Popular Posts

Tuesday, September 21, 2021

"मैं भी तो उत्तर प्रदेश के वारणासी का सांसद हुं, मुझे क्यूं नहीं बुलाया, अध्यक्ष जी" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं इसी क्रम में नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी के सभी सांसदों की एक मिटिंग रखी हुई थी। और प्रदेश में उनके द्वारा अब तक किए गए सभी कार्यो का ब्यौरा लिया, सभी सांसदों से एक-एक कर किए गए अपने सभी कार्यों का ब्यौरा दे ही रहे थे।

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कानों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों से कुछ फाइलें मंगवाई ओर उसे लेकर चल पड़े जहां स्वतंत्र देव सिंह सांसदों से कामो का ब्योरा ले रहे थे, मोदी जी को वहां देख कर सभी लोग आश्चर्य चकित हो गए।

मोदी जी फाइल खुद लेकर स्वतंत्र देव सिंह जी को देते हुए कहा, "अध्यक्ष जी मैं भी तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का सांसद हुं। आप मुझे क्यूं नहीं बुलाए अपने कामों की रिपोर्ट कार्ड देने। यह रहा मेरे अब तक का किए गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड, मुझे समय की कमी है, नहीं तो में यहां खुद उपस्थित रह कर आपको एक एक कार्यों का ब्यौरा देता। यदि इस रिपोर्ट कार्ड में आपको कहीं कमी मिलती है तो मुझे अवगत कराएं। मैं इस पर सुधार करने के लिए प्रयास करुंगा"।

इतना कह कर मोदी जी भाजपा कार्यालय से अपने ऑफिस की ओर रवाना हो गए। यही बात तो अलग करती है मोदी जी को दूसरे पार्टियों के नेताओं से।

गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद महज 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे,आज हैं करोड़ों की सम्पति के मालिक।

न्यूज अबतक: बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है कोरोना काल में जिस तरह उन्होंने गरीबो की मदद की है वो वाकई काबिले तारीफ है सोनू सूद 45 हज़ार से ज्यादा लोगो के लिए खाना मुहैया करवाने से लेकर अपने होटल को मुफ्त में मेडिकल स्टाफ के लिए क्वारइंनटाइन सेंटर के लिए भी उपलब्ध करा चुके है। लेकिन सबका प्रश्न यही है कि सोनू सूद सबका खर्च कैसे उठा रहे है। सोनू सूद कम संपत्ति के मालिक नही है। सोनू सूद होटल की एक चैन के मालिक है और साथ ही वो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ऐड से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है। आज उनके पास कोई काम की कमी नही है।

सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ दिन से मीडिया में बने हुए है। वजह है उनके घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम सर्वे कर रही है। सभी लोग यह सोच रहे है की आखिर आयकर विभाग उनके घर पर तीन दिन से क्या कर रहा है। वह क्या देखन चाहते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्वे अभी तक लगभग 6 स्थानों पर हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए पैसे कहां से लाते थे। सोनू सूद की पत्नी क्या करती है? सोनू सूद की पत्नी कभी मीडिया में सामने क्यों नहीं आती? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

सोनू सूद फिल्मों में काम करने के लिए लेते हैं करोड़ों रुपए।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद साउथ की फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं। वहीं अगर फिल्मों के अलावा आय का जरिया देखा जाए तो सोनू सूद कई रियलिटी शो में बतौर जज देखे जाते हैं। सोनू सूद कई विज्ञापन में भी नजर आते रहते हैं। एक विज्ञापन में काम करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं सोनू सूद। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनू सूद कि पत्नी भी एक सफल इंडिपेंडेंट वूमेन है। सोनू सूद के पास जो भी पैसा है, उसमें कुछ पैसा उनकी पत्नी का है।

