Popular Posts

Sunday, February 28, 2021

आतंकियों के समर्थन की सजा काट रहे Pakistan को FATF की Grey List में अभी और रहना होगा।

इस्लामाबाद: आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को अब और भी ज्यादा बुरे दिन देखने होंगे। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के फैसले से पाकिस्तान की आर्थिक कमर टूटना तय है। FATF ने आतंकियों की फंडिंग (Terror Funding) पर लगाम लगाने में नाकाम रहने के लिए इमरान खान (Imran Khan) के ‘नए पाकिस्तान’ को फिर से ग्रे लिस्ट में रखा है। पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में FATF का यह कदम उसे बर्बादी की कगार पर पहुंचा सकता है।


पूरा नहीं किया Home Work।
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने आतंकियों की फंडिंग रोकने के लिए पाकिस्तान को होम वर्क दिया था, जिसे वह निर्धारित समयावधि में पूरा करने में असफल रहा। एक रिसर्च पेपर में बताया गया है कि पाकिस्तान को FATF की सख्ती की वजह से 38 अरब डॉलर का नुकसान पहले ही हो चुका है। मतलब साफ है कि दोबारा ग्रे लिस्ट में रहने से पाकिस्तान को इससे भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।

GDP को पहुंची गहरी चोट।
इस्लामाबाद आधारित थिंक टैंक तबादलाब (Islamabad Based Think Tank Tabadlab) ने कहा है कि 2008 से 2019 तक बार-बार पाकिस्तान को FATF की लिस्ट में रखे जाने से उसकी GDP को करीब 38 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। थिंकटैंक ने कहा कि ग्रे लिस्ट में होने की वजह से पाकिस्तान के एक्सपोर्ट और एफडीआई में कमी आई है, जिसका सीधा असर उसकी अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।

तब सुधरी थी स्थिति।
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च पेपर में बताया गया है कि 2012 से 2015 के बीच FATF के प्रतिबंध से पाकिस्तान को करीब 13.43 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। थिंक टैंक के अनुसार, इन प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था पर अल्पकालिक और मध्यकालिक असर पड़ता है। रिसर्च पेपर में यह भी बताया गया है कि जब पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से बाहर रहा तो 2017-18 के बीच जीडीपी में तेजी आई थी।

क्या कहा है FATF ने?
दुनियाभर में टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने हाल ही में एक बार फिर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखने की घोषणा की है। अपने फैसले की जानकारी देते हुए FATF ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों की फंडिंग रोकने में नाकाम रहा है और उसकी कोशिशों में गंभीर खामियां दिखाई देती हैं। उसका सिस्टम इतना प्रभावी नहीं है कि टेरर फंडिंग को रोक सके, इसलिए पाकिस्तान को फिलहाल ग्रे लिस्ट में ही रहना होगा।

Saturday, February 27, 2021

मुंबई Arthur Road Jail के Barrack Number 12 में रखा जाएगा Nirav Modi, जानें खासियत।

मुंबई: पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को लंदन कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए मंजूरी दे दी। नीरव मोदी को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। जानिए ऑर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 की क्या खासियत है और अब तक कौन से वीआईपी कैदी इस बैरक में बंद हो चुके हैं।


ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा नीरव मोदी।
नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी देते वक्त लंदन कोर्ट के जज मुंबई की ऑर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के बैरक नंबर 12 (Barrack Number 12) के इंतजाम से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए. लंदन कोर्ट में जज के सामने बैरक नंबर 12 का वीडियो दिखाया गया।
बता दें कि मुंबई में मौजूद ऑर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के बैरक नंबर 12 (Barrack Number 12) ग्राउंड प्लस वन बिल्डिंग है। ये ऑर्थर रोड जेल के बाकी हिस्से से अलग है। यहां जेल के बाकी हिस्से की तरह कैदियों की भीड़ नहीं होती है।

ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में सुविधाएं।
जान लें कि ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में दो सेल हैं। हर सेल में छह से ज्यादा कैदी नहीं रखे जाते हैं। बैरक में प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन की पूरी सुविधा है।
गौरतलब है कि बैरक नंबर 12 में वेस्टर्न स्टाइल के अटैच्ड बाथरूम की सुविधा है। इसके अलावा यहां पीने के साफ पानी और मेडिकल की सुविधा भी है। ऑर्थर रोड जेल के इस हिस्से में ओपन ड्रेनेज नहीं है।

