Popular Posts

Friday, January 22, 2021

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने एलन मस्क की कहानी, 12 की उम्र में बना कर बेच दिया था पहला गेम

Elon Musk (एलन मस्क) दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc.) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं एलन मस्क (Elon Musk). (Elon Musk is the richest person on earth)
गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 7.94 फ़ीसदी की उछाल के बाद Musk Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर दुनिया के अमीर शख़्स बन गए।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ को 195 अरब डॉलर (करीब 14,23,500 करोड़ रुपये) पहुंच गई। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी पर थे और इस समय उनकी नेटवर्थ 185 अरब डॉलर है। वह संभवतः दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले शख्स हैं। मस्क ने पिछले एक साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाए। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है। लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P Index) में शामिल होने से पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़ा। टेस्ला का शेयर 816 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा था।

Elon Musk Facts in Hindi
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है जो एलन मस्क सुर्ख़ियों का हिस्सा बने हैं। इससे पहले भी वो कई कारणों से चर्चा में रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी से जुड़ी कुछ बातें, जो उनके जितनी ही रोचक हैं (Facts About Elon Musk in Hindi) 
1. Elon Musk ने 12 वर्ष की उम्र में ही BLASTER नाम का एक गेम बनाया. इस गेम को उन्होंने [ PC & Office Technology Company ] को 500 डॉलर में बेच दिया. BLASTER गेम को उन्होंने commodore vic 20 नाम के computer से बनाया था। इस गेम का Online Version आज भी इंटरनेट पर मौजूद है।

2. Elon Musk एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बिताते हैंं। कहा जाता है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 $ से भी कम ख़र्च करते थे।
3. Elon शusk ने एक समय में अपने दोस्त का किराए पर लिया था और हर वीकेंड की शाम वे उस घर को अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए Nightclub में बदल देते थे। इस nightclub की Entry Fees 5$ होती थी कभी-कभी nightclub में 500 से अधिक लोग आ जाते थे।
4. अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। यह कुछ-कुछ Google Maps की तरह काम करती था। Zip 2 को Musk ने 22 मिलियन डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेचा था। 
5. 1999 में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की पहली कार McLaren F1 ख़रीदी थी। लेकिन कुछ साल बाद इस कार के Insurance क़ा ख़र्च न उठा पाने के कारण उन्होंने इस कार को बेच दिया।

6. 1999 में Elon Musk ने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर x.com [ financial service company ] का स्थापना की। एक साल बाद x.com, Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। इसे आगे चलकर PayPal के नाम से जाना जाने लगा। 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, जिसमें Elon Musk का हिस्सा 165 मिलियन डॉलर था।
7. 2008 में Musk टेस्ला के CEO बने, 2013 में Solar City U.S.A में Solar Power System मुहैया कराने वाली Tesla दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
अपने परिवार में इकलौते फ़ेमस व्यक्ति नहीं हैं Elon Musk (Elon Musk Family)
उनके पिता Errol musk एक प्रख्यात इंजीनियर और पायलट थे। उनकी मां Maye Musk Model के साथ-साथ एक Dietician भी हैं। Elon Musk Wife, इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Musk था, वो एक लेखिका थी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी फर्स्‍ट लेडी का कर्तव्य नहीं निभाया।

नई दुनिया: जब पूरा अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए तैयार हो रहा था। उस समय डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍हाइट हाउस से विदा हो रहे थे।  ट्रंप चाहते थे कि उनका विदाई समारोह भी उतना ही शानदार हो,  जितने भव्य तरीके से जो बाइडेन का शपथ ग्रहण हुआ। हालांकि उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अंतिम बार व्‍हाइट हाउस से निकले। साथ में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी थी। लेकिन उस समय ट्रंप के सबसे करीबी नेताओं में एक उनके उप-राष्ट्रपति माइक पेंस भी वहां पर मौजूद नहीं थेे। माइक पेंस, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे।