खुद का है प्रोडक्शन हाउस।
सोनू सूद एक सफल अभिनेता हैं। तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर है। सोनू सूद भी फिल्म मेकिंग में अपनी पत्नी की मदद करते हैं। सोनू सूद का एक अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है। प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर रखा है। “शक्ति सागर प्रोडक्शन्स” के बैनर तले कई सफल फिल्में हमारे बीच आ चुकी है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बाद करें तो सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद MBA पास है।

सोनू सूद की पत्नी है फिल्म प्रोड्यूसर।
सोनू सूद की पत्नी भले ही मीडिया से कोसो दूर रहती हो लेकिन वह सोनू सूद की वजह से मीडिया में नजर आती ही रहती है। सोनू सूद की पत्नी काफी पढ़ी लिखी है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं। सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली सूद के 2 बेटे हैं। बेटे का नाम ईशांत और आयान है। उनके बेटे भी सोनू की तरह ही फिटनेस फ्रीक हैं। सोनू अपने बेटों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं सोनू सूद।
सोनू सूद करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक है। अगर मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट कि बात करें तो सोनू सूद सबसे अधिक पैसे लेने वालों में से एक है। सोनू सूद मात्र 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। उनकी नेट वर्थ करीब 130.339 करोड़ रुपए यानी 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। उनकी नेट वर्थ में ब्रैंड इंडोर्समेंट भी शामिल है। जमीन की खरीद बेच भी करते हैं।

इंडियन आइडल’ जीतने से पहले पवनदीप राजन 19 साल में जीता था पहला शो, 25 साल में बन गए करोड़पति।

हेल्लो दोस्तों मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है। वहीं अगर बात की जाये छोटे पर्दे के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की तो इस प्रोग्राम की लोकप्रियता लगतार बढ़ती जा रही है। बता दें कि इंडियन आइडल 12 के विनर रहे पवनदीप राजन पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में है।

‘इंडियन आइडल’ की ट्राफी जीतने से पहले पवनदीप राजन साल 2015 में एक अन्य प्रमुख सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया’ के भी विजेता बन चुके हैं। इस शो में उन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का इनाम जीता था। इसके साथ ही उन्हें एक ऑल्टो K10 कार भी मिली थी। इसी क्रम में आज हम जानेगें कि पवनदीप राजन कितने करोड़ की सम्पति के मालिक है?
दरअसल पवनदीप आज तक के इंडियन आइडल के इतिहास के सबसे जायदा कमाई और कामयाबी पाने वाले कंटेस्टेंट रहे है, बता दे के इंडियन आइडल 2021 के सीजन में अनुरीता और पवनदीप की जोड़ी बहुत ही हिट रही है।

आपको बता दें कि पवनदीप के इंडियन आइडल जीतते ही उन्हें 25 लाख नकद और एक चमचमाती कार मिली और उन्हें इंडियन आइडल के विभिन्न विभिन्न स्पोंसर से बहुत सारे गिफ्ट्स आइटम भी मिले। जानकारी के लिये बताते चलें कि पवनदीप उत्तराखंड के चम्पावत जिले के रहने वाले है उनके पिता भी एक म्यूजिशियन है बता दे की पवनदीप इंडियन आइडल से पहले द वौइस् के भी विजेता रह चुके है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पवनदीप इंडियन आइडल में आने से पहले स्टेज शो किया करते है जिसके लिए वो कम से कम 50 हज़ार रूपए लेते ही है और तथा किसी भी म्यूजिक एल्बम के लिए उनका चार्ज कम से कम 5 लाख रूपए है, पवनदीप का चम्पावत में बहुत ही सुन्दर घर है पवनदीप के पास एक आल्टो K10 कार है एक महिंद्रा xuv 500 भी और पवनदीप स्पोर्ट्स बाइक के बहुत ही बडे दीवाने है इन्होने 10 लाख की एक सुजुकी हयाभुसा भी रखी हैं जो की एक रेसिंग बाइक है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।

Monday, September 20, 2021

5G की रेस में वोडाफोन आइडिया भी सामिल, ट्रायल में दर्ज की रिकॉर्ड 3.7 GBPS की स्पीड।

