Popular Posts

Sunday, May 2, 2021

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 102 वर्ष की दादी ने कोरोना को दी मात, जानिए क्या कहा दादी।

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रही है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। आय दिन हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं। जहां हर तरफ मातम जैसा माहौल के बीच उत्तर प्रदेश की 102 साल की बुजुर्ग दादी ने कोरोना को मात दे दी। दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है, बांदा के अतर्रा कस्बे में 102 साल की दादी ने मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मसंयम की बदौलत घर में ही आइसोलेट रहकर कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि 102 वर्षीय शिवकन्या देवी में कोरोना के शुरुआती लक्षण आते ही कोरोना जांच कराई गई थी।

दादी का इलाज पास के ही सरकारी CHC अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में चला। ये डॉक्टर दादी के नाती भी हैं। पिछले दिनों दादी समेत घर के सभी 12 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद सभी घर में ही होम आइसोलेट हो गए।

डॉक्टर ने बताया कि आयुर्वेद में जितनी भी चीज़ें हैं उनके अनुसार सबका इलाज किया, काढ़ा, भाप का सहारा लिया। सबसे ज़्यादा चिंता दादी की थी जो 102 साल की हैं, और ताऊ जी 70 साल के और चाचा जी 65 साल के हैं, हर दो घंटे में सभी का ऑक्सीजन चेक करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण था।

कोरोना से 102 साल की उम्र में लड़ाई जीतने वाली बुजुर्ग दादी अपनी लड़खड़ाती जुबान में लोगों को समझाते हुए कहती हैं कि डॉक्टरों की बात मानो, मास्क पहनो और भगवान सब ठीक कर देगा।

कोरोना काल में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट तय समय पर खुलेंगे।

हिन्दू धर्म में चारधाम की यात्रा अपना महत्त्व है। जिसके श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान की कृपा पाने और अपने पापों को धोने के लिए आते हैं। इस साल होने वाली चारधाम पर कोरोना की काली नजर लग गई है। उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा को स्थगित कर दी गई है। हालांकि चार बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट तय तारीख पर ही खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को, केदारनाथ के कपाट 17 मई को, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे। कपाट खोलते समय में मंदिर से जुड़े लोग ही उपस्थित रहेंगे। आम श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं आ सकेंगे।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यात्रा स्थगित कर दी है। गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी।

शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं कपाट
उत्तराखंड के चारधाम मंदिर शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं। शीतकाल में यहां का वातावरण बहुत ज्यादा ठंडा हो जाता है, यहां बर्फबारी होती है। प्रतिकूल वातावरण को देखते हुए ये चारों मंदिर करीब 6 माह बंद रहते हैं। ग्रीष्म ऋतु में यहां का मौसम अनुकूल हो जाता है, तब मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाते हैं। पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से चारधाम मंदिरों के कपाट सीमित लोगों की उपस्थिति में ही खोले गए थे।

Saturday, May 1, 2021

भारत ने किया अपनी 16 साल पुरानी नीति में बदलाव, विदेश से मिलने वाली हर मदद होगी स्वीकार।

कोरोना से निपटने के लिए भारत ने अपनी 16 साल पुरानी नीति में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद से भारत ने विदेश से मिलने वाली मदद स्वीकार करना शुरू कर दिया है और ये बहुत जरूरी भी है, क्योंकि आपदा से निपटना है तो हर कोशिश करनी है। आज भी कई देशों से महत्वपूर्ण मदद बारत पहुंची है।  जब दुनिया को जरूरत थी तो भारत ने मदद भेजी। इसलिए आज मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ दुनिया खड़ी हो रही है। अमेरिकी वायुसेना का विमान सी 5 एम सुपर गैलेक्सी और सी 17 ग्लोबमास्टर मेडिकल सप्लाई लेकर दिल्ली पहुंचे। ऑक्सीजन सिलेंडर, रेग्यूलेटर, मास्क, ऑक्सीमीटर्स समेत कई जरूरी सामान अमेरिका ने भेजे हैं। अमेरिका सरकार अभी और कई खेप भारत भेजेगी।

आयरलैंड, रोमानिया से मदद।
 यूरोप के कई देश भारत के साथ आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान आयरलैंड ने भी मदद भेजी है। आयरलैंड से 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 365 वेंटिलेटर भारत पहुंचे।  वहीं रोमानिय ने भारत को 80 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर और 75 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं।

