और मुख्यमंत्री चन्नी ने जालंधर में संवाददाताओं से कहा, “अगर कोई गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है?”
Popular Posts
-
लोग ज्योतिष पर बहुत कम विश्वास करते है क्योकि ज्योतिषियों ने ही ज्योतिष का विना श किया है उनके अधूरे ज्ञान के कारण ऐसा हुआ है। गर्भ मे बच्चा...
-
महादेव का एक रूप ताडंव करते नटराज का है, तो दूसरा रूप महान महायोगी का है। ये दोनों ही रूप रहस्यों से भरे हैं, लेकिन शिव जी को भोलेनाथ भी कहा...
-
हिंदू धर्म में रंगों की होली खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है। होली के त्यौहार का हिंदू धर्म में ...
-
सूरत: सनातन परंपरा की धरती भारत में ऐसे कई रहस्य हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ऐसी ही एक जगह है सूरत शहर का बरछा इलाका, जहां ...
-
अद्भुद चमत्कार हनुमान जी का जब एक बंदर के रूप में हनुमानगढ़ी में रखें गए बम से भक्तों को बचाया। इस घटना को जिओ सिनेमा पर उपलब्ध इंस्पेक्टर अ...
-
बाबा बर्फानी के दर्शन को अमरनाथ यात्रा शुरू हो गयी है। अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही फिर से सेक्युलरिज्म के झंडबदारों ने गलत इतिहास की व्याख्या...
-
रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है। बकरीद (Eid-ul-Adha) । जिसका मतलब है कुर्बानी की ईद । इस्लाम धर्म मे...
-
इस चित्र से आपको यह तो समझ आ गया होगा की गायत्री मंत्र से शरीर के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कम्पन व असर होता है। चलो सबसे पहले हम समझते है को...
-
1910 में आज ही के दिन हुआ था नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और भारत रत्न मदर टेरेसा का जन्म। मदर टेरेसा जिन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्त...
-
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति बोले की यह असंभव है तो वह व्यक्ति गलत है। दुनिया में सबसे लंबी कार (world's longest car) आ गई है, और अब उसने ...
Friday, September 24, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ‘गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है’।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली जाने के लिए अपने द्वारा चार्टर विमान का उपयोग किया। जिसपर पूरा विपक्ष ने सवाल उठाया था। विपक्ष के सवाल उठाने के बाद जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मीडिया ने सवाल पूछ तो बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बचाव किया।
जुड़वां बच्चों को जन्म दिया महिला, लेकिन दोनों बच्चो के पिता अलग अलग,इस तरह महिला की खुली की पोल।
दुनिया में अजीबो गरीब घटनायें घटित होती रहती है, जो कि हम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से आये दिन सुनने को मिलती रहती है। आपको बता दे कि अक्सर देखा जाता रहा है कि कुछ ऐसी भी घटनायें भी सुनने में आते है, जिन्हे सुनकर उनपर विश्वास नही हो पाता है। इसी क्रम में एक ऐसी घटना से आप लोगों को अवगत कराने वाले हैं, जिसे सुनकर आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें। यह घटना पड़ोसी देश चीन की है जहां पर एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, अब आप कहेंगे इसमें कौन सी नई बात है, यह तो सामान्य है, ऐसा तो हर देश हर शहर में होता है। मगर इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि, चीन में पैदा हुए इन जुड़वां बच्चों के दो अलग-अलग पिता है।
आपको बता दें कि डॉक्टर्स ने नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दोनों का डीएनए टेस्ट कराया, जब उन दोनों की रिपोर्ट सामने आई, तो डॉक्टर्स सोच में पड़ गए, महिला के जुड़वा बच्चों के दो अलग-अलग पिता निकले। रिपोर्ट में सामने आया कि, उन दोनों बच्चों का डीएनए अलग-अलग था, इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो वह भी सन्न रह गया, उस शख्स ने कहा कि उसे कभी पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से भी थे। इन जुड़वाँ बच्चों के टेस्ट करने वाले डॉक्टर डेंग यजुं ने बताया कि, इस तरह के मामले एक करोड़ में एक ही बार सामने आते है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है, उसके बाद कम समय में ही दो लोगों के साथ संबंध बना लेती है, ऐसे में दोनों अंडे अलग-अलग स्पर्म्स के साथ फ्यूज हो जाते हैं, इस तरह की कंडीशन में महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है, लेकिन उनके अलग-अलग पिता हो सकते हैं।
जानकारी के लिये बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिला अगर एक दिन के अंदर दो लोगों के साथ सेक्स करे, तब इसकी संभावना और अधिक बढ़ जाती है, आपको बता दें कि चीन में ये नियम है कि जब भी किसी आर्मी के जवान के घर बच्चा जन्म लेता है तो उस बच्चे के जन्म के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट के लिए DNA टेस्ट अनिवार्य होता है, इस मामले में भी नवजात बच्चों का DNA किया गया था, इसी से खुलासा हुआ, अब पीड़ित पति ने अपनी धोखेबाज पत्नी पर केस करने का निर्णय लिया है, पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी नहीं थी, इस मामले पर अब दुनिया भर के लोगों की नजरे टिकी हुई है, हालांकि पति और पत्नी का नाम पब्लिक नहीं किया गया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?
