Popular Posts

Saturday, October 9, 2021

गौतम अडाणी ने एक साल में हर दिन कमाए 1 हजार करोड़, मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल सबसे अमीर।

अडाणी समूह के कारोबारी गौतम अडाणी की संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान भारत में 179 और लोग अति धनाढ्यों की सूची में शामिल हुये। वर्ष के दौरान देश में ऐसे अति धनाढ्यों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सूची में हालांकि, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुये हैं। भौगोलिक रूप से ये धनी लोग पांच नये शहरों से आये हैं, जिससे इस तरह के शहरों की कुल संख्या 119 तक पहुंच गई। वहीं इन अति-धनी 1,007 व्यक्तियों ने 2021 में कुल मिलाकर 51 प्रतिशत अधिक धन जोड़ा। इस वर्ष औसत संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई।

देश में 1,000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 1,007 लोग
Hurun India- IIFL की अत्यधिक धन संपत्ति वालों की गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार देश में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले 1,007 लोग हैं, जिनमें से 13 की संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। अति धनाढ्यों की हुरुन इंडिया की दसवीं सूची में मुकेश अंबानी लगातार दसवीं बारी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। उनकी संपत्ति में 2020 से 9 प्रतिशत बढ़ी है।

इसके बाद बाद अडाणी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 प्रतिशत बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई। इसी के साथ गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वर्ष के दौरान उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है। इस सूची में तीसरे स्थान पर 67 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 2,36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शिव नाडर और एचसीएल परिवार है। वही अगले स्थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 प्रतिशत बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हो गई।

इसके अलावा एलएन मित्तल और आर्सेलर मित्तल के परिवार की संपत्ति 187 प्रतिशत बढ़कर 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई। साइरस पूनावाला और परिवार 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है, उनकी संपत्ति में इस दौरान 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि संपत्ति की गणना 15 सितंबर, 2021 तक की है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में अमीरों की संख्या 2011 में केवल 100 से 10 गुना आगे निकल कर इस साल 1,007 तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से अगले पांच साल के दौरान देश में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वालों की संख्या तीन हजार तक पहुंच जायेगी।

लिस्ट में जुड़े चार नए चेहरे 
हुरुन इंडिया की ताजा सूची में शीर्ष दस में चार नए चेहरे भी हैं, जिसमे आर्सेलर मित्तल के स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और कैलिफोर्निया स्थित क्लाउड कंप्यूटिंग के जय चौधरी और साइबर सुरक्षा कंपनी ज़स्केलर शामिल हैं।
वही महिलाओं के तौर पर इस सूची में गोदरेज समूह परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य स्मिता वी कृष्ण 31,300 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर महिला हैं। उनकी दौलत में हालांकि तीन प्रतिशत की कमी आई है। इसके बाद दूसरे पायदान पर 28,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ किरण मजूमदार-शॉ हैं, जो सूची में सबसे अमीर महिला है। उनकी संपत्ति में भी 11 प्रतिशत की कमी आई है। अति-अमीरों की सूची में शामिल 1,007 अमीरों में 255 का घर देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में हैं. इसके बाद दिल्ली में 167 और बेंगलुरु में 85 अति अमीरों का घर हैं।

इंदौर मध्यप्रदेश के इन उद्योगपतियों ने बनाई टॉप करोड़पतियों में जगह।

भोपालः IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में देश के उन एक हजार करोड़पतियों को शामिल किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ या उससे ज्यादा है। बता दें कि इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों ने भी अपनी जगह बनाई है। लिस्ट के अनुसार, एमपी से सबसे अमीर शख्स हैं दिलीप सूर्यवंशी, जो कि दिलीप बिल्डकॉन के मालिक हैं। देश के टॉप करोड़पति उद्योगपतियों में दिलीप सूर्यवंशी को 377वें नंबर पर जगह मिली है।

बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी की कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है। खास बात ये है कि बीते साल के मुकाबले दिलीप सूर्यवंशी की रैंक में गिरावट आई है। बीते साल दिलीप सूर्यवंशी देश के टॉप अमीरों में 353वें नंबर पर थे, जबकि उनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस साल दिलीप सूर्यवंशी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन उनकी रैंक गिर गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी तेजी से अमीरों की संख्या और उनकी संपत्ति बढ़ रही है।

एमपी से देश के टॉप रिच लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी के साझेदार देवेंद्र जैन ने भी जगह बनाई है। देवेंद्र जैन 2300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस साल 582वें नंबर पर हैं। इंदौर के भी दो उद्योगपतियों ने इस सूची में जगह बनाई है। कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल और उनके परिवार को सूची में 494वें नंबर पर जगह मिली है। विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपए है। बता दें कि विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति में बीते साल के मुकाबले 1000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