साथ खड़ा ब्रिटेन।
कोरोना संकट में ब्रिटेन भी कर रहा है भारत की मदद। ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे भारत के लिए इंग्लैंड ने तीन ऑक्सीजन जेनरेशन यूनिट भेजी। जिसके जरिए 500 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट का उत्पादन किया जा सकेगा। इसके अलावा ब्रिटेन पहले ही कह चुका है कि जल्दी ही वहां से 600 मेडिकल उपकरण आएंगे।
 
जापान ने बढ़ाया मदद का हाथ।
कोरोना के खिलाफ जंग में जापान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया हा। जापान जल्दी ही 300 ऑक्सीजन जेनरेटर और 300 वेंटिलेटर भारत भेजेगा। खबर है कि कोरोना संकट के बीच भारत ने अपनी 16 साल पुरानी नीति भी बदली है।  इस बदलाव के बाद उसने विदेश से मिलने वाले उपहार, दान और सहायता को स्वीकार करना शुरू किया है।  ये भी खबर है कि चीन से भी चिकित्सा उपकरण खरीदने का फैसला किया है। भारत अब चीन से ऑक्सीजन से जुड़े उपकरण एवं जीवन रक्षक दवाएं खरीद सकता है। कोरोना महामारी की मार झेल रहे भारत की मदद के लिए 20 से ज्यादा देश आगे आ चुके हैं। वहां से मदद मिलना भी शुरू हो गई है।

क्या आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, आदि बीमारी के लक्षण हो तो जल्द ले ये दावा।

आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, निम्नलिखित बातों का पालन शुरु कर दें।

1- खुद को आइसोलेट कर लें, अपने घरवालों से अलग।

2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का प्रयास करें।

3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें।

4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें। 

5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें। 

6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें। 

7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें।

8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें। 

9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकेंड के लिये रोक कर अपने को चेक करें। 

10- नकारात्मक बातों और घटनाओ से दूर रहें।

मेडिकल स्टोर पर सम्पर्क करके निम्नलिखित दवाओ को शुरु कर दें।

1- पैरासिटामोल 650mg सुबह दोपहर रात

2- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg रोज़ दिन में एक बार

3- डाक्सी 100 mg सुबह शाम 

4- आइवरमेक्टीन 12 mg तीन दिन तक रोज़ एक गोली फिर सप्ताह में एक बार

5- विटामिन सी (Limcee/ Vitcee) 500 mg सुबह शाम चूसना है। 

6- विटामिन D3 60K सप्ताह में एक बार

7- मोन्टेमैक-एल या मोन्टेयर एलसी एक सुबह एक शाम 

8- एवियान एल सी एक सुबह एक शाम 

इतना करिये और RTPCR करवाइये.. जब तक 3-4 दिन में रिपोर्ट आएगी हो सकता आपकी तीन चौथाई बीमारी समाप्त हो चुकी होगी...

(पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोंगो से निष्कर्ष के बाद ये जानकारी डॉक्टरों के सलाह के बाद प्रकाशित की जा रही है)

"सभी देशवासियों के कुशलमंगल की कामना"

Thursday, April 29, 2021

Mobile Phone चोरी या गुम होने पर ऐसे बचाएं अपना Whatsapp अकाउंट को, सुरक्षित रहेगा आपका डेटा।

नई दिल्ली: फोन चोरी होने की स्थिति में किसी भी शख्स का सबसे पहला कदम होता है कि किस तरह से वह अपनी जरूरी जानकारियों को बचा सके। कैसे फोन में सेव प्राइवेट चीजों को ब्लॉक करा सके ताकि कोई उनका दुरुपयोग न कर सके। वहीं इस स्थिति में लोगों के सामने बड़ी परेशानी यह आती है कि वह अपने WhatsApp अकाउंट को कैसे बचाएं। साथ ही अगर उसे दोबारा एक्सेस करने की आवश्यकता पड़े तो कैसे एक्सेस करें।
 
अपनाएं ये तरीका।
फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में सबसे पहले अपना सिम कार्ड ब्लॉक करएं। इसके लिए आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के अनुसार कस्टमर केयर पर फोन कर सकते हैं। इसके बाद नई सिम के साथ दोबारा WhatsApp लॉगइन करें। बात दें कि अगर आप अपने सेम नंबर से किसी दूसरे मोबाइल में WhatsApp लॉग इन करेंगे तो पुराने फोन से WhatsApp ऑटोमैटिक लॉग आउट हो जाएगा।

