबनम के साथ सलीम को भी सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। इन दोनों की दया याचिका तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ही ख़ारिज की जा चुकी है। शबनम पोस्टग्रेजुएट है और जिन दिनों उसने इस वारदात को अंजाम दिया, तब वह एक स्कूल में पढ़ाती थी। जबकि सलीम सिर्फ पांचवीं पास था।

अपने पत्रकार दोस्त को सौंपा बच्चा।
जेल जाने के करीब सात माह बाद शबनम के एक बेटे को जन्म दिया। कई साल तक ये बच्चा शबनम के साथ रहा। 2015 में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद शबनम ने इस बच्चे को अपने दोस्त और उसकी पत्नी को सौंप दिया था। शबनम ने जिसे बच्चा सौंपा था वह पेशे से पत्रकार भी है। शबनम ने बच्चे को सौंपते समय शर्त रखी कि बच्चे का नाम बदल दिया जाए और कभी उस गांव में नहीं ले जाया जाए जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। शबनम का बेटा ताज मोहम्मद करीब 11 साल का है।

शबनम के खिलाफ नहीं जारी हो सका डेथ वॉरंट, कोर्ट ने जताई असमर्थता।

शबनम के खिलाफ नहीं जारी हो सका डेथ वॉरंट, यानी सजा ए मौत की तामील से पहले शबनम को कुछ और वक्त मिल गया है, रामपुर जेल में कैद शबनम को फांसी कब होगी अभी इसपर फैसला नहीं हो सका है।

रामपुर की जेल में फांसी के फंदे का इंतेजार कर रही शबनम को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को शबनम को फांसी देने की तारीख तय होनी थी, शबनम को फांसी दिए जाने के लिए मथुरा की जेल में सारी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी करने से इनकार कर दिया।

यानी सजा ए मौत की तामील से पहले शबनम को कुछ और वक्त मिल गया है, रामपुर जेल में कैद शबनम को फांसी कब होगी अभी इसपर फैसला नहीं हो सका है। शबनम को फांसी देने के लिए सरकारी वकील की ओर से मथुरा के जिला जज के पास डेथ वॉरंट जारी करने की मांग रखी गई थी, हालांकि राजभवन में शबनम की दया याचिका लंबित होने के कारण जज ने वॉरंट जारी करने से मना कर दिया। 

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, जेल से शबनम ने अब सीबीआई जांच की मांग कर दी है। दया याचिका पर फैसला आने के बाद अब शबनम की जिंदगी और मौत पर आखिरी मुहर लगेगी। शबनम को अगर फांसी होती है तो भारत की पहली महिला होगी जिसे फांसी दी जाएगी।

Bathing Tips: बाथरूम में न‌िर्वस्‍त्र होकर नहाते हैं तो अभी छोड़ दें ये आदत, हो सकता है बड़ा नुकसान!

नई दिल्ली: सर्दी हो या गर्मी नहाने का अपना ही मजा है। कुछ लोग बाथरूम में नहाते समय यह सोच कर पूरे कपड़े उतार (Side Effects Of Naked Bathing) देते हैं कि वो एक बंद कमरे में हैं और उन्हें कोई नहीं देख रहा है। ज्यादातर हाई प्रोफाइ घरों में चाहे महिला हो या पुरुष, बाथ टब में नहाने का आनंद लेने के लिए पूरे कपड़े हटाकर निर्वस्त्र होकर नहाते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर सकते हैं। विज्ञान और आध्यात्म दोनों ही आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है।

न‌िर्वस्‍त्र होकर बिल्कुल न नहाएं 
आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिए कि पूरे कपड़े उतार (Don't Take Naked Bath) कर नहाने वाले के चेहरे की चमक खत्म हो जाती है। शास्त्र में भी निर्वस्त्र हो कर स्नान करना गलत माना गया है। इसके अलावा विज्ञान भी नग्न होकर नहाने के लिए माना करता है। और अगर आप कहीं बाहर हैं फिर तो आपको नहाने के समय विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपने बाथरूम में हो या फिर कहीं और आपके शरीर पर एक वस्त्र होना ही चाहिए। जानिए क्या है इसके पीछे वजह।