विनोद अग्रवाल के अलावा इंदौर के ही एक अन्य उद्योगपति सुनील चौरड़िया ने भी देश के टॉप अमीरों में अपनी जगह बनाई है। सुनील चौरड़िया की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपए है और वह टॉप रिच लिस्ट में 773वें नंबर पर हैं।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति बने हुए हैं और उनकी कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का नाम आता है, जिनकी कुल संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। बीते साल में गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया है।

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 में जो सबसे गौर करने वाली बात है, वो ये है कि देश में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और छोटे-छोटे शहरों से करोड़पति निकल रहे हैं।

इन 5 लोगों के घर भूलकर भी न करें भोजन, लगता है पाप।

नई दुनिया: जिंदगी (Life) के अंतिम सत्‍य मृत्‍यु (Death) और उसके बाद के आत्‍मा के सफर के साथ-साथ अच्‍छा जीवन जीने के तरीके के बारे में भी गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में विस्‍तार से बताया गया है। इसीलिए इसे महापुराण माना गया है। गरुड़ पुराण बताता है कि व्‍यक्ति के कर्म कैसे होने चाहिए। कौनसे कर्म उसे पुण्‍य (Punya) दिलाते हैं और किन कर्मों के कारण वो पाप (Paap) के बोझ तले दबता जाता है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि कुछ लोगों के घर में भोजन करने से व्‍यक्ति पाप (Sin) का भागीदार बनता है। इसलिए इन लोगों के घर पर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।

इन लोगों के घर कभी न करें भोजन।
1- ऐसे अपराधी व्‍यक्ति जिनका अपराध साबित हो चुका हो उनके घर भोजन न करें. इसके 2 कारण हैं. पहला, ऐसे लोगों पर भरोसा करना उचित नहीं है. दूसरा अपराध में शामिल लोग नकारात्‍मकता से भरे होते हैं, उनके यहां भोजन करने से वो नकारात्‍मकता आप में भी आ सकती है. 

2- बीमार व्‍यक्ति के घर में भोजन न करें. ऐसे घरों में बैक्‍टीरिया हो सकते हैं जो भोजन के जरिए आप के अंदर जा सकते हैं और आपको भी बीमार कर सकते हैं.  

3- ब्‍याज का काम करने वाले लोगों के घर पर भी कभी कुछ ना खाएं-पिएं. ब्‍याज से मिले पैसे में लोगों का दुख-दर्द, मजबूरी छिपी होती है. ऐसे पैसे का उपभोग व्‍यक्ति को पापी बनाता है. 

4- नशे से जुड़ी चीजों का व्‍यापार करने वाला व्‍यक्ति बहुत पापी होता है क्‍योंकि वह अपने व्‍यापार से कई लोगों की सेहत खराब करता है. यहां तक कि उनकी मौत का कारण भी बनता है. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है. वहीं इनके घर का पानी भी नहीं पीना चाहिए. 

5- गुस्‍सैल व्यक्ति नकारात्‍मकता से भरा रहता है. धीरे-धीरे ऐसे लोगों के घर की हर चीज में निगेटिविटी आ जाती है. इसलिए इनके घर की भी कोई चीज नहीं खानी चाहिए।

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं।

Friday, October 8, 2021

Forbes India 2021 की नई लिस्ट जारी, जानें टॉप अमीरों के लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल।

फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट 2021 सामने आ गई है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फिर से अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। अंबानी लगातार 14 वें साल सबसे धनी भारतीय बने हुए हैं। वहीं अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी अब 74.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि साल 2021 में अपनी कुल संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर जोड़कर, अंबानी की कुल संपत्ति अब बढ़कर 92.7 बिलियन डॉलर हो गई है। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, उनके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी थे, जिन्होंने अपनी संपत्ति को तीन गुना बढ़ाकर 74.8 बिलियन डॉलर कर दिया है।

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, टॉप 100 सबसे अमीर लोगों ने पिछले 12 महीनों में 50% की वृद्धि देखी जिसमें- $ 257 बिलियन जोड़कर - $ 775 बिलियन का कलेक्टिव प्राइस हासिल किया। इसके अलावा, फोर्ब्स के अनुसार, 80% लिस्ट वालों ने अपनी लिस्ट में - 61 ने $ 1 बिलियन या उससे अधिक जोड़ा। जिंदल स्टील की मैट्रिआर्क सावित्री जिंदल टॉप 10 सबसे अमीरों में अकेली महिला हैं। जिन्होंने सातवें सबसे अमीर ($ 18 बिलियन) के रूप में अपना स्थान हासिल किया है। टॉप 100 में अन्य महिलाओं में शामिल हैं। किरण मजूमदार-शॉ (बायोकॉन) और लीना तिवारी (यूएसवी)

टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट।

1. मुकेश अंबानी ($92.7 बिलियन) - रिलायंस ग्रुप
2. गौतम अडानी ($74.8 बिलियन) - अडानी ग्रुप
3. शिव नादर (31 अरब डॉलर) - एचसीएल टेक्नोलॉजीज
4. राधाकिशन दमानी ($29.4 बिलियन)- डी-मार्ट
5. साइरस पूनावाला ($19 बिलियन) - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
6. लक्ष्मी मित्तल (18.8 अरब डॉलर) - आर्सेलर मित्तल
7. सावित्री जिंदल ($18 बिलियन) - जिंदल ग्रुप
8. उदय कोटक ($ 16.5 बिलियन) - कोटक ग्रुप
9.पल्लोनजी मिस्त्री ($16.4 बिलियन) - शापूरजी पलोनजी ग्रुप
10. कुमार मंगलम बिड़ला (15.8 अरब डॉलर) - आदित्य बिड़ला ग्रुप

भारत की महामारी ने राष्ट्र को गंभीर आर्थिक तनाव दिया है, वहीं इसमें कई नए चेहरों को टॉप 100 सबसे अमीर लिस्ट में एंट्री करने में सक्षम बनाया है। इसके अलावा, COVID टेस्ट डायग्नोस्टिक्स सीरीज में वृद्धि के साथ डॉ लाल पैथलैब्स ने अपनी कमाई को दोगुना कर दिया- इसके कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लाल के अभिजात वर्ग में पदार्पण के लिए रास्ता बना। अन्य दो नए चेहरे लौटे हैं - लोढ़ा ग्रुप के फाउंडर मंगल प्रभात लोढ़ा और अपोलो अस्पताल एंटरप्राइज के अध्यक्ष प्रताप रेड्डी। फोर्ब्स द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में $1.94 बिलियन - ग्यारह की कट-ऑफ निर्धारित की गई है।

जिस लड़की को दीपक चाहर ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, जानें कौन हैं, बहन मालती ने किया खुलासा।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में भले ही सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए यह दिन काफी यादगार वाला रहा। दरअसल मैच के बाद दीपक ने स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को सरेआम सबके सामने प्रपोज किया और अंगूठी भी पहनाई। जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने यस कहकर दीपक के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।

 सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही दीपक ने गर्लफेंड को प्रपोज किया वैसे ही सभी ये जानने में लग गए कि आखिर में यह खूबसूरत लड़की कौन है। दरसअल लोगों को लगा कि दीपक ने जिसे अपना जीवनसाथी चुना है वो विदेशी है।

ऐसे में दीपक की बहन मालती (Malti Chahar) ने सोशल मीडिया पर दीपक और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर की और अपनी होने वाली भाभी के बारे में खुलासा किया। दीपक की बहन मालती ने लड़की के नाम का खुलासा किया और लिखा कि, यह विदेशी नहीं बल्कि हमारे देश की ही है, इनका नाम 'जया भारद्वाज', और दिल्ली की लड़की है।
मालती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'और मेरे भाई ने हासिल कर लिया, लो मिल गई भाभी, वह जया भारद्वाज (Jaya bhardwaj हैं और वह विदेशी नहीं हैं ... दिल्ली की लड़की है।
ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो'।
बता दें कि  जया भारद्वाज दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं और वह बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj) की बहन हैं।

Wednesday, October 6, 2021

रामानंद सागर के ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हुआ निधन, टीवी जगत में शोक की लहर।

फिल्म जगत के लिये साल 2021 काफी खराब रहा है, क्योंकि इस साल कई महान हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभी हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम घनश्याम नायक के अचानक निधन के बाद इंडस्ट्री ने एक और रत्न खो दिया है। आपको बता दें कि अभी पूरा बॉलीवुड इस सदमे से उबरा भी नही था कि एक और खबर ने सबको सदमे में डाल दिया। दरअसल अभी मिली जानकारी के मुताबिक रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद त्रिवेदी काफी समय से बीमार थे और दिल का दौरा पड़ने तथा कई अंगों के काम नहीं करने के चलते उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि अरविन्द त्रिवेदी 82 वर्ष के थे, एक न्यूज के मुताबिक, अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा के निधन की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि वह पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे, पिछले 3 साल से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी, उन्हें इस दौरान कई बार अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था, एक महीने पहले ही वो अस्पताल से घर लौटे थे, मंगलवार रात 9.30 बजे करीब उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली,  अरविंद त्रिवेदी को रावण की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, उन्होंने कई पॉपुलर गुजराती फिल्मों में काम किया है, उनका करियर गुजराती सिनेमा में 40 साल तक चला, उन्होंने ‘रामायण’ के अलावा टीवी के एक और पॉपुलर शो ‘विक्रम और बेताल’ में भी अपनी अदाकारी दिखाई थी, उन्होंने हिंदी और गुजराती सहित करीब 300 फिल्मों में भी काम किया, दिवंगत अभिनेता ने कई सामाजिक और पौराणिक फिल्मों में भी अभिनय किया था।