Vodafone Idea 5G Trail: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने रविवार को 5G ट्रायल के दौरान 3.7 गीगाबिट प्रति सेकेंड (GBPS) की उच्चतम स्पीड दर्ज करने का दावा किया। यह अभी तक भारत में किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उच्चतम स्पीड है। कंपनी ने गांधीनगर और पुणे में मिड-बैंड स्पेक्ट्रम में 1.5 GBPS डाउनलोड स्पीड दर्ज करने का भी दावा किया है।


पुणे में कंपनी ने किया ट्रायल।
Vi (वोडाफोन आइडिया) को 5G नेटवर्क ट्रायल के लिए ट्रेडिशनल 3.5 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट (DoT) द्वारा 26 गीगाहर्ट्ज (GHz) जैसे हाई फ्रीक्वेंसी बैंड आवंटित किए गए हैं। पुणे शहर में Vi ने नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट और रेडियो एक्सेस नेटवर्क, क्लाउड कोर के लैब सेट-अप में अपना 5G ट्रायल स्थापित किया है।

वोडाफोन ने हासिल की 3.7 GBPS की स्पीड।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ट्रायल में वोडाफोन आइडिया ने mmWave (मिलीमीटर वेव) के स्पेक्ट्रम बैंड पर बहुत कम लैटेंसी के साथ 3.7 GBPS से अधिक की टॉप स्पीट हासिल की है।

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने दी है मंजूरी।
टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट ने 5G ट्रायल के लिए मई में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन और बाद में MTNL के आवेदनों को मंजूरी दी थी। इन टेलीकॉम ऑपरेटरों को टेलीकॉम गियर निर्माता एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी डॉट के साथ छह महीने के लिए ट्रायल की मंजूरी दी गई है। Reliance Jio ने जून में दावा किया था कि ट्रायल में उसने 1 GBPS की टॉप स्पीड हासिल की है। वहीं Airtel ने भी जुलाई में इतनी ही स्पीड हासिल करने का दावा किया था।

सभी प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं 5G की तैयारी।
सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इस समय देशभर में 4G सेवाएं दे रही हैं और 5G तकनीक को जल्द से जल्द अपनाने के लिए कमर कसी हुई हैं। वहीं सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने अभी तक पूरे भारत में 4G को रोल आउट नहीं किया है। Vodafone Idea के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा, "हम सरकार द्वारा आवंटित 5G स्पेक्ट्रम बैंड पर 5G ट्रायल के शुरुआती चरणों में स्पीड और लैटेंसी परिणामों से प्रसन्न हैं"। उन्होंने कहा कि भारत भर में एक मजबूत 4G नेटवर्क स्थापित करने, सबसे तेज 4G गति और 5G के लिए तैयार नेटवर्क देने के बाद, Vodafone Idea अब अगली पीढ़ी की 5G तकनीक का परीक्षण कर रहा है ताकि भविष्य में भारत में उद्यमों और उपभोक्ताओं के लिए सही मायने में डिजिटल अनुभव लाया जा सके।

आज से पितृ पक्ष शुरू, 15 दिनों तक भूलकर भी न करें इनमें से कोई भी काम

नई दुनिया: भाद्रपद महीने की पूर्णिमा यानी कि आज 20 सितंबर 2021 से पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2021) शुरू हो रहे हैं। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत अहम माना गया है। 15 दिनों के इस समय में लोग अपने पूर्वजों (Ancestors) को याद करक उनकी आत्‍मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म करते हैं। ताकि पूर्वजों का आशीर्वाद पाकर जिंदगी में सफलता, सुख-समृद्धि पा सकें। वहीं पूर्वजों की नाराजगी कई मुसीबतों का कारण बनती है। धर्म पुराणों में पितृ पक्ष को लेकर कुछ नियम (Pitru Paksha Rules) बताए गए हैं। जिनका पालन जरूर करना चाहिए।

