गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 7.94 फ़ीसदी की उछाल के बाद Musk Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर दुनिया के अमीर शख़्स बन गए।
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ को 195 अरब डॉलर (करीब 14,23,500 करोड़ रुपये) पहुंच गई। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी पर थे और इस समय उनकी नेटवर्थ 185 अरब डॉलर है। वह संभवतः दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले शख्स हैं। मस्क ने पिछले एक साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाए। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है। लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P Index) में शामिल होने से पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़ा। टेस्ला का शेयर 816 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा था।
Elon Musk Facts in Hindi
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है जो एलन मस्क सुर्ख़ियों का हिस्सा बने हैं। इससे पहले भी वो कई कारणों से चर्चा में रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी से जुड़ी कुछ बातें, जो उनके जितनी ही रोचक हैं (Facts About Elon Musk in Hindi)
1. Elon Musk ने 12 वर्ष की उम्र में ही BLASTER नाम का एक गेम बनाया. इस गेम को उन्होंने [ PC & Office Technology Company ] को 500 डॉलर में बेच दिया. BLASTER गेम को उन्होंने commodore vic 20 नाम के computer से बनाया था। इस गेम का Online Version आज भी इंटरनेट पर मौजूद है।
2. Elon Musk एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बिताते हैंं। कहा जाता है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 $ से भी कम ख़र्च करते थे।
3. Elon शusk ने एक समय में अपने दोस्त का किराए पर लिया था और हर वीकेंड की शाम वे उस घर को अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए Nightclub में बदल देते थे। इस nightclub की Entry Fees 5$ होती थी कभी-कभी nightclub में 500 से अधिक लोग आ जाते थे।
4. अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। यह कुछ-कुछ Google Maps की तरह काम करती था। Zip 2 को Musk ने 22 मिलियन डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेचा था।
5. 1999 में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की पहली कार McLaren F1 ख़रीदी थी। लेकिन कुछ साल बाद इस कार के Insurance क़ा ख़र्च न उठा पाने के कारण उन्होंने इस कार को बेच दिया।
6. 1999 में Elon Musk ने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर x.com [ financial service company ] का स्थापना की। एक साल बाद x.com, Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। इसे आगे चलकर PayPal के नाम से जाना जाने लगा। 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, जिसमें Elon Musk का हिस्सा 165 मिलियन डॉलर था।
7. 2008 में Musk टेस्ला के CEO बने, 2013 में Solar City U.S.A में Solar Power System मुहैया कराने वाली Tesla दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
अपने परिवार में इकलौते फ़ेमस व्यक्ति नहीं हैं Elon Musk (Elon Musk Family)
उनके पिता Errol musk एक प्रख्यात इंजीनियर और पायलट थे। उनकी मां Maye Musk Model के साथ-साथ एक Dietician भी हैं। Elon Musk Wife, इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Musk था, वो एक लेखिका थी।