भारतीय सिनेमा में एक सफल करियर के अलावा, अरविंद त्रिवेदी 1991 से 1996 तक संसद सदस्य भी थे, उन्हें साबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए थे। सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पद से फिल्म निर्माता विजय आनंद के इस्तीफे के बाद अरविंद त्रिवेदी इसके कार्यकारी अध्यक्ष बने थे, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कल्ट टीवी शो ‘रामायण’ को फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था, दूरदर्शन द्वारा इस एपिक शो को फिर से शुरू करने के बाद से शो के सभी कलाकार फिर से चर्चा में आ गए और उनमें से कई ट्विटर से जुड़ गए, अपने पूर्व ‘रामायण’ के सह-कलाकारों अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के ट्विटर पर आने के बाद अरविंद त्रिवेदी भी ट्विटर पर आए थे।

Tuesday, October 5, 2021

अरबपतियों की लिस्ट से एक पायदान नीचे खिसके मार्क जुकरबर्ग जाने पहुंचे कितने स्थान पर।

नई दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का करीब  6 घंटे तक सर्वर डाउन रहा। इससे फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को 7 बिलियन डॉलर यानी करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद वे अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए हैं।

आपको जान कर हैरानी होगी की फेसबुक की सेवाएं सोमवार रात को बंद हो गई और ये सुबह 4 बजे के आसपास ठीक होने लगीं। इस दौरान फेसबुक के सहायक Instagram और Whatsapp की सेवाएं भी 7 घंटे तक बाधित रही। अब फिर से इन एप्स ने अपना काम करना शुरू कर दिया है।

मार्क जुकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में निचले पायदान पर खिसके
फेसबुक के सर्वर डाउन होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट हुई। एक ही दिन में इसके शेयर 5 फीसदी गिर गए। मध्य सितंबर ये अब तक ये शेयर 15 फीसदी तक गिर चुके हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक फेसबुक को हुए नुकसान की वजह से मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ घटकर 120.9 बिलियन डॉलर रह गया है, जिसके बाद वो बिल गेट्स से नीचे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जुकरबर्ग का पहले इस लिस्ट में चौथा स्थान था। इस साल 13 सितंबर से अब तक उनके नेटवर्थ में 19 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

Whistleblower ने लगाया फेसबुक पर आरोप।
13 सितंबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ने इंटरनल डॉक्युमेंट्स के आधार पर एक सीरीज पब्लिश की, जिसमें खुलासा किया गया कि फेसबुक अपने सभी प्रोडेक्ट के बारे में अच्छे से जानता था। इनमें इंस्टाग्राम पर युवा लड़कियों की मेंटल हेल्थ को होने वाले नुकसान और मिस इंफॉर्मेशन की घटनाएं शामिल थीं। ये खुलासा सोमवार को Whistleblower ने किया। इसके जवाब में फेसबुक ने इस बात पर जोर दिया है कि राजनीतिक ध्रुवीकरण सहित उसके प्रोडेक्ट का सामना करने वाले मुद्दे जटिल हैं और ये सब केवल टेक्नॉलॉजी की वजह से नहीं हुआ है। फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने सीएनएन को बताया, 'मुझे लगता है कि लोगों की समझ के लिए ये जरूरी है कि यूएस में राजनीतिक ध्रुवीकरण के मुद्दों के लिए एक तकनीकी या तकनीकी स्पष्टीकरण होना चाहिए'।

जुकरबर्ग ने यूजर्स से मांगी माफी।
इस बीच, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया आउटेज के बाद फेसबुक के मुख्य कार्यकारी ने मंगलवार को माफी मांगी। फेसबुक पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'इस रुकावट के लिए क्षमा करें। मुझे पता है कि आप लोगों की केयर करते हैं और उनसे जुड़े रहने के लिए हमारी सेवाओं पर भरोसा करते हैं।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...