पहले बहन बुलाते थे, पसंद आई तो बीवी बना लिया... ये बात खुद बताई मुस्लिम महिला।
क्या आप ऐसा सोच भी सकते हैं कि जिस लड़की को आप बहन कहते रहे हों, फिर उसी के साथ शादी कर ले। अगर आप रिश्तों की मर्यादा को जरा भी मानते होंगे तो ऐसा करना तो दूर, ऐसा सोचेंगे भी नहीं। लेकिन मौलाना अनस सईद ने ऐसा कर दिखाया है। मौलाना अनस सईद ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं जिस पूर्व अभिनेत्री सना खान से निकाह किया था, उसे वह पहले बहन कहते थे।
आपको बता दें कि इस्लाम के लिए फ़िल्मी दुनिया छोड़ चुकी पूर्व अभिनेत्री सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सना खान इस्लामी जलसों को संबोधित करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सना खान वहाँ मौजूद लोगों को बताती हैं कि किस तरह उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ा और उनके शौहर अनस पहले उन्हें क्या कहकर बुलाते थे।
वायरल वीडियो में सना ने कहा कि आप यकीन नहीं मानोगे कि अनस शुरुआत में मुझे बहन बुलाते थे। मैं जब भी यह सोचती हूँ, मुझे बहुत हँसी आती है। वह मुझे एक दावत में मिले थे। उनका काम था कि अगर कोई एक भी इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है, तो और बहनों का भी फायदा हो जाएगा। इस दौरान जब वो मुझे मिले तो जी बहन, जी बहन कह रहे थे और मैं भी उन्हें जी मौलाना, जी मौलाना कह रही थी. मुझे क्या पता था ये मेरे हमसफर बन जाएँगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक User ने लिखा है- सुनिए, पहले बहन बुलाया फिर शौहर बन गए। बहन बुलाते-बुलाते क्या प्यार हो सकता है? अगर बहन का दर्जा दिया तो फिर कोई किसी को शौहर की नज़र से कैसे देख सकता है? इनके रिश्ते से मुझे कोई शिकायत नहीं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद से है।
Thursday, September 23, 2021
भारत आज करेगा अग्नि-5 का यूजर ट्रायल, जानें मिसाइल की खूबियां जिसपर टिकी है दुनिया की निगाहें।
अग्नि-5 मिसाइल: भारत की सैन्य शक्ति आज पूरी दुनिया देखेगी जब वह बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile) का पहला यूजर ट्रायल करेगा। देश आज यानी गुरुवार को 5 हजार किमी से अधिक मार करने वाली मिसाइल का पहला यूजर ट्रायल कर रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ये परीक्षण ऐसे समय में होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और दूसरी तरफ, चीन और पाकिस्तान की मिसाइल को लेकर नींदे उड़ी हुई है।
मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल आज।
खबरों के अनुसार, परमाणु मिसाइल अग्नि-5 का ट्रायल ओडिशा के तट से किया जाएगा और यहीं से मिसाइल उड़ान भरेगी। अग्नि-5 यूजर ट्रायल के डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने बताया कि ‘भारत के परमाणु मिसाइल परीक्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है और भारत ऐसी मिसाइल बनाने वाले उन 8 देशों में शामिल हो गया है जिनके पास ये क्षमता है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी में बहुत प्रगति की है- ब्रह्मोस से लेकर इस अग्नि सीरीज तक। आज का टेस्ट एक यूजर ट्रायल है और इसका मतलब है कि एक बार वैज्ञानिकों द्वारा इसका परीक्षण करने के बाद, इसे उनके मापदंडों के अनुसार लॉन्च किया गया है’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘ये दुश्मन को दिखा देगा कि अगर उन्होंने हमारी तरफ आंख भी उठाकर देखी तो हम बराबरी का मुकाबला करने में सक्षम हैं’। गौरतलब है कि अग्नि 5 सीरीज की ये 5वीं मिसाइल है जिसे DRDO ने तैयार किया है। इस परमाणु मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile Specialties) में कई खूबियां हैं जो कैप्टन अनिल गौर ने बताई है। तो क्या है मिसाइल की खासियत, आइए जानते हैं-
