आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे। BJP के बिल्थरारोड क्षेत्र के विधायक धनन्जय कन्नौजिया की मां सर्यकुमारी देवी नगरा क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 19 से चुनाव हार गई हैं। इसके अलावा BJP के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड संख्या 24 से, सपा नेता व पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड संख्या 27 से तथा भाजपा के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए हैं।
भाजपा नेता व पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद का तथा भाजपा सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं। अलबत्ता बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 44 से चुनाव जीत गये हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 15 अप्रैल को, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे। ये रिजल्ट सोमवार दोपहर तक के हैं... अभी भी परिणाम आने का सिलसिला लगातार जारी है।
Uttar Pradesh Gram Panchayat Panchayat Chunav Winners Full List...
* गोरखपुर के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत कुआबार में ग्राम प्रधान पद पर प्रेमचंद यादव विजयी हुए हैं।
* प्रयागराज में शंकरगढ़ विकासखंड के बढ़ैया गांव का चुनाव परिणाम आ गया है। यहां पुष्पराज सिंह ने जीत दर्ज की। पुष्पराज सिंह तीसरी बार प्रधान चुने गए हैं।
* वाराणसी में हरहुआ प्रधान पद के लिए अनवर हाशमी ने संगीता को हराया। उदयपुर में 33 नंबर वार्ड से रामजीत बीडीसी निर्वाचित हुए।
* अयोध्या के तारुन ब्लॉक के पाराहथिगो ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर मनोज कुमार को जीत हासिल हुई है।
* पीलीभीत के बरखेड़ा के ग्राम टिकरी माफी में गुलजारीलाल ने जीत दर्ज की है।
* बलिया के बैरिया विकासखंड की गोविंदपुर ग्राम पंचायत में अशोक पांडे ने विश्वनाथ पांडे हराकर जीत दर्ज की और ग्राम प्रधान बने।
* वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के करेमुवा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद पर अनिल कुमार ने जीत दर्ज की।
* शाहजहांपुर में 55 परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रधान पद के 15, बीडीसी पद के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 37 परिणाम शामिल हैं।
* सांसद रेखा अरुण वर्मा के ससुर लालता प्रसाद वर्मा ने मकसूदपुर से प्रधानी जीत ली है।
* बलिया- बैरिया विकासखंड की ही ग्राम पंचायत सिवाल में परमात्मा गोंड प्रधान निर्वाचित हुए हैं।
* सोहांव ब्लॉक के दरियापुर पंचायत से नंदिनी सिंह ने प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है।
* पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के भाई की पत्नी रीता राजभर ग्राम प्रधान का चुनाव हार गई हैं।
* खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा बिगही से साधना प्रधान पद पर जीत हासिल की है।
* ग्राम पंचायत मलकपुरा, गुलाबपुरा, शेरपुरा से अमित ने प्रधान पद का चुनाव जीता।
*जौनपुर में शाहगंज ब्लॉक के खरगीपुर गोधना गांव की प्रधान पद की प्रत्याशी अनीता देवी ने कड़े मुकाबले में चुनाव जीता।
* कानपुर के बिकरू गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान गैंगस्टर बिकास दूबे के परिवार से नहीं है।
* कानपुर के बिकरू में प्रधान पद पर मधु ने जीत हासिल की है।
* वाराणसी के चोलापुर ब्लॉक के सेक्टर नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य पद पर BJP प्रत्याशी अंजनी नंदन पांडेय जीत गए हैं।
* गजरौला के नौनेर गांव में दो प्रत्याशियों के बीच हार जीत का फैसला पर्ची से हुआ। इसमें अंशु जीत गईं।
* औरैया जिले में सदस्य जिला पंचायत अजीतमल द्वतीय से भाजपा प्रत्याशी विश्वप्रताप सिंह उर्फ सोनू सेंग विजयी हुए।
* हापुड़ जिले में वार्ड नंबर एक में बसपा के रविंद्र बिल्लू ने BJP के डॉ. मगन को हराया।
* पीलीभीत में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक 545 ग्राम प्रधान और 272 बीडीसी मेंबर घोषित हो चुके हैं।
* गोरखपुर में वार्ड नंबर 19 से BJP प्रत्याशी साधना सिंह ने 7210 मतों से चुनाव जीत लिया।
* बांदा में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-30 बिसंडा चतुर्थ से बसपा समर्थित प्रत्याशी शिवकरण दिनकर जीते।
* बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 44 से चुनाव जीत गये हैं।
* भाजपा नेता व पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद चुनाव हार गए हैं।
* भाजपा सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं।
* भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड संख्या 24 से चुनाव हार गए।
* सपा नेता व पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड संख्या 27 से चुनाव हार गए।
* भाजपा के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए हैं।
* मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक के वार्ड संख्या 18 से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव चुनाव हार गई हैं।
* प्रयागराज में मत बराबर होने पर टॉस का सहारा लिया गया। टॉस में जीते भुंवरलाल को विजयी घोषित कर प्रधान का सर्टिफिकेट दिया गया।
* मथुरा में नंदगांव ब्लॉक के प्रणाम मानपुर ग्राम पंचायत से आशा देवी ने 128 वोटों से जीत हासिल की।
* कानपुर देहात में डेरापुर की ग्राम पंचायत नन्दपुर में प्रमोद कुमार गुप्ता ने सुनील कुमार को 48 वोट से हराया।
* वाराणसी में हरहुआ ब्लॉक के भैठौली ग्राम पंचायत से रष्मिता सिंह प्रधान चुनी गई हैं।
* हरहुआ के अहिरान में लुट्टुर प्रधान बने हैं।
* हरहुआ के अहिरान में अक्षय लाल यादव बीडीसी सदस्य घोषित किए गए हैं।
* चंदौली जिला में चकिया ब्लॉक के इसहुल गांव के प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह नवनिर्वाचित हुए।
* मैनपुर में कुरावली की ग्राम पंचायत तरौली प्रधान पद का चुनाव परिणाम सबसे पहले घोषित किया गया.
* गोरखपुर के उरुवा में अराव जगदीश और बेशहनी ग्राम पंचायत प्रधान पद की मतगणना पूरी हुई विकासखंड
* बेलघाट ब्लॉक अंतर्गत नरगड़ा जंगा से राजू निषाद ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुए।
* ग्राम पंचायत कौड़ीराम का प्रधान पद प्रत्याशी उमेश दोबारा जीत गए हैं।
* गोला ब्लॉक में पहला परिणाम दुरूई ग्राम पंचायत का आया है, जिसमें बेचू प्रसाद प्रधान बने हैं।