Popular Posts

Saturday, September 25, 2021

कौन था गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी जिसकी रोहिणी कोर्ट में हुई हत्‍या, जानिए पूरी 'क्राइम कुंडली'।

राजधानी दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट हुआ है। पुलिस के मुताबिक पेशी पर आए गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी को उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। गोगी की मौके पर ही मौत हो गई। वकील की ड्रेस में आए हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र गोगी पर टिल्‍लू गैंग (Tillu Gang) के हमवारों ने हमला किया है। पुलिस और हमलावरों के बीच करीब 40 राउंड फायरिंग हुई है।

गोगी को इसी साल मार्च महीने में उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गोगी पर 20 लाख रुपए का इनाम था। हरियाणा पुलिस ने यह ईनाम हरियाणवी सिंगर हर्षिता दाहिया मर्डर केस में रखा था। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन था गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी।

तिहाड़ जेल में रहकर चलता था रंगदारी का धंधा।
जितेंद्र गोगी मात्र 30 साल की उम्र में ही गुनाहों की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका था। मोस्‍ट वॉन्‍टेड की लिस्‍ट में टॉप पर रह चुके गैंगस्‍टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी उस वक्‍त सुर्खियों में आया था जब वो तिहाड़ जेल में रहते हुए दुबई के एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगा था। बताया जा रहा है कि वह तिहाड़ जेल में रहते हुए ही फिरौती के लिए अगवा करने और सुपारी लेकर मर्डर करने का काला कारोबार चलाता था।

गैंग से साथ मिलकर जितेंद्र गोगी ने एक नेता को मारी थी 26 गोलियां।
दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था। बताया जाता है कि जितेंद्र गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थीं।

हरियाणा की सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या।
गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी ने हरियाणा की जानी-मानी सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या की थी। उसने दो साल पहले 2017 में 22 साल की सिंगर पर गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। गोगी को इसी साल मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था।

कभी गोगी और टिल्‍लू हुआ करते थे दोस्‍त।
सुनील उर्फ टिल्लू और गोगी गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी है। दोनों गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुका है। बताया जाता है कि ताजपुरिया गांव का टिल्लू और अलीपुर गांव का गोगी कभी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब दोनों के अलग अलग गैंग है।

Friday, September 24, 2021

PAK-NZ रद्द हो गया सभी मैच, लेकिन फिर भी PCB को चुकाना होगा 'बिरयानी के 27 लाख रुपये का बिल'।

बीते सप्ताह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान सीरीज रद्द (NZ tour Of PAK) कर पीसीबी (PCB) को भारी नुकसान पहुंचाया। रावलपिंडी में शुरू होने वाले पहले वनडे मैच से ठीक पहले कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से सीरीज को शुरू होने से पहले ही स्थगित करने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 
पाक-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कीवी टीम पर जमकर हमला किया और उन्हें आईसीसी के सामने खड़ा होने की चुनौती भी दी। हालांकि, दुनियाभर के कई प्लेयर्स ने इस मामले में न्यूजीलैंड का समर्थन भी किया और कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा किसी भी चीज से ऊपर है। 
पीसीबी को महंगा पड़ा न्यूजीलैंड सीरीज।
पाकिस्तान के चैनल न्यूज 24 टीवी के अनुसार न्यूजीलैंड की सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिस फोर्स ने पीसीबी का भारी नुकसान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी को लगभग 27 लाख रुपये खर्च करने होंगे, ताकि वे उन अधिकारियों के भोजन के बिलों का भुगतान कर सकें, जो न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के प्रभारी थे।  खबरों की मानें तो पाकिस्तान की सेना के साथ इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कीवी की सुरक्षा के लिए पांच एसपी और 500 से ज्यादा एसएसपी (पुलिस अधिकारी) तैनात हैं।

पाकिस्तान के न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के लिए दिन में दो बार बिरयानी परोसी गई, जिसकी लागत लगभग ₹27 लाख आई। अब इस बिल की कीमत पीसीबी के नए बॉस बने रमीज राजा को चुकानी होगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ‘गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है’।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली जाने के लिए अपने द्वारा चार्टर विमान का उपयोग किया। जिसपर पूरा विपक्ष ने सवाल उठाया था। विपक्ष के सवाल उठाने के बाद जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मीडिया ने सवाल पूछ तो बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बचाव किया।

और मुख्यमंत्री चन्नी ने जालंधर में संवाददाताओं से कहा, “अगर कोई गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है?”
हालांकि उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि विमान का बिल सरकार भरेगी या स्वयं भुगतान करेंगे।

जुड़वां बच्चों को जन्म दिया महिला, लेकिन दोनों बच्चो के पिता अलग अलग,इस तरह महिला की खुली की पोल।

