Popular Posts

Tuesday, May 4, 2021

UP Gram Panchayat Chunav Winners List: यूपी पंचायत चुनाव में कौन कहां से जीता, देखें LIST

Uttar Pradesh Gram Panchayat Chunav Result Winners Full List: यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav Parinam) के मतों की गिनती रविवार के बाद सोमवार को भी चल रही है। धीरे-धीरे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अब तक काफी जिलों के परिणाम सामने आ चुके हैं। गणना सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा जा रहा है। वोट गिनने में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे सहित अनेक सूरमाओं के रिश्तेदारों को पराजय का सामना करना पड़ा है।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे। BJP के बिल्थरारोड क्षेत्र के विधायक धनन्जय कन्नौजिया की मां सर्यकुमारी देवी नगरा क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 19 से चुनाव हार गई हैं। इसके अलावा BJP के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड संख्या 24 से, सपा नेता व पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड संख्या 27 से तथा भाजपा के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए हैं।
भाजपा नेता व पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद का तथा भाजपा सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं। अलबत्ता बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 44 से चुनाव जीत गये हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 15 अप्रैल को, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे। ये रिजल्ट सोमवार दोपहर तक के हैं... अभी भी परिणाम आने का सिलसिला लगातार जारी है।

Uttar Pradesh Gram Panchayat Panchayat Chunav Winners Full List...
* गोरखपुर के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत कुआबार में ग्राम प्रधान पद पर प्रेमचंद यादव विजयी हुए हैं।
* प्रयागराज में शंकरगढ़ विकासखंड के बढ़ैया गांव का चुनाव परिणाम आ गया है। यहां पुष्पराज सिंह ने जीत दर्ज की। पुष्पराज सिंह तीसरी बार प्रधान चुने गए हैं।
* वाराणसी में हरहुआ प्रधान पद के लिए अनवर हाशमी ने संगीता को हराया। उदयपुर में 33 नंबर वार्ड से रामजीत बीडीसी निर्वाचित हुए।
* अयोध्या के तारुन ब्लॉक के पाराहथिगो ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर मनोज कुमार को जीत हासिल हुई है।
* पीलीभीत के बरखेड़ा के ग्राम टिकरी माफी में गुलजारीलाल ने जीत दर्ज की है।
* बलिया के बैरिया विकासखंड की गोविंदपुर ग्राम पंचायत में अशोक पांडे ने विश्वनाथ पांडे हराकर जीत दर्ज की और ग्राम प्रधान बने।
* वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के करेमुवा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद पर अनिल कुमार ने जीत दर्ज की।
* शाहजहांपुर में 55 परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रधान पद के 15, बीडीसी पद के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 37 परिणाम शामिल हैं।
* सांसद रेखा अरुण वर्मा के ससुर लालता प्रसाद वर्मा ने मकसूदपुर से प्रधानी जीत ली है।
* बलिया- बैरिया विकासखंड की ही ग्राम पंचायत सिवाल में परमात्मा गोंड प्रधान निर्वाचित हुए हैं।
* सोहांव ब्लॉक के दरियापुर पंचायत से नंदिनी सिंह ने प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है।
* पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के भाई की पत्नी रीता राजभर ग्राम प्रधान का चुनाव हार गई हैं।
* खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा बिगही से साधना प्रधान पद पर जीत हासिल की है।
* ग्राम पंचायत मलकपुरा, गुलाबपुरा, शेरपुरा से अमित ने प्रधान पद का चुनाव जीता। 
*जौनपुर में शाहगंज ब्लॉक के खरगीपुर गोधना गांव की प्रधान पद की प्रत्याशी अनीता देवी ने कड़े मुकाबले में चुनाव जीता।
* कानपुर के बिकरू गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान गैंगस्टर बिकास दूबे के परिवार से नहीं है।
* कानपुर के बिकरू में प्रधान पद पर मधु ने जीत हासिल की है।
* वाराणसी के चोलापुर ब्लॉक के सेक्टर नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य पद पर BJP प्रत्याशी अंजनी नंदन पांडेय जीत गए हैं।
* गजरौला के नौनेर गांव में दो प्रत्याशियों के बीच हार जीत का फैसला पर्ची से हुआ। इसमें अंशु जीत गईं।
* औरैया जिले में सदस्य जिला पंचायत अजीतमल द्वतीय से भाजपा प्रत्याशी विश्वप्रताप सिंह उर्फ सोनू सेंग विजयी हुए।
* हापुड़ जिले में वार्ड नंबर एक में बसपा के रविंद्र बिल्लू ने BJP के डॉ. मगन को हराया।
* पीलीभीत में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक 545 ग्राम प्रधान और 272 बीडीसी मेंबर घोषित हो चुके हैं।