परमाणु मिसाइल अग्नि-5 की कुछ खास बातें-
1. अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000-8000 किलोमीटर तक है।
2. परमाणु मिसाइल अग्नि-5 न्यूक्लियर हथियारों से लैस देश की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।
3. ये मिसाइल काफी ताकतवर है और एक साथ डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैै।
4. एशिया के साथ साथ यूरोप और अफ्रीका के भी कुछ देशों में मारक रखने की क्षमता है।
जब राजकुमार ने सलमान खान का घमंड किया चकनाचूर, कहा अपने बाप सलीम खान से पूछना मैं कौन हूँ।
बॉलीवुड के जाने माने दबंग सलमान खान अपने सत रंगीय फ़िल्मी कैरिअर में बहुत से नमो से जाने जाते है बजरंगी भाईजान ने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है और कर रहे है फेन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है और मौजूदा समय में सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं।
वही सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जोकि अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी बेहद मशहूर है और इनका गुस्सा हमेशा ही सातवें आसमान पर रहता है सलमान खान के इसी गुस्से की वजह से उनके साथ पंगा लेने वाले को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जोकि सलमान खान के गुस्से और एटीट्यूट का बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया था। और खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी थी तो आइए जानते हैं कौन से अभिनेता ने सलमान खान की किया था बोलती बंद।
बता दे सलमान खान ने साल 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म से एक सहायक अभिनेता के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर फिल्म मैने प्यार किया में सलमान खान बतौर मुख्य अभिनेता नजर आए थे और यह फिल्म सलमान खान के कैरियर की पहली फिल्म थी और सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और पहली फिल्म के सफल होने के बाद सलमान खान ने एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे और इस पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार राजकुमार भी आमंत्रित किए गए थे और वह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। वही पहली फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद सलमान खान रातों-रात स्टार बन गए थे और इसके साथ ही सलमान खान को नशे की बुरी लत भी लग गई थी और अपने सक्सेस पार्टी के दौरान भी सलमान खान ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी और वही नशे में चूर सलमान खान को फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या पार्टी में आए सभी मेहमानों से मिलवा रहे थे और तभी सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की मुलाकात अभिनेता राजकुमार से भी कराई और इस समय सलमान खान राजकुमार को काफी अच्छे से जानते थे लेकिन इसके बावजूद भी सलमान खान उन्हें अनदेखा करते हुए उनसे यह सवाल कर बैठे और यह पूछ लिए कि आप कौन?
