रामपुर की जेल में फांसी के फंदे का इंतेजार कर रही शबनम को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को शबनम को फांसी देने की तारीख तय होनी थी, शबनम को फांसी दिए जाने के लिए मथुरा की जेल में सारी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी करने से इनकार कर दिया।
यानी सजा ए मौत की तामील से पहले शबनम को कुछ और वक्त मिल गया है, रामपुर जेल में कैद शबनम को फांसी कब होगी अभी इसपर फैसला नहीं हो सका है। शबनम को फांसी देने के लिए सरकारी वकील की ओर से मथुरा के जिला जज के पास डेथ वॉरंट जारी करने की मांग रखी गई थी, हालांकि राजभवन में शबनम की दया याचिका लंबित होने के कारण जज ने वॉरंट जारी करने से मना कर दिया।
लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, जेल से शबनम ने अब सीबीआई जांच की मांग कर दी है। दया याचिका पर फैसला आने के बाद अब शबनम की जिंदगी और मौत पर आखिरी मुहर लगेगी। शबनम को अगर फांसी होती है तो भारत की पहली महिला होगी जिसे फांसी दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.