क्या कहता है विज्ञान 
जब आप नहाने के लिए बाथ टब में जाते हैं तब मौसम और आपके शरीर का तापमान के हिसाब से पानी का तापमान अलग रहता है। शरीर पर पानी पड़ने से हमारे शरीर में अनुकूलन होता है। और कई बार हमारी बॉडी इसे अचानक एक्सेपट नहीं करती है। ऐसे में यदि आपके तन पर कपड़ा है तो वो पानी और शरीर के तापमान में समन्वय बनाता है। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका नहीं होती है। इसलिए जब भी नहाने जाएं तन पर एक पतला कपड़ा जरूर रखें।
तकनीक की दृष्टि से 
इसके अलावा अगर आप अपने घर के बाहर किसी दूसरी जगह पर हैं तो बेहद समझदारी से नहाएं। तमाम बार (Bar) होटलों (Hotels) और दूसरों का बाथरूम यूज करने में सबसे बड़ा डर यह रहता है कि कहीं बाथरूम में खूफिया कैमरा न हो। कई बड़े- बड़े बार लोगों के बाथरूम में खूफिया कैमरे से उनकी गंदी वीडियों बनाए जाने के गंभीर मामले में प्रकाश में आ चुकें हैं। इसलिए अगर आप घर से बाहर हैं तो नहाने के का विशेष ध्यान रखें।
अध्यात्म की दृष्टि से 
पद्मपुराण और श्रीमद्भाग्वत में इसका उल्लेख है जब गोपियां निर्वस्त्र हो कर नदी में स्नान करने गईं तो श्रीकृष्ण (Shri Krishn) उनके कपड़े चुरा कर पेड़ पर टांग देते हैं और जब वो बिना कपड़े के बाहर नहीं आ पाती हैं। श्री कृष्‍ण कन्याओं से पूछते हैं जब न‌िर्वस्‍त्र होकर जल में गई थी तब शर्म नहीं आयी थी? गोपियों ने कहा, तब यहां कोई नहीं था। तब श्री कृष्‍ण ने कहा था कि यहां आसमान में उड़ते पक्ष‌ियों और जमीन पर चलने वाले जीवों ने तुम्हें न‌िर्वस्‍त्र देखा। जल में मौजूद जीवों ने तुम्हें न‌िर्वस्‍त्र देखा और तो और जल में नग्न होकर प्रवेश करने से जल रूप में मौजूद वरुण देव ने तुम्हें नग्न देखा और यह उनका अपमान है और तुम इसके ल‌िए पाप के भागी हो। इसलिए शास्त्रों में भी निर्वस्त्र होकर नहाने के लिए मनाही है।

Monday, February 22, 2021

IT कि रेड में कांग्रेस विधायक के ठिकाने से इतना कैश मिला कि Sunday को खुलवाने पड़ गए बैंक।

सोलपुर: बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में स्थित अलग-अलग ठिकानों पर बीते तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें रेड डाले हुई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से आयकर विभाग के अफसरों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। निलय डागा और उनके भाइयों के यहां बीते शनिवार रात करीब 1 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची थीं और तबसे ही छोप की कार्रवाई जारी थी।

सोलापुर ठिकाने से 7.5 करोड़ कैश मिला
रविवार को सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से उनका एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से नोटों से भरे दूसरे भी बैग मिले। विधायक के यहां भारी मात्रा में करेंसी मिलने से आयकर अधिकारियों को नोट काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं. करीब 7.5 करोड़ रुपए कैश सोलापुर ठिकाने से बरामद किए गए। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत आयकर अधिकारियों को नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया।

डागा के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद
पहले दो दिन में भी बैतूल समेत डागा के दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। सोलापुर वाले पैसे को मिलाकर आयकर द्वारा जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई। रविवार होने के बावजूद सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं इस पैसे को जमा कराने के लिए विशेष तौर पर खुलवाई गईं। आयकर विभाग की भोपाल विंग ने अब तक जितने भी रेड डाले हैं, इससे पहले किसी में भी एक साथ इतना बड़ा कैश बरामद नहीं हुआ।

