गोगी को इसी साल मार्च महीने में उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गोगी पर 20 लाख रुपए का इनाम था। हरियाणा पुलिस ने यह ईनाम हरियाणवी सिंगर हर्षिता दाहिया मर्डर केस में रखा था। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन था गैंगस्टर जितेंद्र गोगी।
तिहाड़ जेल में रहकर चलता था रंगदारी का धंधा।
जितेंद्र गोगी मात्र 30 साल की उम्र में ही गुनाहों की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका था। मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में टॉप पर रह चुके गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी उस वक्त सुर्खियों में आया था जब वो तिहाड़ जेल में रहते हुए दुबई के एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगा था। बताया जा रहा है कि वह तिहाड़ जेल में रहते हुए ही फिरौती के लिए अगवा करने और सुपारी लेकर मर्डर करने का काला कारोबार चलाता था।
गैंग से साथ मिलकर जितेंद्र गोगी ने एक नेता को मारी थी 26 गोलियां।
दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था। बताया जाता है कि जितेंद्र गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थीं।
हरियाणा की सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या।
गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी ने हरियाणा की जानी-मानी सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या की थी। उसने दो साल पहले 2017 में 22 साल की सिंगर पर गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। गोगी को इसी साल मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था।
कभी गोगी और टिल्लू हुआ करते थे दोस्त।
सुनील उर्फ टिल्लू और गोगी गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी है। दोनों गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुका है। बताया जाता है कि ताजपुरिया गांव का टिल्लू और अलीपुर गांव का गोगी कभी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब दोनों के अलग अलग गैंग है।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.