नशे में चूर सलमान खान की बात को सुनते ही राजकुमार को भी काफी ज्यादा गुस्सा आ गया जिसके बाद राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान खान का सारा नशा एक ही झटके में उतार दिया और राजकुमार ने सलमान खान के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “बरखुरदार। ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं? इस तरह से राजकुमार ने पार्टी में सबके सामने सलमान खान की बोलती बंद कर दी और उनकी सारी हेकड़ी भी निकाल दी और राजकुमार के इस जवाब के बाद सलमान खान कुछ भी नहीं बोल पाए।
गुस्से का शिकार बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रामानंद सागर भी हुए थे और ऐसा कहा जाता है कि एक बार रामानंद सागर अपनी किसी फिल्म का स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे थे और जब राजकुमार ने उनकी फिल्म की कहानी सुनी तब राजकुमार ने बड़ी ही शांत स्वभाव से अपने कुत्ते को बुलाकर यह कहा था कि ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा आर राजकुमार की ऐसी बात सुनकर रामानंद सागर को काफी बुरा लगा था और इसके बाद से ही रामानंद सागर ने यह फैसला किया कि वह राजकुमार से अब कभी नहीं मिलेंगे।
Wednesday, September 22, 2021
ऑफिस और मॉल के टॉयलेट गेट नीचे और ऊपर से कटे क्यों होते हैं? आइए हम आपको बताते हैं।
नई दुनिया: हम में से सभी अक्सर मॉल, सिनेमा हॉल और ऑफिस के टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं और इन सभी जगहों पर साफ-सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है। आप सभी ने देखा भी होगा कि इन टॉयलेट के गेट नीचे से कटे हुए होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने इसकी वजह जानने की कोशिश की, कहने को तो यह प्राइवेसी से जुड़ा मसला भी है लेकिन आखिर नीचे से गेट को छोटा रखने के पीछे की वजह आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
गेट को नीचे से छोटा रखने का कोई वैज्ञानिक आधार भले ही न हो लेकिन इसके पीछे के तर्क बहुत मजबूत हैं। माना जाता है कि गेट को नीचे से छोटा रखने के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
क्लीन रखने के लिए जरूरी।
हाइजीन के लिहाज से हम सभी साफ-सुथरे टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहता हैं। इसलिए उसकी क्लीनिंग काफी जरूरी है और अगर टॉयलेट के दरवाजे जमीन से एकदम सटे होंगे तो सफाई करने में दिक्कतें आएंगी। इसके अलावा पानी और नमी की वजह से गेट को लगातार नुकसान भी होगा। अब अगर गेट नीचे से छोटे हैं तो सफाई आसान हो जाती है और पानी रुकने की दिक्कत भी दूर हो जाती है।
मुश्किल वक्त में मददगार।
किसी बीमार शख्स को अगर टॉयलेट के इस्तेमाल के दौरान कुछ हो जाए तो उसका बचाव करने के लिए छोटी गेट उपयोगी साबित हो सकते हैं। एक तो नीचे से लगातार हवा का फ्लो रहता है तो दम घुटने या किसी और तरह की दिक्कत से बचा जा सकता है। इसके अलावा आपात स्थित में गेट को नीचे से काटकर ये किसी तरह अंदर घुसने की गुंजाइश भी रहती है।
कोई नहीं करेगा तंग।
अक्सर देखा गया है कि लोग टॉयलेट के इस्तेमाल के वक्त किसी तरह का डिस्टर्बेंस नहीं चाहते और जब आप पब्लिक टॉयलेट यूज करते हैं तो इसकी आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में टॉयलेट में दूर से झांकने पर आपको अंदर बैठे हुआ शख्स आसानी से दिख जाएगा और आप गेट खटखटाने से बचेंगे।
स्मोकिंग रोकने में कारगर।
पब्लिक टॉयलेट में बैठकर अक्सर लोग बीड़ी, सिगरेट, गुटखे का इस्तेमाल करते हैं। अगर गेट पूरी तरह से बंद है तो इसका अंदाजा लगाना जरा मुश्किल हो जाता है। लेकिन गेट अगर नीचे से छोटे हैं तो धुआं तुरंत बाहर आएगा, जिसके डर से कोई भी पब्लिक टॉयलेट में धूम्रपान से बचता है।
बाहर से रहता है संपर्क।
इस तरह के टॉयलेट में आप बगैर गेट खोले छोटे-मोटे सामान जैसे टॉयलेट पेपर, मोबाइल फोन, अखबार का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा कभी टॉयलेट पेपर ही खत्म हो गया तो वह बाहर से मांग सकते हैं। आपको कोई जरूरी कॉल अटेंड करनी है और फोन बाहर ही छोड़ आएं हैं तो इसके जरिए उसे अंदर पास किया जा सकता है।
Tuesday, September 21, 2021
ट्रेन में होते है 11 तरह के हॉर्न, हर एक को बजाने के पीछे क्या है, ख़ास कारण।
जब आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपने सुना होगा कि ट्रेन से बार-बार हॉर्न की आवाज आती है। कभी लगातार तो कभी रुक रुक कर। साथ ही कई बार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भी हॉर्न बजाए जाते हैं। कभी आपने सोचा है आखिर क्यों होता है? अगर नहीं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन के इन अलग अलग हॉर्न का क्या अर्थ (मतलब) होता है। आइए जानते हैं, इन अलग अलग हॉर्न का क्या-क्या अर्थ (मतलब) होता है...