* गोरखपुर में वार्ड नंबर 19 से BJP प्रत्याशी साधना सिंह ने 7210 मतों से चुनाव जीत लिया।
* बांदा में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-30 बिसंडा चतुर्थ से बसपा समर्थित प्रत्याशी शिवकरण दिनकर जीते।
* बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 44 से चुनाव जीत गये हैं।
* भाजपा नेता व पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद चुनाव हार गए हैं।
* भाजपा सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं।
* भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड संख्या 24 से चुनाव हार गए।
* सपा नेता व पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड संख्या 27 से चुनाव हार गए।
* भाजपा के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए हैं।
* मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक के वार्ड संख्या 18 से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव चुनाव हार गई हैं।
* प्रयागराज में मत बराबर होने पर टॉस का सहारा लिया गया। टॉस में जीते भुंवरलाल को विजयी घोषित कर प्रधान का सर्टिफिकेट दिया गया।
* मथुरा में नंदगांव ब्लॉक के प्रणाम मानपुर ग्राम पंचायत से आशा देवी ने 128 वोटों से जीत हासिल की।
* कानपुर देहात में डेरापुर की ग्राम पंचायत नन्दपुर में प्रमोद कुमार गुप्ता ने सुनील कुमार को 48 वोट से हराया।
* वाराणसी में हरहुआ ब्लॉक के भैठौली ग्राम पंचायत से रष्मिता सिंह प्रधान चुनी गई हैं। 
* हरहुआ के अहिरान में लुट्टुर प्रधान बने हैं।
* हरहुआ के अहिरान में अक्षय लाल यादव बीडीसी सदस्य घोषित किए गए हैं।
* चंदौली जिला में चकिया ब्लॉक के इसहुल गांव के प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह नवनिर्वाचित हुए।
* मैनपुर में कुरावली की ग्राम पंचायत तरौली प्रधान पद का चुनाव परिणाम सबसे पहले घोषित किया गया.
* गोरखपुर के उरुवा में अराव जगदीश और बेशहनी ग्राम पंचायत प्रधान पद की मतगणना पूरी हुई विकासखंड
* बेलघाट ब्लॉक अंतर्गत नरगड़ा जंगा से राजू निषाद ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुए।
* ग्राम पंचायत कौड़ीराम का प्रधान पद प्रत्याशी उमेश दोबारा जीत गए हैं।
* गोला ब्लॉक में पहला परिणाम दुरूई ग्राम पंचायत का आया है, जिसमें बेचू प्रसाद प्रधान बने हैं।

क्या आप जानते है अदार पूनावाला कौन है और उनकी संपत्ति कितनी है।

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला भारत के बिलेनियर्स परिवार से आते है। लंबे समय से उनकी कंपनी वैक्सीन बनाने का कार्य करती हैं।

भारत के सबसे महंगे घर में रहते है अदार पूनावाला।
अदार पूनावाला के पास भारत के साउथ मुंबई में सबसे महंगे घरो में से एक घर है जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। इसके अलावा पुणे में भी प्रापर्टी है। अदार पूनावाला के पास भारत से बाहर लंदन में भी प्रापर्टी है जिसमे लक्जरी होटल मुख्य है।

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी है।
कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। जो की 100 अकड़ जमीन में फैली हुई है। कंपनी पहले पोलियो, डिप्थीरिया से जुड़े टिके बनाती थी।

सायरस पूनावाला है वैक्सीन किंग।
घोड़ा पालने और उनका टीका बनाने के साथ अपनी सफर की शुरुवात करने वाले आदर पूनावाला के पिता को वैक्सीन किंग कहा जाता है।

अदार पूनावाला भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है।
सायरस पूनावाला भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति में सुमार है। वही द टाइम्स के अनुसार पूनावाला की कुल संपत्ति 12 बिलियन डालर है। अदार पूनावाला की पत्नी नातासा पूणेवाल ग्लेमरस जिंदगी जीती हैं और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अपने पति आदर पूणेवाला का साथ देती हैं।

SII के CEO अदार पूनावाला को दी गई धमकियों के पीछ की वजह और कौन? जानें पूरा विवाद

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO इन दिनों लंदन में हैं और उनकी इस यात्रा को लेकर भारत में घमासान मचा हुआ है।  अटकलें लगाई जा रही हैं कि, धमकियां मिलने की वजह से पूनावाला भारत छोड़कर लंदन चले गए।  दरअसल इस तरह की खबरें आई है की महाराष्ट्र में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने भी पूनावाला को धमकी दी थी और कहा था कि  महाराष्ट्र को टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई तो वो दूसरे राज्यों में टीके नही जाने देंगे और वैक्सीन ले जाने वाली गाड़ियों को रोक देंगे।