कुल मिलाकर देखें, तो अमेरिका के लोगों को ट्रंप के व्यवहार से बड़ी निराशा हुई और मेलानिया ट्रंप ने भी फर्स्‍ट लेडी का कर्तव्य नहीं निभाया। अमेरिका में एक परंपरा है, जिसके मुताबिक मेलानिया को फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन को व्‍हाइट हाउस  में आमंत्रित करके,  उन्हें वहां का एक टूर करवाना चाहिए था। लेकिन मेलानिया ने ऐसा नहीं किया और 100 वर्षों से भी ज्यादा पुरानी परंपरा को तोड़ दिया।


वर्ष 2017 में मिशेल ओबामा ने व्‍हाइट हाउस में मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया था। उस समय डोनाल्‍ड ट्रंप ने बराक ओबाम के बारे में कई आपत्तिजनक बयान भी दिए थे। इसके बाद भी मिशेल ओबामा ने इस परंपरा का पालन किया था।

रिटायर होने के बाद अब क्‍या करेंगे Donald Trump? हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन।

नई दुनिया: जब पूरा अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए तैयार हो रहा था। उस समय डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍हाइट हाउस से विदा हो रहे थेे।  ट्रंप चाहते थे कि उनका विदाई समारोह भी उतना ही शानदार हो,  जितने भव्य तरीके से जो बाइडेन का शपथ ग्रहण हुआ।  हालांकि उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अंतिम बार व्‍हाइट हाउस से निकले। साथ में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी थींं। लेकिन उस समय ट्रंप के सबसे करीबी नेताओं में एक उनके उप-राष्ट्रपति माइक पेंस भी वहां पर मौजूद नहीं थे। माइक पेंस, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थेे।


इसके बाद डोनाल्‍ड ट्रंप हेलीकॉप्टर से वॉशिंगटन डीसी के पास एक मिलिट्री एयर बेस पर पहुंचे। यहीं पर ट्रंप का विदाई समारोह हुआ। ट्रंप चाहते थे कि उनके सम्मान में एक शानदार मिलिट्री परेड हो और वहां पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उनकी टीम यहां पर ट्रंप के ज्यादा समर्थकों को इकट्ठा नहीं कर पाई।  हालांकि इस मिलिट्री एयर बेस पर ट्रंप को 21 तोपों की सलामी दी गई और इन तस्वीरों को देखकर शायद ट्रंप के लिए हार का दुख कुछ कम हो गया होगा।