बैरक नंबर 12 में बंद हो चुके हैं ये कैदी।
ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में कैदी को गद्दा, तकिया और कंबल दिया जाता है। इसके अलावा कैदियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी हैं। बीएमसी के अधिकारी हफ्ते में एक बार आकर निरीक्षण करते हैं। जान लें कि स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी और एनसीपी नेता छगन भुजबल इस बैरक में रह चुके हैं। जाहिर है कि ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से पूरी सुविधा और सिक्योरिटी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लंदन के जज ने ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 को नीरव मोदी के लिए फिट माना है।

एक्शन में अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden, Syria Air Strike के बाद ईरान को दी सख्त चेतावनी।

वाशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों में तेवर दिखा दिए हैंं। उन्होंने सीरिया में एयर स्ट्राइक (Syria Air Strike) के बाद ईरान (Iran) को सख्त चेतावनी दी है। बाइडेन ने कहा है, अमेरिका को नुकसान पहुंचाने या अमेरिकी कर्मियों को धमकी देने वाले मिलिशिया ( Militia) समूहों का ईरान समर्थन करता है तो उसे भी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। बाइडेन प्रशासन ने हवाई हमले को पूरी तरह कानूनी और उचित बताया है।

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों का जवाब।
बता दें, अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान के समर्थन वाले सशस्त्र समूह मिलिशिया (Militia) पर हवाई हमले किए हैं। अमेरिका ने ईराक (Iraq) में अपने सैनिकों के ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की। कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई में सशस्त्र समूहों के करीब 17 लड़ाके मारे गए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने साफ तौर पर कहा है कि यह कार्रवाई इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में की गई है। पेंटागन के मुताबिक अमेरिकी फाइटर जेट्स ने 7 ठिकानों को निशाना बनाते हुए 7 500-lb बम गिराए हैं। इनमें से एक ठिकाना ईरान और सीरिया के बॉर्डर पर स्थित क्रॉसिंग भी है। अमेरिका का कहना है कि इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हथियारों के मूवमेंट के लिए करते थे।

राजनीतिक संकट?
दूसरी तरफ इस कार्रवाई के बाद नए डेमोक्रेटिक प्रशासन (Democratic) के लिए एक राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया है। जो बाइडेन (Joe Biden) की अपनी पार्टी के कई प्रमुख कांग्रेस सदस्यों ने इन हमलों की निंदा की है। डेमोक्रेट ने कहा है, कानूनविदों से इजाजत के बिना हवाई हमले किए गए लेकिन सीनेट के सशस्त्र सेवा समिति के रैंकिंग रिपब्लिकन जिम ओक्लाहोमा ने अमेरिकी कार्रवाई को सही ठहराया है। व्हाइट हाउस (White House) के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है, बाइडेन ने अमेरिकी संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया है।

कार्रवाई जारी रहेगी।
पेंटागन ने स्पष्ट किया है कि हवाई हमला बॉर्डर कंट्रोल पॉइंट पर ईरान समर्थित समर्थित कातब हिजबुल्लाह और काताब सैय्यद अल-शुहादा (Kataeb Hezbollah and Kataeb Sayyid al-Shuhada) को ध्यान में रखकर किया गया था। हमला इराक में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं पर किए गए हमले का करारा जवाब है। यह भी कहा गया है कि यदि जरूरत पड़ी तो अमेरिका आगे भी इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा।

Friday, February 26, 2021

Rajasthan Budget 2021: Congress में 'गांधी परिवार' से बढ़कर कुछ नहीं, उठे सवाल

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाने की कवायद की है। सीएम ने न केवल राजस्थान के प्रत्येक वर्ग के लिए घोषणाओं का अंबार लगा दिया है बल्कि कांग्रेस के भीतर गांधी परिवार के खिलाफ चल रही सियासत को भी आईना दिखाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में आधा दर्जन घोषणाओं को गांधी परिवार के नाम पर शुरू करने का ऐलान कर बता दिया है कि आज भी कांग्रेस (Congress) की सियासत में गांधी परिवार (Gandhi Family) से बड़ा कुछ भी नहीं है।