पितृ पक्ष में न करें ये काम।
मान्‍यता है कि पितृ पक्ष के 15 दिनों में पूर्वज अपने परिजनों के पास रहने के लिए धरती पर आते हैं इसलिए व्‍यक्ति को ऐसे काम करने चाहिए जिससे पितृ प्रसन्‍न रहें।
1. गलती से भी सूर्यास्‍त के बाद श्राद्ध (Shradh 2021) न करें। ऐसा करना अशुभ होता है।

2. इस दौरान बुरी आदतों, नशे, तामसिक भोजन से दूर रहें। पितृ पक्ष में कभी भी शराब-नॉनवेज, लहसुन-प्‍याज का सेवन नहीं करना चाहिए। ना ही लौकी, खीरा, सरसों का साग और जीरा खाना चाहिए।

3. इस दौरान अपने पूर्वजों के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए सादा जीवन जिएं. कोई भी शुभ काम न करें।

4. जो व्‍यक्ति पिंडदान, तर्पण आदि कर रहा है उसे बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

5. पितृ पक्ष में किसी पशु-पक्षी को न सताएं। ऐसा करना संकटों को बुलावा देना है। बल्कि इस दौरान घर आए पशु-पक्षी को भोजन दें। मान्‍यता है कि पूर्वज पशु-पक्षी के रूप में अपने परिजनों से मिलने आते हैं।

6. इस दौरान ब्राह्राणों को पत्तल में भोजन कराएं और खुद भी पत्तल में भोजन करें।

Sunday, September 19, 2021

ई-नीलामी निरज चोपड़ा के भाला की बोली पहुंची 10 करोड़ रुपए PM मोदी को मिले थे गिफ्ट्स।

नई दुनिया: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। ई-नीलामी में खिलाड़ियों की खेल सामग्री आकर्षण का केंद्र बना है। अब तक पीएम मोदी को ओलंपिक (Olympics) और पैरालंपिक (Paralympics) में पदक विजेता खिलाड़ियों से मिले उनके स्पोर्ट्स सामानों का दबदबा है। लोग अभी तक इस ई-नीलामी (E-Auction) में स्पोर्ट्स सामानों को लेकर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी बोली सबसे ऊंची लगी हुई है। बता दें कि पीएम मोदी को मिले गिफ्टों की ई-नीलामी शुक्रवार 17 सितंबर से शुरू हुई, जब पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मनाया जा रहा है। यह ई-नीलामी 7 अक्टूबर तक चलेगी।

इस ई-नीलामी में खासकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ऊंची बोली लगाई गई है। नीरज चोपड़ा के भाले का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन अब तक 10 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है। बता दें, यह वहीं भाला है, जिसने भारत को ओलंपिक 2020 में अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त, 2021 को इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। फाइनल में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ 87.58 मीटर (छह प्रयासों में से दूसरे में) फेंका। भाले पर खुद नीरज चोपड़ा ने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट किया था।

इसके अलावा दूसरे नंबर पर भी सुमित अंतिल का भाला है, जिसकी बोली 3 करोड़ तक पहुंच गई है। इस भाले का बेस प्राइज भी एक करोड़ रुपये था। अभी तीसरे नंबर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का रैकेट और बैडमिंटन बैग है। जिसकी बोली 2 करोड़ 20 हजार तक लग चुकी है। इसका बेस प्राइज 80 लाख रुपये था। वहीं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन  के ग्लव्स का बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया था, जिसकी बोली अब 1.92 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस ई-नीलामी को लेकर अधिक जानकारि के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते है। आधिकारिक वेबसाइट प्रधानमंत्री के मिले सभी सभी गिफ्टो की नीलामी पर दी गई है।

इस ई-नीलामी में कुल 1300 आइटम शामिल हैं। इसमें पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा की टीशर्ट, टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ियों के स्टोल वियरिंग, भवानी देवी की तलवार, महिला और पुरुष हॉकी टीम की स्टिक और नोएडा के डीएम एलवाई सुहास का भी रैकेट शामिल था। बता दें कि इस ई-नीलामी को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है।