1. एक छोटा हॉर्न- अगर आपको कभी एक बार छोटे हॉर्न की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है कि ट्रेन यार्ड में धुलाई और सफाई के लिए जाने को तैयार है जहां से अपनी अगली यात्रा पर रवाना होगी।
2. दो छोटे हॉर्न- इसका मतलब होता है कि ट्रेन यात्रा के लिए तैयार है। मोटरमैन इसके जरिए गार्ड को संकेत देता है कि वह ट्रेन को यात्रा शुरू करने के लिए रेलवे सिग्नल दे।
3. तीन छोटे हॉर्न– यह आपातकाल स्थिति में बजाया जाता है और इसका मतलब है कि मोटरमैन का इंजन से कंट्रोल खत्म हो गया है और गार्ड वैक्यूम ब्रेक को तुरंत खींचे। बता दें कि यह बहुत कम इस्तेमाल में लिया जाता है।
4. चार छोटे हॉर्न- यह ट्रेन में तकनीकी खराबी का संकेतक है और इसका मतलब ट्रेन आगे नहीं जाएगी।
5. एक लंबा और एक छोटा हॉर्न- इसका मतलब होता है कि मोटरमैन इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए सिग्नल दे रहा है।
6. दो लंबे और दो छोटे हॉर्न- इस हॉर्न से मोटरमैन गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए संकेत देता है।
7. लगातार बजने वाला हॉर्न- अगर आपके सामने ये हॉर्न बजे तो आप समझ जाएं कि अभी यह ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
8. दो बार रुककर हॉर्न- ये हॉर्न रेलवे क्रॉसिंग के पास बजाया जाता है ताकि वहां खड़े लोगों को संकेत मिले और वे रेलवे लाइन से दूर हट जाए।
9. दो लंबे और एक छोटा हॉर्न- इसका मतलब होता है कि ट्रेन ट्रैक बदल रही है।
10. दो छोटे और एक लंबा हॉर्न- इसका मतलब होता है कि किसी यात्रि ने चेन खींची है, या गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक खींचा है।
11. छह बार छोटे हॉर्न- इसका मतलब होता है कि ट्रेन किसी मुसीबत में फंस गई है। बता दें, भारतीय रेल विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें रेलवे से जुड़ी हर बात के बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में रेलवे से जुड़े ये सवाल पूछ लिए जाते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!
नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे से कहता है मित्र "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...
-
लोग ज्योतिष पर बहुत कम विश्वास करते है क्योकि ज्योतिषियों ने ही ज्योतिष का विना श किया है उनके अधूरे ज्ञान के कारण ऐसा हुआ है। गर्भ मे बच्चा...
-
महादेव का एक रूप ताडंव करते नटराज का है, तो दूसरा रूप महान महायोगी का है। ये दोनों ही रूप रहस्यों से भरे हैं, लेकिन शिव जी को भोलेनाथ भी कहा...
-
हिंदू धर्म में रंगों की होली खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है। होली के त्यौहार का हिंदू धर्म में ...