विधानसभा में कल बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट को उपचुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बजट की खास बात ये भी रही कि बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गांधी परिवार पर भी फोकस रहा। बजट में मुख्यमंत्री ने गांधी परिवार के नाम पर भी आधा दर्जन घोषणाएं की। इसके अलावा जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहां के दिवंगत विधायकों के नामों से कॉलेज खोलने की घोषणा की। दरअसल, विधानसभा में कल मुख्यमंत्री ने गांधी परिवार के नाम से जिन आधा दर्जन घोषणाएं की हैं, उनमें इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, महात्मा गांधी संस्थान और गांधी दर्शन म्यूजियम बनाए जाने की घोषणा, आयुष्मान भारत- महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज स्थापित करने की घोषणा और जयपुर (Jaipur) में 200 करोड़ की लागत से राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी स्थापित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रदेश में राजीव गांधी युवा कोर का गठन भी होगा, जिनमें 500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन किया जाएगा। बच्चों में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए नेहरू बाल संरक्षण कोष की स्थापना और महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालयों पर इंदिरा महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी। वहीं सत्ता में आते ही कांग्रेस ने अटल सेवा केंद्रों का नाम बदलकर राजीव गांधी सेवा केंद्र कर दिया था। साथ ही अन्नपूर्णा रसोई के स्थान पर इंदिरा रसोई योजना और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का नाम भी अब बदलकर राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना कर दिया गया।

सीएम अशोक गहलोत ने कई अफवाहों पर लगा दी रोक।
सीएम की गांधी परिवार के नाम पर यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब कांग्रेस के भीतर ही गांधी परिवार के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी इन घोषणाओं के जरिए यह बता दिया है कि आज भी दिल्ली से लेकर राज्यों तक कांग्रेस के भीतर गांधी परिवार ही सर्वे सर्वा है। निश्चित तौर पर सीएम की इन बजट घोषणाओं का संदेश कांग्रेस के भीतर वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाने की भी कवायद है।

Assembly Election 2021: West Bengal में चुनाव की तारीखों पर भड़कीं मुख्यमंत्री Mamata Banerjee, चुनाव आयोग पर बोला हमला।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद मुख्य मंत्री ममता बनर्जी भड़क गई हैंं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अपने पैसों की ताकत का इस्तेमाल न करे।


एक चरण में कराना चाहिए था चुनाव।
ममता बनर्जी ने विवेक दुबे को चुनाव पर्यवेक्षक बनाए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक ही चरण में चुनाव होना चाहिए था। उन्होंने 23 दिनों के चुनावी कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ये 23 दिन बीजेपी को खेल खेलने के लिए दिए गए हैं?

चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे।
पहला चरण - 27 मार्च
दूसरा चरण - 1 अप्रैल
तीसरा चरण - 6 अप्रैल
चौथा चरण - 10 अप्रैल
पाँचवाँ चरण - 17 अप्रैल 
छठा चरण - 22 अप्रैल 
सातवाँ चरण - 26 अप्रैल 
आठवाँ चरण - 29 अप्रैल 
वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
जिस पर विपक्षी पार्टियों के प्रतिक्रिया आने सुरु हो गए है।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसन ने कहा कि इस चुनाव के लिए हम तैयार हैं और बीजेपी कहीं नहीं आएगी। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल चुनाव में डट कर मुकाबला करेगी। हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं, बीजेपी नेता कैलास विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव आयोग शांति के साथ मतदान प्रक्रिया को पूरा कराए। ताकि लोग निर्भीक होकर अपने मत का इस्तेमाल कर सकें।

पश्चिम बंगाल में 294 सीटें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा (West Bengal Assembly Election) की कुल 294 सीटें हैं और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है। पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस साल चुनाव होने वाले हैं।