पूनावाला ने भी एक इंटरव्यू में धमकी भरे फोन आने का जिक्र किया था। वहीं खबरों के मुताबिक  सीरम इंस्टिट्यूट की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी गई थी, जिसमें पूनावाला को सुरक्षा देने की मांग की गई।  इसके बाद ही केंद्र सरकार ने आदार पूनावाला को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अदार पूनावाला ने लंदन में कहा कि अब मैं भारत नहीं आउंगा और बड़े नेताओं ने मुझे धमकी दी है। देश में उनको कोई भी हाथ नहीं लगाएगा। उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस लेगी। उन्हें यह बात सामने लानी चाहिए कि उन्हें किसने धमकाया।
वहीं दसूरी तरफ 1 मई को भारत में कोरोना के नए केस 4 लाख से ज्यादा सामने आए, जबकि पिछले 11 दिनों से हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और इन सबके बीच टेस्टिंग में देरी हो रही है, रिपोर्ट देर से आ रही हैं। तो ऑक्सीजन से लेकर बेड, वेंटिलटर और दवाओं की कमी हो रही है। मतलब अभी भी सिस्टम वेटिंलेटर पर है। और जब पिक में हर दिन नए केसों की संख्या बढ़ेगी तो उसे संभालना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को खुद ऑक्सीजन का इंतजाम करने या फिर अस्पताल से चले जाने को कह रहे हैं। ऐसे में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से अस्पतालों पर दवाब बढ़ेगा, कोविड टास्क फोर्स ने भी देश में कम्प्लीट लॉकडाउन की मांग की है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन जरूरी है। एक अनुमान के मुताबिक दूसरी लहर के पिक में हर दिन देश में पांच लाख कोरोना के केस सामने आएंगे। ये बेहद डराने वाले आंकड़े है, अगर लोग इसी तरह कोरोना नियम तोड़ते रहे तो ये लहर और लंबा भी खिंच सकता है।

Sunday, May 2, 2021

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 102 वर्ष की दादी ने कोरोना को दी मात, जानिए क्या कहा दादी।

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रही है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। आय दिन हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं। जहां हर तरफ मातम जैसा माहौल के बीच उत्तर प्रदेश की 102 साल की बुजुर्ग दादी ने कोरोना को मात दे दी। दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है, बांदा के अतर्रा कस्बे में 102 साल की दादी ने मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मसंयम की बदौलत घर में ही आइसोलेट रहकर कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि 102 वर्षीय शिवकन्या देवी में कोरोना के शुरुआती लक्षण आते ही कोरोना जांच कराई गई थी।

दादी का इलाज पास के ही सरकारी CHC अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में चला। ये डॉक्टर दादी के नाती भी हैं। पिछले दिनों दादी समेत घर के सभी 12 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद सभी घर में ही होम आइसोलेट हो गए।

डॉक्टर ने बताया कि आयुर्वेद में जितनी भी चीज़ें हैं उनके अनुसार सबका इलाज किया, काढ़ा, भाप का सहारा लिया। सबसे ज़्यादा चिंता दादी की थी जो 102 साल की हैं, और ताऊ जी 70 साल के और चाचा जी 65 साल के हैं, हर दो घंटे में सभी का ऑक्सीजन चेक करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण था।

कोरोना से 102 साल की उम्र में लड़ाई जीतने वाली बुजुर्ग दादी अपनी लड़खड़ाती जुबान में लोगों को समझाते हुए कहती हैं कि डॉक्टरों की बात मानो, मास्क पहनो और भगवान सब ठीक कर देगा।

कोरोना काल में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट तय समय पर खुलेंगे।

हिन्दू धर्म में चारधाम की यात्रा अपना महत्त्व है। जिसके श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान की कृपा पाने और अपने पापों को धोने के लिए आते हैं। इस साल होने वाली चारधाम पर कोरोना की काली नजर लग गई है। उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा को स्थगित कर दी गई है। हालांकि चार बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट तय तारीख पर ही खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को, केदारनाथ के कपाट 17 मई को, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे। कपाट खोलते समय में मंदिर से जुड़े लोग ही उपस्थित रहेंगे। आम श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं आ सकेंगे।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यात्रा स्थगित कर दी है। गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी।

शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं कपाट
उत्तराखंड के चारधाम मंदिर शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं। शीतकाल में यहां का वातावरण बहुत ज्यादा ठंडा हो जाता है, यहां बर्फबारी होती है। प्रतिकूल वातावरण को देखते हुए ये चारों मंदिर करीब 6 माह बंद रहते हैं। ग्रीष्म ऋतु में यहां का मौसम अनुकूल हो जाता है, तब मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाते हैं। पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से चारधाम मंदिरों के कपाट सीमित लोगों की उपस्थिति में ही खोले गए थे।