हवाला के जरिए पैसे विदेश भेजने के प्रमाण
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अश्विन शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां पड़ी रेड में करीब 12 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई थी। लेकिन यह छापा दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने डाला था। आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं कि निलय डागा की कंपनियों ने हवाला के जरिए विदेशों में पैसा भेजा और मंगाया. इसके साथ ही कई बड़े भुगतान नकद में किए गए।

कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल विधायक निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चाेरी बताया गया है। सैकड़ों ऐसे दस्तावेज आयकर टीम को मिले हैं, जिनसे साबित होता है कि डागा बंधुओं ने इन कंपनियों से करीब 100 करोड़ रुपए तक के ट्रांजेक्शन किए। आपको बता दें कि बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा का तेल का बड़ा कारोबार है।

यूरोपीय देश भारत के पक्ष में एकजुट, FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा Pakistan.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एफएटीएफ की 'ग्रे लिस्ट' से बाहर निकलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कुछ यूरोपीय देशों ने यह रुख अपनाया है कि इस्लामाबाद ने इसके द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के सभी बिंदुओं को पूरी तरह से लागू नहीं किया है. यह जानकारी रविवार को मीडिया की एक खबर से दी गई। एफएटीएफ की धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगरानी के लिए पूर्ण बैठक 22 फरवरी से होने वाली है। पेरिस स्थित वित्तीय कार्यबल (एफएटीएफ) ने जून 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था और इस्लामाबाद (Islamabad) को 2019 के अंत तक धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए कार्ययोजना को लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बाद में कोविड-19 महामारी के कारण यह समयसीमा बढ़ा दी गई थी।

22 फरवरी से 25 फरवरी तक पेरिस में बैठक।
‘डान’ समाचारपत्र के अनुसार एफएटीएफ का पूर्ण सत्र 22 फरवरी से 25 फरवरी तक पेरिस (Paris) में आयोजित होगा जिसमें पाकिस्तान सहित ‘ग्रे सूची’ के विभिन्न देशों के मामलों पर विचार किया जाएगा और बैठकों के समापन पर इस पर निर्णय लिया जाएगा। अक्टूबर 2020 में आयोजित अंतिम पूर्णसत्र में, एफएटीएफ ने निष्कर्ष निकाला था कि पाकिस्तान (Pakistan) फरवरी 2021 तक अपनी 'ग्रे लिस्ट' में जारी रहेगा क्योंकि यह वैश्विक धनशोधन और आतंकवादी वित्तपोषण निगरानी (FATF) के 27 में से छह दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा है। उसके अनुसार इसमें भारत के दो सबसे वांछित आतंकवादी - जैश-ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई भी शामिल है।

भारत विरोधी आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल।
अजहर और सईद भारत में कई आतंकवादी कृत्यों (Terrorism) में उनकी संलिप्तता के लिए सबसे वांछित आतंकवादी हैं, जिनमें 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला और पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमला शामिल है। इन घटनाक्रमों से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने शनिवार को अखबार को बताया कि पाकिस्तान ने छह सिफारिशों का अनुपालन किया है और एफएटीएफ सचिवालय को विवरण भी प्रस्तुत कर दिया है। सूत्र ने कहा कि अब सदस्य बैठक के दौरान पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करेंगे। सूत्र ने कहा कि निर्णय सदस्यों के बीच आम सहमति से लिया जाएगा।

फ्रांस कर रहा है जोरदार विरोध।
अखबार ने एफएटीएफ (FATF) को कवर करने वाले एक पत्रकार के हवाले से कहा कि कुछ यूरोपीय देशों, विशेष रूप से मेजबान फ्रांस ने, एफएटीएफ को पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में बनाये रखने की सिफारिश की है और यह रुख अपनाया है कि इस्लामाबाद द्वारा सभी बिंदु पूरी तरह से लागू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य यूरोपीय देश भी फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्टून मुद्दे पर इस्लामाबाद की हालिया प्रतिक्रिया से फ्रांस खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पेरिस में एक नियमित राजदूत भी तैनात नहीं किया है। अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले के आरोपियों को बरी किए जाने को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जताई है। यह आशंका है कि अमेरिका पाकिस्तान को इस साल कम से कम जून तक ‘ग्रे लिस्ट’ में जारी रखने की पैरवी भी कर सकता है।