शबनम, अपने प्यार को पाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिल कर 7 लोगो को काट डाले थे।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले (Amroha) का बावनखेड़ी गांव हज़ारों-लाखों गांवों जैसी पहचान वाला था, लेकिन आज से करीब 12 साल पहले सन 2008 में अप्रैल की 15 तारीख ने इस गांव की पहचान हमेशा के लिए बदल दी। गांव के भरे-पूरे परिवार के साथ रहने वाली शबनम (Shabnam) नाम की लड़की रात में अचानक दहाड़ मारकर रोने लगती है। चीखें सुन जब गांव के लोग शबनम के घर पहुंचते हैं तो नजारा देख होश उड़ जाते हैं। घर खून से लथपथ होता है और एक नहीं बल्कि सात लाशें फर्श पर बिखरी होती हैं। 25 साल की शबनम चीख-चीख कर बताती है कि लुटेरों ने लूट के लिए उसके परिवार को मार डाला और फरार हो गए। पुलिस पहुंचती है, तफ्तीश होती है और पता चलता है कि मां, बाप, दो भाईयों, एक भाभी, मौसी की बेटी और एक भतीजे को किसी लुटेरे या डकैतों ने नहीं बल्कि उनकी अपनी 25 साल की शबनम ने ही मौत की नींद सुला दिया। उन दिनों स्कूल में पढ़ाने वाली शबनम पोस्टग्रेजुएट है, जबकि जिसके प्यार में उसने ये किया, वो सिर्फ पांचवीं पास।

आखिर क्यों की थी इतनी बड़ी वारदात।
शबनम इस कहानी की अकेली किरदार नहीं है। एक और शख्स था जिसने पूरी साजिश रची थी और वह था शबनम का प्रेमी सलीम। दरअसल, शबनम सलीम से प्यार करती थी, लेकिन प्यार की शुरुआत में शायद ही उसने सोचा होगा कि वह इसकी खातिर इतने रिश्तों का एक साथ क़त्ल कर देगी। शबनम के परिवार को सलीम के साथ उसका रिश्ता मंजूर नहीं था, इस कारण अक्सर तनाव रहता था। सलीम के साथ परिवार के सफाए की योजना शबनम ने जिस वक़्त बनाई तब वह गर्भवती थी। शबनम के परिवार को बिना शादी के इस तरह से प्रेग्नेंट होना शायद ही बर्दाश्त होता, ऐसे में उसने सबको मारने का फैसला कर लिया। 15 अप्रैल, 2008 की रात शबनम ने खाने में कुछ मिलाया और जब सब बेहोशी की नींद सो गए तो उसने एक-एक कर कुल्हाड़ी से सबको मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी। घटना के एक हफ्ते भर में ही पता चला कि शबनम प्रेग्नेंट है। इसके बाद पुलिस ने जब कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि शबनम की एक शख्स से लगातार बात हुई, जिसका नाम सलीम था। शबनम से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सब उगल दिया। इसके बाद अरेस्ट हुए सलीम की निशानदेही पर वो कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई, जिससे क़त्ल किया गया था। शबनम के साथ सलीम को भी सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। इन दोनों की दया याचिका तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ही ख़ारिज की जा चुकी है। शबनम पोस्टग्रेजुएट है और जिन दिनों उसने इस वारदात को अंजाम दिया, तब वह एक स्कूल में पढ़ाती थी। जबकि सलीम सिर्फ पांचवीं पास था।

अपने पत्रकार दोस्त को सौंपा बच्चा।
जेल जाने के करीब सात माह बाद शबनम के एक बेटे को जन्म दिया। कई साल तक ये बच्चा शबनम के साथ रहा। 2015 में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद शबनम ने इस बच्चे को अपने दोस्त और उसकी पत्नी को सौंप दिया था। शबनम ने जिसे बच्चा सौंपा था वह पेशे से पत्रकार भी है। शबनम ने बच्चे को सौंपते समय शर्त रखी कि बच्चे का नाम बदल दिया जाए और कभी उस गांव में नहीं ले जाया जाए जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। शबनम का बेटा ताज मोहम्मद करीब 11 साल का है।

शबनम के खिलाफ नहीं जारी हो सका डेथ वॉरंट, कोर्ट ने जताई असमर्थता।

शबनम के खिलाफ नहीं जारी हो सका डेथ वॉरंट, यानी सजा ए मौत की तामील से पहले शबनम को कुछ और वक्त मिल गया है, रामपुर जेल में कैद शबनम को फांसी कब होगी अभी इसपर फैसला नहीं हो सका है।

रामपुर की जेल में फांसी के फंदे का इंतेजार कर रही शबनम को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को शबनम को फांसी देने की तारीख तय होनी थी, शबनम को फांसी दिए जाने के लिए मथुरा की जेल में सारी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी करने से इनकार कर दिया।