Saturday, May 1, 2021

भारत ने किया अपनी 16 साल पुरानी नीति में बदलाव, विदेश से मिलने वाली हर मदद होगी स्वीकार।

कोरोना से निपटने के लिए भारत ने अपनी 16 साल पुरानी नीति में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद से भारत ने विदेश से मिलने वाली मदद स्वीकार करना शुरू कर दिया है और ये बहुत जरूरी भी है, क्योंकि आपदा से निपटना है तो हर कोशिश करनी है। आज भी कई देशों से महत्वपूर्ण मदद बारत पहुंची है।  जब दुनिया को जरूरत थी तो भारत ने मदद भेजी। इसलिए आज मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ दुनिया खड़ी हो रही है। अमेरिकी वायुसेना का विमान सी 5 एम सुपर गैलेक्सी और सी 17 ग्लोबमास्टर मेडिकल सप्लाई लेकर दिल्ली पहुंचे। ऑक्सीजन सिलेंडर, रेग्यूलेटर, मास्क, ऑक्सीमीटर्स समेत कई जरूरी सामान अमेरिका ने भेजे हैं। अमेरिका सरकार अभी और कई खेप भारत भेजेगी।

आयरलैंड, रोमानिया से मदद।
 यूरोप के कई देश भारत के साथ आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान आयरलैंड ने भी मदद भेजी है। आयरलैंड से 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 365 वेंटिलेटर भारत पहुंचे।  वहीं रोमानिय ने भारत को 80 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर और 75 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं।

साथ खड़ा ब्रिटेन।
कोरोना संकट में ब्रिटेन भी कर रहा है भारत की मदद। ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे भारत के लिए इंग्लैंड ने तीन ऑक्सीजन जेनरेशन यूनिट भेजी। जिसके जरिए 500 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट का उत्पादन किया जा सकेगा। इसके अलावा ब्रिटेन पहले ही कह चुका है कि जल्दी ही वहां से 600 मेडिकल उपकरण आएंगे।
 
जापान ने बढ़ाया मदद का हाथ।
कोरोना के खिलाफ जंग में जापान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया हा। जापान जल्दी ही 300 ऑक्सीजन जेनरेटर और 300 वेंटिलेटर भारत भेजेगा। खबर है कि कोरोना संकट के बीच भारत ने अपनी 16 साल पुरानी नीति भी बदली है।  इस बदलाव के बाद उसने विदेश से मिलने वाले उपहार, दान और सहायता को स्वीकार करना शुरू किया है।  ये भी खबर है कि चीन से भी चिकित्सा उपकरण खरीदने का फैसला किया है। भारत अब चीन से ऑक्सीजन से जुड़े उपकरण एवं जीवन रक्षक दवाएं खरीद सकता है। कोरोना महामारी की मार झेल रहे भारत की मदद के लिए 20 से ज्यादा देश आगे आ चुके हैं। वहां से मदद मिलना भी शुरू हो गई है।

क्या आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, आदि बीमारी के लक्षण हो तो जल्द ले ये दावा।

आपको यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, निम्नलिखित बातों का पालन शुरु कर दें।

1- खुद को आइसोलेट कर लें, अपने घरवालों से अलग।

2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का प्रयास करें।

3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें।

4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें। 

5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें। 

6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें। 

7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें।

8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें। 

9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकेंड के लिये रोक कर अपने को चेक करें। 

10- नकारात्मक बातों और घटनाओ से दूर रहें।

मेडिकल स्टोर पर सम्पर्क करके निम्नलिखित दवाओ को शुरु कर दें।

1- पैरासिटामोल 650mg सुबह दोपहर रात

2- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg रोज़ दिन में एक बार

3- डाक्सी 100 mg सुबह शाम 

4- आइवरमेक्टीन 12 mg तीन दिन तक रोज़ एक गोली फिर सप्ताह में एक बार

5- विटामिन सी (Limcee/ Vitcee) 500 mg सुबह शाम चूसना है। 

6- विटामिन D3 60K सप्ताह में एक बार

7- मोन्टेमैक-एल या मोन्टेयर एलसी एक सुबह एक शाम 

8- एवियान एल सी एक सुबह एक शाम 

इतना करिये और RTPCR करवाइये.. जब तक 3-4 दिन में रिपोर्ट आएगी हो सकता आपकी तीन चौथाई बीमारी समाप्त हो चुकी होगी...

(पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोंगो से निष्कर्ष के बाद ये जानकारी डॉक्टरों के सलाह के बाद प्रकाशित की जा रही है)

"सभी देशवासियों के कुशलमंगल की कामना"

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...