ट्रंप की नई राजनीतिक पारी 
अमेरिका में एक परंपरा है कि वहां पर आउटगोइंग प्रेसीडेंट को एयर फोर्स वन में अंतिम बार यात्रा करने का मौका मिलता है। इसका मतलब है कि नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद भी पुराने राष्ट्रपति को इस आधिकारिक विमान से यात्रा का अधिकार मिलता है। ट्रंप ने अपनी इस यात्रा की तैयारी पहले ही कर ली थी और जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ही फ्लोरिडा तक की अपनी यात्रा पूरी की और अब ट्रंप, फ्लोरिडा में ही रह सकते हैं। इस यात्रा से पहले ट्रंप ने इस बात के भी संकेत दिए कि वो वर्ष 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं। आज आपको ट्रंप की नई राजनीतिक पारी के बारे में भी आपको बताएंगे।
अब डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा की है। जिसका नाम होगा Patriot Party यानी देशभक्त पार्टी। वर्ष 2017 में राष्ट्रवाद के सहारे ही ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।  लेकिन इस पार्टी के नाम से जुड़ी कहानी भी हैरान करने वाली है। वर्ष 1960 के दशक में अमेरिका में Patriot Party नाम का एक समाजवादी संगठन था, लेकिन उनका ट्रंप की इस नई पार्टी से कोई संबंध नहीं है। अमेरिका में दो मुख्य राजनीतिक दल हैं। इनके नाम हैं, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक. राष्ट्रपति चुनाव में इन्हीं दोनों पार्टियों में से किसी एक उम्मीदवार की जीत होती है। वर्ष 1850 के बाद से अमेरिका के चुनावों में किसी तीसरी पार्टी को बड़ी सफलता नहीं मिली है। यानी वर्ष 2024 में ट्रंप अगर दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं, तो उन्हें 171 वर्षों का इतिहास बदलना होगा।
रिटायरमेंट के बाद कहां रहेंगे ट्रंप?
ट्रंप की समस्याएं सिर्फ इतनी ही नहीं हैं, रिटायरमेंट के बाद वो कहां रहेंगे, अब इस पर भी विवाद शुरू हो गया है। फ्लोरिडा में एक गोल्‍फ रिसॉर्ट है, जिसका नाम है- Mar-A-Lago. वर्ष 1985 में ट्रंप ने इस रिसॉर्ट को खरीदकर इसे प्राइवेट बना दिया था. अब वो इसी में रहना चाहते हैं, लेकिन वहां के कानूनों के मुताबिक ऐसे किसी प्राइवेट क्‍लब में स्थायी तौर पर रहना संभव नहीं है। फ्लोरिडा में  एयर फोर्स वन विमान से उतरने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप अपने समर्थकों का अभिवादन करने के लिए रुक गए। लेकिन मेलानिया ने उनका इंतजार तक नहीं किया और वो आगे जाकर गाड़ी में बैठ गईं। इसे देखकर ऐसा लगा, मानो एक एक करके सभी लोग ट्रंप से परेशान हो चुके हैं।
ट्रंप को कितनी पेंशन और क्या सुविधाएं मिलेंगी?
आप सोच रहे होंगे कि राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद ट्रंप को कितनी पेंशन मिलेगी और क्या सुविधाएं मिलेंगी-
- अमेरिका के राष्ट्रपति को हर महीने 1 करोड़ 61 लाख रुपए से ज्यादा पेंशन मिलती है. हालांकि ट्रंप का नेट वर्थ 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक है और वो ऐसी किसी पेंशन के मोहताज नहीं हैं.
- भारत में पूर्व राष्ट्रपति को उनके वेतन का 50 प्रतिशत दिया जाता है. अभी भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपए है और इस वेतन से रिटायर होने वाले राष्ट्रपति को ढाई लाख रुपए की पेंशन मिलेगी.
- अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति को घर नहीं मिलता है. हालांकि उन्हें फुली फर्निश्‍ड ऑफिस और स्‍टाफ के लिए वेतन मिलता है. लेकिन ट्रंप के पास अमेरिका में उनके पास कई शानदार घर हैं, इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
- भारत में भी पूर्व राष्ट्रपति को फुली फर्निश्‍ड घर मिलता है और इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई रेंट भी नहीं देना होता है. 
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को हर वर्ष यात्रा के लिए 7 करोड़ 29 लाख रुपए से ज्यादा मिलते हैं. लेकिन भारत में पूर्व राष्ट्रपति के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. हालांकि उन्हें भारत में कहीं भी हवाई या रेल यात्रा में सबसे बेहतर क्‍लास में यात्रा की छूट मिलती है. 
- और अमेरिका के राष्ट्रपति को जीवन भर सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिलती है, जबकि भारत में किसी भी राष्ट्रपति के लिए खतरे का अनुमान लगाकर ही उनको सुरक्षा दी जाती है.

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी होते हैं Periods, रिसर्च में हुआ खुलासा।

पुरुषों को पीरियड्स (Male Menstruation) होने की बात एक सर्वे (Survey) में सामने आई है। सर्वे के अनुसार, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स (Periods) होते हैं। इसमें पुरुषों को महिलाओं की तरह रक्तस्त्राव (Bleeding) नहीं होता है, लेकिन बाकी सभी लक्षण नजर आते हैं। यह चौंकाने वाली रिपोर्ट डेमीमेल (Daily Mail) में छपी है। जानिए इस सर्वे में पुरुषों के पीरियड्स (Man Period) के बारे में और क्या कहा गया है।


