सिंगर कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ गोल्डन वीजा हाथ में लिये नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मैं एक ऐसे देश से गोल्डन वीजा प्राप्त करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं जिसे मैं प्यार करती हूं, यूएई। विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, संगीतकारों और रचनात्मक लोगों का समर्थन करने के लिए फिल्मदुबई को धन्यवाद! साथ ही जीडीआरएफएदुबई, दुबईकल्चर को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वहीं पंजाबी सिंगर और नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत ने भी तस्वीर शेयर की है। रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा है, "नेहू और मैं एक ऐसे देश से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं जिससे हम प्यार करते हैं, संयुक्त अरब अमीरात। हमेशा विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, गायकों और रचनात्मक दिमागों का समर्थन करने के लिए फिल्मदुबई का विशेष धन्यवाद। शुक्रिया जीडीआरएफएदुबई , दुबईकल्चर।"
बता दें कि दुबई से गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले कलाकारों की लिस्ट में शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ममूटी, मोहनलाल और टोविनो थॉमस जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। वहीं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक भी दुबई का गोल्डन वीजा हासिल कर चुके हैं।