दुनिया में अजीबो गरीब घटनायें घटित होती रहती है, जो कि हम लोगों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से आये दिन सुनने को मिलती रहती है। आपको बता दे कि अक्‍सर देखा जाता रहा है कि कुछ ऐसी भी घटनायें भी सुनने में आते है, जिन्हे सुनकर उनपर विश्वास नही हो पाता है। इसी क्रम में एक ऐसी घटना से आप लोगों को अवगत कराने वाले हैं, जिसे सुनकर आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें। यह घटना पड़ोसी देश चीन की है जहां पर एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, अब आप कहेंगे इसमें कौन सी नई बात है, यह तो सामान्य है, ऐसा तो हर देश हर शहर में होता है। मगर इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि, चीन में पैदा हुए इन जुड़वां बच्चों के दो अलग-अलग पिता है।

आपको बता दें कि डॉक्टर्स ने नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दोनों का डीएनए टेस्ट कराया, जब उन दोनों की रिपोर्ट सामने आई, तो डॉक्टर्स सोच में पड़ गए, महिला के जुड़वा बच्चों के दो अलग-अलग पिता निकले। रिपोर्ट में सामने आया कि, उन दोनों बच्चों का डीएनए अलग-अलग था, इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो वह भी सन्न रह गया, उस शख्स ने कहा कि उसे कभी पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से भी थे। इन जुड़वाँ बच्चों के टेस्ट करने वाले डॉक्टर डेंग यजुं ने बताया कि, इस तरह के मामले एक करोड़ में एक ही बार सामने आते है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है, उसके बाद कम समय में ही दो लोगों के साथ संबंध बना लेती है, ऐसे में दोनों अंडे अलग-अलग स्पर्म्स के साथ फ्यूज हो जाते हैं, इस तरह की कंडीशन में महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है, लेकिन उनके अलग-अलग पिता हो सकते हैं।

जानकारी के लिये बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिला अगर एक दिन के अंदर दो लोगों के साथ सेक्स करे, तब इसकी संभावना और अधिक बढ़ जाती है, आपको बता दें कि चीन में ये नियम है कि जब भी किसी आर्मी के जवान के घर बच्चा जन्म लेता है तो उस बच्चे के जन्म के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट के लिए DNA टेस्ट अनिवार्य होता है, इस मामले में भी नवजात बच्चों का DNA किया गया था, इसी से खुलासा हुआ, अब पीड़ित पति ने अपनी धोखेबाज पत्नी पर केस करने का निर्णय लिया है, पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी नहीं थी, इस मामले पर अब दुनिया भर के लोगों की नजरे टिकी हुई है, हालांकि पति और पत्नी का नाम पब्लिक नहीं किया गया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?

पहले बहन बुलाते थे, पसंद आई तो बीवी बना लिया... ये बात खुद बताई मुस्लिम महिला।

क्या आप ऐसा सोच भी सकते हैं कि जिस लड़की को आप बहन कहते रहे हों, फिर उसी के साथ शादी कर ले। अगर आप रिश्तों की मर्यादा को जरा भी मानते होंगे तो ऐसा करना तो दूर, ऐसा सोचेंगे भी नहीं। लेकिन मौलाना अनस सईद ने ऐसा कर दिखाया है। मौलाना अनस सईद ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं जिस पूर्व अभिनेत्री सना खान से निकाह किया था, उसे वह पहले बहन कहते थे।

आपको बता दें कि इस्लाम के लिए फ़िल्मी दुनिया छोड़ चुकी पूर्व अभिनेत्री सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सना खान इस्लामी जलसों को संबोधित करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सना खान वहाँ मौजूद लोगों को बताती हैं कि किस तरह उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ा और उनके शौहर अनस पहले उन्हें क्या कहकर बुलाते थे।

वायरल वीडियो में सना ने कहा कि आप यकीन नहीं मानोगे कि अनस शुरुआत में मुझे बहन बुलाते थे। मैं जब भी यह सोचती हूँ, मुझे बहुत हँसी आती है। वह मुझे एक दावत में मिले थे। उनका काम था कि अगर कोई एक भी इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है, तो और बहनों का भी फायदा हो जाएगा। इस दौरान जब वो मुझे मिले तो जी बहन, जी बहन कह रहे थे और मैं भी उन्हें जी मौलाना, जी मौलाना कह रही थी. मुझे क्या पता था ये मेरे हमसफर बन जाएँगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक User ने लिखा है- सुनिए, पहले बहन बुलाया फिर शौहर बन गए। बहन बुलाते-बुलाते क्या प्यार हो सकता है? अगर बहन का दर्जा दिया तो फिर कोई किसी को शौहर की नज़र से कैसे देख सकता है? इनके रिश्ते से मुझे कोई शिकायत नहीं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद से है।

Thursday, September 23, 2021

भारत आज करेगा अग्नि-5 का यूजर ट्रायल, जानें मिसाइल की खूबियां जिसपर टिकी है दुनिया की निगाहें।

अग्नि-5 मिसाइल: भारत की सैन्य शक्ति आज पूरी दुनिया देखेगी जब वह बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile) का पहला यूजर ट्रायल करेगा। देश आज यानी गुरुवार को 5 हजार किमी से अधिक मार करने वाली मिसाइल का पहला यूजर ट्रायल कर रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ये परीक्षण ऐसे समय में होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और दूसरी तरफ, चीन और पाकिस्तान की मिसाइल को लेकर नींदे उड़ी हुई है।

मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल आज।
खबरों के अनुसार, परमाणु मिसाइल अग्नि-5 का ट्रायल ओडिशा के तट से किया जाएगा और यहीं से मिसाइल उड़ान भरेगी। अग्नि-5 यूजर ट्रायल के डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने बताया कि ‘भारत के परमाणु मिसाइल परीक्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है और भारत ऐसी मिसाइल बनाने वाले उन 8 देशों में शामिल हो गया है जिनके पास ये क्षमता है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी में बहुत प्रगति की है- ब्रह्मोस से लेकर इस अग्नि सीरीज तक। आज का टेस्ट एक यूजर ट्रायल है और इसका मतलब है कि एक बार वैज्ञानिकों द्वारा इसका परीक्षण करने के बाद, इसे उनके मापदंडों के अनुसार लॉन्च किया गया है’।

उन्होंने आगे कहा कि ‘ये दुश्मन को दिखा देगा कि अगर उन्होंने हमारी तरफ आंख भी उठाकर देखी तो हम बराबरी का मुकाबला करने में सक्षम हैं’। गौरतलब है कि अग्नि 5 सीरीज की ये 5वीं मिसाइल है जिसे DRDO ने तैयार किया है। इस परमाणु मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile Specialties) में कई खूबियां हैं जो कैप्टन अनिल गौर ने बताई है। तो क्या है मिसाइल की खासियत, आइए जानते हैं-

परमाणु मिसाइल अग्नि-5 की कुछ खास बातें-
1. अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000-8000 किलोमीटर तक है।

2. परमाणु मिसाइल अग्नि-5 न्यूक्लियर हथियारों से लैस देश की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।

3. ये मिसाइल काफी ताकतवर है और एक साथ डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैै।

4. एशिया के साथ साथ यूरोप और अफ्रीका के भी कुछ देशों में मारक रखने की क्षमता है।

जब राजकुमार ने सलमान खान का घमंड किया चकनाचूर, कहा अपने बाप सलीम खान से पूछना मैं कौन हूँ।

बॉलीवुड के जाने माने दबंग सलमान खान अपने सत रंगीय फ़िल्मी कैरिअर में बहुत से नमो से जाने जाते है बजरंगी भाईजान ने  फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है और कर रहे है फेन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है और मौजूदा समय में सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं।

वही  सलमान खान  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  ऐसे अभिनेता हैं जोकि अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी बेहद मशहूर है और इनका गुस्सा हमेशा ही सातवें आसमान पर रहता है सलमान खान के इसी गुस्से की वजह से उनके साथ पंगा लेने वाले को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जोकि सलमान खान के गुस्से और एटीट्यूट का बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया था। और खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी थी तो आइए जानते हैं कौन से अभिनेता ने सलमान खान की किया था बोलती बंद।
बता दे  सलमान खान ने साल 1988 में  बीवी हो तो ऐसी  फिल्म से एक सहायक अभिनेता के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी  और फिर  फिल्म मैने प्यार किया में  सलमान खान बतौर  मुख्य अभिनेता  नजर आए थे और यह फिल्म सलमान खान के  कैरियर की पहली फिल्म थी और सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और पहली फिल्म के सफल होने के बाद सलमान खान ने एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे और इस पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार राजकुमार भी आमंत्रित किए गए थे और वह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। वही पहली फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद सलमान खान रातों-रात स्टार बन गए थे और इसके साथ ही सलमान खान को नशे की बुरी लत भी लग गई थी  और अपने सक्सेस पार्टी के दौरान भी सलमान खान ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी और वही नशे में चूर सलमान खान को  फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या पार्टी में आए सभी मेहमानों से मिलवा रहे थे और तभी सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की मुलाकात अभिनेता राजकुमार से भी कराई और इस समय सलमान खान राजकुमार को काफी अच्छे से जानते थे लेकिन इसके बावजूद भी सलमान खान उन्हें  अनदेखा करते हुए  उनसे यह सवाल कर बैठे और यह पूछ लिए कि आप कौन?

नशे में चूर सलमान खान की बात को सुनते ही राजकुमार को भी काफी ज्यादा गुस्सा आ गया जिसके बाद राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान खान का सारा नशा एक ही झटके में उतार दिया और राजकुमार ने सलमान खान के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “बरखुरदार। ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं? इस तरह से राजकुमार ने पार्टी में सबके सामने सलमान खान की बोलती बंद कर दी और उनकी सारी हेकड़ी भी निकाल दी और राजकुमार के इस जवाब के बाद सलमान खान कुछ भी नहीं बोल पाए।

गुस्से का शिकार बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रामानंद सागर भी हुए थे और ऐसा कहा जाता है कि एक बार रामानंद सागर अपनी किसी फिल्म का स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे थे और जब राजकुमार ने उनकी फिल्म की कहानी सुनी तब राजकुमार ने बड़ी ही शांत स्वभाव से अपने कुत्ते को बुलाकर यह कहा था कि  ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा आर राजकुमार की  ऐसी बात सुनकर रामानंद सागर को काफी बुरा लगा था और इसके बाद से ही रामानंद सागर ने यह फैसला किया कि वह राजकुमार से अब कभी नहीं मिलेंगे।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...