यानी सजा ए मौत की तामील से पहले शबनम को कुछ और वक्त मिल गया है, रामपुर जेल में कैद शबनम को फांसी कब होगी अभी इसपर फैसला नहीं हो सका है। शबनम को फांसी देने के लिए सरकारी वकील की ओर से मथुरा के जिला जज के पास डेथ वॉरंट जारी करने की मांग रखी गई थी, हालांकि राजभवन में शबनम की दया याचिका लंबित होने के कारण जज ने वॉरंट जारी करने से मना कर दिया। 

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, जेल से शबनम ने अब सीबीआई जांच की मांग कर दी है। दया याचिका पर फैसला आने के बाद अब शबनम की जिंदगी और मौत पर आखिरी मुहर लगेगी। शबनम को अगर फांसी होती है तो भारत की पहली महिला होगी जिसे फांसी दी जाएगी।

Bathing Tips: बाथरूम में न‌िर्वस्‍त्र होकर नहाते हैं तो अभी छोड़ दें ये आदत, हो सकता है बड़ा नुकसान!

नई दिल्ली: सर्दी हो या गर्मी नहाने का अपना ही मजा है। कुछ लोग बाथरूम में नहाते समय यह सोच कर पूरे कपड़े उतार (Side Effects Of Naked Bathing) देते हैं कि वो एक बंद कमरे में हैं और उन्हें कोई नहीं देख रहा है। ज्यादातर हाई प्रोफाइ घरों में चाहे महिला हो या पुरुष, बाथ टब में नहाने का आनंद लेने के लिए पूरे कपड़े हटाकर निर्वस्त्र होकर नहाते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर सकते हैं। विज्ञान और आध्यात्म दोनों ही आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है।

न‌िर्वस्‍त्र होकर बिल्कुल न नहाएं 
आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिए कि पूरे कपड़े उतार (Don't Take Naked Bath) कर नहाने वाले के चेहरे की चमक खत्म हो जाती है। शास्त्र में भी निर्वस्त्र हो कर स्नान करना गलत माना गया है। इसके अलावा विज्ञान भी नग्न होकर नहाने के लिए माना करता है। और अगर आप कहीं बाहर हैं फिर तो आपको नहाने के समय विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपने बाथरूम में हो या फिर कहीं और आपके शरीर पर एक वस्त्र होना ही चाहिए। जानिए क्या है इसके पीछे वजह।

क्या कहता है विज्ञान 
जब आप नहाने के लिए बाथ टब में जाते हैं तब मौसम और आपके शरीर का तापमान के हिसाब से पानी का तापमान अलग रहता है। शरीर पर पानी पड़ने से हमारे शरीर में अनुकूलन होता है। और कई बार हमारी बॉडी इसे अचानक एक्सेपट नहीं करती है। ऐसे में यदि आपके तन पर कपड़ा है तो वो पानी और शरीर के तापमान में समन्वय बनाता है। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका नहीं होती है। इसलिए जब भी नहाने जाएं तन पर एक पतला कपड़ा जरूर रखें।
तकनीक की दृष्टि से 
इसके अलावा अगर आप अपने घर के बाहर किसी दूसरी जगह पर हैं तो बेहद समझदारी से नहाएं। तमाम बार (Bar) होटलों (Hotels) और दूसरों का बाथरूम यूज करने में सबसे बड़ा डर यह रहता है कि कहीं बाथरूम में खूफिया कैमरा न हो। कई बड़े- बड़े बार लोगों के बाथरूम में खूफिया कैमरे से उनकी गंदी वीडियों बनाए जाने के गंभीर मामले में प्रकाश में आ चुकें हैं। इसलिए अगर आप घर से बाहर हैं तो नहाने के का विशेष ध्यान रखें।
अध्यात्म की दृष्टि से 
पद्मपुराण और श्रीमद्भाग्वत में इसका उल्लेख है जब गोपियां निर्वस्त्र हो कर नदी में स्नान करने गईं तो श्रीकृष्ण (Shri Krishn) उनके कपड़े चुरा कर पेड़ पर टांग देते हैं और जब वो बिना कपड़े के बाहर नहीं आ पाती हैं। श्री कृष्‍ण कन्याओं से पूछते हैं जब न‌िर्वस्‍त्र होकर जल में गई थी तब शर्म नहीं आयी थी? गोपियों ने कहा, तब यहां कोई नहीं था। तब श्री कृष्‍ण ने कहा था कि यहां आसमान में उड़ते पक्ष‌ियों और जमीन पर चलने वाले जीवों ने तुम्हें न‌िर्वस्‍त्र देखा। जल में मौजूद जीवों ने तुम्हें न‌िर्वस्‍त्र देखा और तो और जल में नग्न होकर प्रवेश करने से जल रूप में मौजूद वरुण देव ने तुम्हें नग्न देखा और यह उनका अपमान है और तुम इसके ल‌िए पाप के भागी हो। इसलिए शास्त्रों में भी निर्वस्त्र होकर नहाने के लिए मनाही है।