नई ड्रेस के साथ बड़ी भूल कर बैठीं जैस्मिन भसीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

रियल्टी शो में अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में आयी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उनका खूब वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग उनके फैंस बनते हुए जा रहे हैं।
इस बीच जैस्मिन भसीन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने नई ड्रेस पहनते हुए एक गलती कर दी हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैस्मीन भसीन नई ड्रेस पहन रखी है, हालांकि उन्होंने ड्रेस से प्राइस टैग को हटाना भूल गई है। अब इस गलती की वजह से उनके फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।  (Price Tag) उतारना ही भूल गईं। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Video) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैस्मिन भसीन ने पर्पल कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी हैं। साथ ही ड्रेस पर पीछे की तरफ प्राइस टैग भी लगा हुआ है। इस दौरान वह मीडियाकर्मियों से बात भी करती हैं, इसके बाद वह अंदर चली जाती है।

मीडिया ने उनसे पूछा कि आप इस रियलटी शो में किसे विजेता के रूप में देखना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि "सभी अच्छे हैं और सबने खूब मेहनत की है, लेकिन विनर के तौर पर अली गोनी (Aly Goni) को देखना चाहती हूं।" जैस्मिन के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

जैस्मिन भसीन के करियर की बात करें तो टीवी की दुनिया तक ही सीमित है, उन्होंने टीवी सीरियल 'टश्न-ए-इश्क' में एक्टिंग कर अपनी अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ 'दिल से दिल तक' में एक्टिंग की। जैस्मिन भसीन ने नागिन 4 में भी अहम किरदार के नजर आई थीं। 

Sunday, February 21, 2021

जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर आदि नामी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है सोनू सूद।

2020 में महामारी के शुरूआती महीनों के दौरान अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कार्यों ने जगह जगह फंसे हुए प्रवासी कामगारों के लिए एक प्रकार का मसीहा बना दिया। सिल्वर स्क्रीन पर बुरे आदमी के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले सोनू सूद को पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों के लिए एक नौकरी पोर्टल भी शुरू किया है। जिसने हरियाणा के एक गांव में छात्रों की सहायता के लिए प्रवासी रोज़गार (अब गुडवर्क) नामक नौकरियां पोर्टल शुरू किया है, और स्मार्टफोन वितरित किए। "अन्य हस्तियों की तुलना में,  सोनूू सूद को महामारी 'पीपुल्स हीरो' की महामारी के दौरान जमीन पर लोगों की मदद करते देखा गया था।

सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वे लगभग 1.2 करोड़ प्रति समर्थन शुल्क वसूलते हैं। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के इंस्टाग्राम फीड पर शीर्ष नौ पदों में से सात ब्रांड की ओर से फोटो या वीडियो हैं। इसकी तुलना में, अग्रणी अभिनेता रणवीर सिंह के लिए, शीर्ष नौ पदों में से केवल तीन ब्रांड से लिंक हैं।

एक सरलीकृत तुलना जैसा कि यह हो सकता है, यह एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में सूद की लोकप्रियता का एक वसीयतनामा है। महामारी के दौरान प्रवासियों और समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करने के उनके प्रयासों ने कई ब्रांडों को 2020 और 2021 में एक एंडोर्सर के रूप में देखते हुए, उन्हें ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड वूश, व्यक्तिगत कंप्यूटरों के निर्माता एसर और हाल ही में प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांडों ने अपने ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए पिछले एक साल में जो सद्भावना अर्जित की है, उसके लिए सूद का लाभ उठाया है। उनकी एंडोर्समेंट किटी काफी बड़ी हो गई है, जिसमें स्पाइस मनी, श्याम स्टील, लेन्सकार्ट, ओयो, आईएसएम एजुटेक, एमफीन और एमपीएल जैसे ब्रांड शामिल हैं।


मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...