बिना सिम के भी कर सकते हैं डिएक्टिवेट Whatsapp अकाउंट।
बिना सिम कार्ड के भी आप अपना WhatsApp अकाउंट डी-एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp को एक ईमेल करना होगा। ईमेल में Lost/Stolen: Please deactivate my account मैसेज के साथ अपना पूरा नंबर अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में भेजें।
एक बार डी-एक्टिवेट होने के बाद, कांटेक्ट्स अभी भी आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं, जो 30 दिनों तक पेंडिंग स्थिति में रहेगा। अगर यूजर हटाए जाने से पहले अकाउंट को फिर से एक्टिवेट करने का प्रबंधन करता है, तो उसे नए फोन पर कोई भी पेंडिंग मैसेज मिल जाएगा और वह अभी भी ग्रुप चैट्स का हिस्सा रह सकता है। अगर यूजर 30 दिनों के भीतर अपने खाते को सक्रिय नहीं करता है, तो इसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।

वाई-फाई से हो सकता है यूज।
यहां तक ​​कि सिम कार्ड ब्लॉक और फोन सर्विस डिसेबल्ड होने के बावजूद, WhatsApp का इस्तेमाल वाई-फाई पर किया जा सकता है अगर यूजर कंपनी से अकाउंट डी-एक्टिवेट करने के अनुरोध के साथ संपर्क नहीं करता है। अगर यूजर गूगल ड्राइव, आईक्लाउड या वनड्राइव का इस्तेमाल करने से पहले बैकअप लेने में कामयाब रहा, तो वो अपने चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करने में सक्षम हो सकता है।

Tuesday, April 27, 2021

कोरोना: Pat Cummins के बाद Brett Lee ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान की बड़ी रकम।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से बढ़ते आतंक को देखकर हाल ही में केकेआर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत को ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए 37 लाख रुपए दान में दिए थे। कमिंस के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।


ली ने भी डोनेट की बड़ी रकम।
पैट कमिंस (Pat Cummins) की दरियादिली के बाद अब ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी भारत की कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद की है। ली ने फैसला किया है कि वो ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए भारत को 1 बिटकॉइन (1 Bitcoin) दान में देंगे। भारत में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 41 लाख रुपए होती है। ली ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उस ट्वीट में ली ने कमिंस का भी शुक्रिया अदा किया है।

कही दिल जीतने वाली बात।
ली (Brett Lee) ने इस बीच एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने एक दिल जीतने वाली बात कही है। ली ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारत मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान और मेरे संन्यास के बाद यहां के लोगों से जो प्यार मिला उसकी मेरे दिल में एक खास जगह है। इस संकट में लोगों को मरते हुए देखना दर्दनाक है। मैं उनकी मदद करने के लिए थोड़ा योगदान करने का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं www.cyptorelief.in को एक बिटकॉइन दान कर रहा हूं और उनके माध्यम से भारत के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। वेल डन पैट कमिंस’।

कमिंस ने भी की थी मदद।
ली (Brett Lee) से पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की। कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गई है कि भारत सरकार इंडियन प्रीमियर लीग जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’ मुहैया कराती है।

कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आए 3 लाख 23 हजार नए मामले, 2772 की हुई मौत।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बीते 6 दिनों से तीन लाख से ज्यादा ही पाये जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 23 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2772 लोगों की मौत हुई। हालांकि 2 लाख 51 हजार 827 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण की संख्या एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 पहुंच गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28 करोड़ 09 लाख 79 हजार 877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16 लाख 58 हजार 700 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देशभर में कोरोना वायरस रोधी टीके की 14.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है, जिनमें से 31 लाख से अधिक खुराक सोमवार को लगाई गईं। सोमवार रात आठ बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में टीके की 14,50,85,911 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से सोमवार को टीकाकरण के 101वें दिन 31,74,688 खुराक दी गई। सोमवार को 19,73,778 लाभार्थियों को पहली और 12,00,910 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।

दिल्ली के लिए करीब 70 टन जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गयी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन को अब दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों को पहुंचाया जायेगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गयी है। भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और देश भर में जीवनदायिनी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी’’।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...