आप भी ले सकते हैं ई-नीलामी में भाग।
इस ई-नीलामी में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट https://pmmementos.gov.in के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या संगठन भाग ले सकता है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, स्मृति-चिन्हों में पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण, अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र शामिल हैं। ई-नीलामी से मिलने वाली धनराशि गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।

Saturday, September 18, 2021

iPhone 13 Series: आखिर क्यों इतने महंगे होते हैं Apple के Phones? ये है वजह।

नई दुनिया: टेक्नोलॉजी के इस युग में स्मार्टफोन (Smartphones) का बाजार बेहद तरक्की पर है। नई-नई तकनीकी और एडवांस्ड फीचर्स के कारण कुछ ही महीनों में आपको अपना स्मार्टफोन पुराना नजर आने लगता है। दुनिया में वैसे तो एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) का कब्जा हो चुका है, मगर सबसे ज्यादा दीवानगी एप्पल (Apple) कंपनी के आईफोन की है। स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग आईफोन (iPhone) के बारे में जरूर जानते होंगे। आईफोन खरीदने की चाहत हर कोई रखता है, लेकिन हर किसी का ये सपना हकीकत नहीं बन पाता, क्योंकि इसकी एक बड़ी वजह है और वो है आईफोन की कीमत (iPhone Price)। इसकी कीमत इतनी है कि आम आदमी सिर्फ सपने देख सकता है, उसके लिए आईफोन खरीदना संभव नहीं हो पाता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल के आईफोन इतने महंगे क्यों होते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं..!

आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। आईफोन को सबसे लग्जरी डिवाइस के तौर पर जाना जाता है। जानकारों की मानें तो आईफोन को बनाने में खर्च काफी कम आता है, लेकिन कीमत लागत से दोगुनी ऊंची होती है। फिर भी आईफोन दुनिया का एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है, जो महंगा होने पर भी मार्केट में लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है।

क्यों महंगा होता है आईफोन ?
दरअसल, आईफोन स्मार्टफोन की कीमत बहुत ज्यादा होने की कुछ वजह है, लेकिन इनमें सबसे खास इसकी डिजाइन और फीचर्स हैं। आईफोन में OLED डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और पतले बेजेल्स जैसे कई शानदार फीचर्स होते हैं। इसकी डिजाइन बेहद शानदार है। आईफोन का हार्डवेयर फास्ट और लेटेस्ट होता है, क्योंकि एप्पल कंपनी अपना खुद का बनाया प्रोसेसर इस्तेमाल करती है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम भी एप्पल की ही होता है, जिसे IOS के नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, आईफोन के कई पार्ट में सोने चांदी का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आईफोन मॉडल के साथ ड्यूटी और टैक्स भी शामिल होंगे, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी होती है।

स्मार्टफोन आईफोन 13 लॉन्च
एप्पल का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 13 लॉन्च हो गया है। भारत में आईफोन 13 स्मार्टफोन शुक्रवार से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। एप्पल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से आप इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। आईफोन 13 के अलावा सीरीज में कंपनी अभी आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लेकर आई है। एप्पल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से आप इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। चारों नए आईफोन 24 सितंबर से उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे।

आईफोन-13 सीरीज की कीमत
आईफोन 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होकर प्रो मैक्स के लिए 1,29,900 रुपये तक पहुंचती है। आईफोन 13 मिनी स्मार्टफोन की कीमत 128जीबी में 69,900 रुपये है, जबकि 256जीबी की कीमत 79,900 रुपये है। 512 जीबी में इस वर्जन की कीमत 99,900 रुपये है। आईफोन 13 की कीमत 128जीबी स्टोरेज के लिए 79,900 रुपये, 256जीबी के लिए 89,900 रुपये और 512जीबी विकल्प के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू होती है।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...