4 में से 1 पुरुष को होते हैं पीरियड्स।
डेलीमेल में छ्पी रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स (Male Menstruation) होते हैं। सर्वे के मुताबिक, पुरुषों में पीरियड्स के लक्षण महिलाओं के पीरियड्स की तरह ही होते हैं, बस पुरुषों को महिलाओं की तरह रक्तस्त्राव (Bleeding) नहीं होता है. इस दौरान पुरुषों को भी पेट में दर्द (Stomach Pain), थकान (Fatigue) और चिड़चिड़ापन (Irritability) जैसी समस्याएं होती हैं। सिर्फ यही नहीं, इस दौरान उनकी क्रेविंग (Craving) भी बढ़ जाती है यानी उनका भी अलग-अलग चीजें खाने का मन करता है।
पुरुष महावारी को लेकर सामने आईं कई बातें।
सर्वे में दो-तिहाई महिलाओं ने माना है कि उन्होंने अपने पार्टनर (Partner) में ये सभी लक्षण देखे हैं और वे मानती हैं कि पुरुषों को भी पीरियड्स (Man Period) होते हैं। वहीं, कुछ महिलाओं ने माना कि उनके पार्टनर को हर महीने पेट, कमर और पैरों में असहनीय दर्द (Pain) होता है। इस दौरान उनके पार्टनर का हाल उनसे भी ज्यादा खराब हो जाता है।
पुरुष में पीरियड्स के दौरान पाए जाने वाले लक्षण।
यह सर्वे 2412 लोगों पर किया गया था, जिनमें से 26 प्रतिशत पुरुषों में पीरियड्स (Male Menstruation Symptoms) होने के लक्षण पाए गए। सर्वे में 43 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि इस दौरान उन्होंने अपने पुरुष साथी का दर्द कम करने के लिए कई उपाय आजमाए थे। वहीं, 33 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि इस दौरान वे अपने पार्टनर (Partner) को मजबूत बनने की सलाह देती हैं। इस सर्वे में 56 प्रतिशत पुरुषों में चिड़चिड़ेपन, 51 प्रतिशत में थकान, 47 प्रतिशत में क्रेविंग, 43 प्रतिशत में ज्यादा भूख लगने, 43 प्रतिशत में छोटी सी बात पर दुखी हो जाने और 15 प्रतिशत में शरीर के फूल जाने जैसे लक्षण पाए गए थे। 
मर्द को भी दर्द होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों के पीरियड्स (Male Menstruation) को लेकर कई शोध हुए हैं। कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों में हॉर्मोन चंद्र कलाओं के साथ लगातार बढ़ते-घटते रहते हैं। 2012 में हुए एक शोध के अनुसार, पीरियड्स में पुरुषों को भी महिलाओं जितना ही दर्द होता है।

योगी जी का नाम बोलता है, Tandav मेकर्स पे FIR के बाद बड़ा फैसला, हटाया जाएगा विवादित सीन

नई दुनिया: सितारों से सजी वेब सीरीज तांडव (Tandav) रिलीज होते ही विवादों में आ गई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), तिग्मांशु धूलिया (Tigmashu Dhulia) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे सितारे सीरीज में अभिनय कर रहे हैं। सीरीज को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देखा जा सकता है। सीरीज के कुछ विवादित सीन के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने न सिर्फ फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही, बल्कि एफआईआर भी दर्ज करा दी। ऐसे में मुश्किलें बढ़ीं और मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास पहुंच गया।

अली अब्बास जफर ने मांगी माफी।
विवाद लगातार बढ़ने पर सीरीज (Tandav) के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने लोगों से बिना शर्त माफी मांग ली। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात कही हैं।

अली अब्बास जफर ने किया ये ट्वीट।
अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने अपने नए ट्वीट में लिखा, 'हम अपने देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमारी मंशा किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म, पॉलिटिकल पार्टी, संस्थान की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। तांडव की कास्ट और क्रू ने फैसला किया है कि विवादित सीन्स, जिनको लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है, उनमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इस मामले में मिले समर्थन के लिए हम सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी धन्यवाद करते हैं। अगर न चाहते हुए भी सीरीज ने किसी का दिल दुखाया है तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं'।
अली अब्बास जफर ने पहले कही थी ये बात
इससे पहले भी अली अब्बास (Ali Abbas Zafar) जफर ने कहा था, 'किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था, लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं'।

इस सीन को लेकर हुआ था विवाद।
बता दें, कई लोगों ने अमेजन वेब सीरीज (Amazon Prime Web Series) मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया। ये सारा मामला सिरीज (Tandav) में दिखाए गए एक सीन से जुड़ा है। दरअसल, एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है। इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गाली देते हैं। इस तरह के चित्रण से हिंदू संगठन खासा नाराज हो गए थे। सीरीज के साथ ही जीशन अयूब को भी जमकर ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं।

Thursday, January 21, 2021

UP Police ने Ali Abbas Jaffar के घर चस्पा किया नोटिस, लखनऊ में होना पड़ेगा हाजिर।

नई दुनिया: यूपी पुलिस (UP Police) मुंबई में वेबसीरीज तांडव (Tandav) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jaffar) के घर पहुंची है। खबरों की मानें तो पुलिस अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jaffar) को पूछताछ के लिए नोटिस देने गई है। बता दें, जन भावनाएं आहत करने का केस तांडव के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुआ है। इसी मामले में यूपी पुलिस पहुंची है। यूपी के कई जिलों में तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।


घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
पुलिस इस मामले में काफी तेजी से काम कर रही है। तांडव मेकर्स के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने गए थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है। इस नोटिस के अनुसार अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jaffar) को 27 जनवरी को वो पूछताछ के लिए लखनऊ में पुलिस के सामने पेश होना होगा।

गिरफ्तारी से मिली है राहत।
बता दें, कल ही वेबसीरीज तांडव की टीम को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। इसे ट्रांजिट बेल बताया जा रहा है। इस की वजह से यूपी पुलिस तुरंत टीम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर, एमेजॉन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को ये राहत मिली है। ये अंतरिम राहत तीन हफ्ते के लिए दी गई है। जांच के बाद पुलिस केस फाइल कर सकेगी।

लोगों में है काफी नाराजगी।
सितारों से सजी वेब सीरीज तांडव (Tandav) रिलीज होते ही विवादों में आ गई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), तिग्मांशु धूलिया (Tigmashu Dhulia) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे सितारे सीरीज में अभिनय कर रहे हैं। सीरीज को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देखा जा सकता है। सीरीज के कुछ विवादित सीन के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने न सिर्फ फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही, बल्कि एफआईआर भी दर्ज करा दी। ऐसे में मुश्किलें बढ़ीं और मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास पहुंच गया।

अली अब्बास जफर ने मांगी माफी।
विवाद लगातार बढ़ने पर सीरीज (Tandav) के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने लोगों से बिना शर्त माफी मांग ली। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात कही हैं।


Egypt में महिला को केक पर अश्‍लील आइसिंग, करना पड़ा महंगा इस्‍लाम के खिलाफ बताकर किया गिरफ्तार।

नई दुनिया: मिस्र (Egypt) में एक महिला को अभद्र केक (indecent cake) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस केक को इस्‍लाम के खिलाफ बताया गया है क्‍योंकि केक के टॉप पर की गई आइसिंग में प्राइवेट पार्ट और अंडर गारमेंट्स बनाए गए थे। यह केक काहिरा (Cairo) के एक स्पोर्ट्स क्लब में जन्मदिन की पार्टी में सर्व किया गया था। इंटरनेट पर इसकी तस्‍वीरें पोस्‍ट होती ही यह तेजी से वायरल हो गईं हैं।


नैतिक मूल्‍यों पर हमले का आरोप 
तस्‍वीरें वायरल होते ही केक बेक करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे $ 319 (करीब 23 हजार रुपये) की जमानत पर रिहा कर दिया गया। मिस्र की एक टॉप इस्लामिक अथॉरिटी ने धार्मिक कानून के तहत इसे नैतिक मूल्‍यों पर हमला और समाज के प्रति दुर्व्‍यवहार करार दिया है।

वहीं युवा और खेल मंत्रालय इस मामले में क्‍लब की भूमिका की जांच कर रहा है। इसके लिए अधिकारियों ने गीजीरा स्पोर्टिंग क्लब के हेडक्‍वार्टर का दौरा भी किया। यह पार्टी यहीं आयोजित की गई थी।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...