Monday, February 22, 2021

IT कि रेड में कांग्रेस विधायक के ठिकाने से इतना कैश मिला कि Sunday को खुलवाने पड़ गए बैंक।

सोलपुर: बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में स्थित अलग-अलग ठिकानों पर बीते तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें रेड डाले हुई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से आयकर विभाग के अफसरों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। निलय डागा और उनके भाइयों के यहां बीते शनिवार रात करीब 1 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची थीं और तबसे ही छोप की कार्रवाई जारी थी।

सोलापुर ठिकाने से 7.5 करोड़ कैश मिला
रविवार को सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से उनका एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से नोटों से भरे दूसरे भी बैग मिले। विधायक के यहां भारी मात्रा में करेंसी मिलने से आयकर अधिकारियों को नोट काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं. करीब 7.5 करोड़ रुपए कैश सोलापुर ठिकाने से बरामद किए गए। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत आयकर अधिकारियों को नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया।

डागा के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद
पहले दो दिन में भी बैतूल समेत डागा के दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। सोलापुर वाले पैसे को मिलाकर आयकर द्वारा जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई। रविवार होने के बावजूद सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं इस पैसे को जमा कराने के लिए विशेष तौर पर खुलवाई गईं। आयकर विभाग की भोपाल विंग ने अब तक जितने भी रेड डाले हैं, इससे पहले किसी में भी एक साथ इतना बड़ा कैश बरामद नहीं हुआ।

हवाला के जरिए पैसे विदेश भेजने के प्रमाण
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अश्विन शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां पड़ी रेड में करीब 12 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई थी। लेकिन यह छापा दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने डाला था। आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं कि निलय डागा की कंपनियों ने हवाला के जरिए विदेशों में पैसा भेजा और मंगाया. इसके साथ ही कई बड़े भुगतान नकद में किए गए।

कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल विधायक निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चाेरी बताया गया है। सैकड़ों ऐसे दस्तावेज आयकर टीम को मिले हैं, जिनसे साबित होता है कि डागा बंधुओं ने इन कंपनियों से करीब 100 करोड़ रुपए तक के ट्रांजेक्शन किए। आपको बता दें कि बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा का तेल का बड़ा कारोबार है।

यूरोपीय देश भारत के पक्ष में एकजुट, FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा Pakistan.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एफएटीएफ की 'ग्रे लिस्ट' से बाहर निकलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कुछ यूरोपीय देशों ने यह रुख अपनाया है कि इस्लामाबाद ने इसके द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के सभी बिंदुओं को पूरी तरह से लागू नहीं किया है. यह जानकारी रविवार को मीडिया की एक खबर से दी गई। एफएटीएफ की धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगरानी के लिए पूर्ण बैठक 22 फरवरी से होने वाली है। पेरिस स्थित वित्तीय कार्यबल (एफएटीएफ) ने जून 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था और इस्लामाबाद (Islamabad) को 2019 के अंत तक धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए कार्ययोजना को लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बाद में कोविड-19 महामारी के कारण यह समयसीमा बढ़ा दी गई थी।

22 फरवरी से 25 फरवरी तक पेरिस में बैठक।
‘डान’ समाचारपत्र के अनुसार एफएटीएफ का पूर्ण सत्र 22 फरवरी से 25 फरवरी तक पेरिस (Paris) में आयोजित होगा जिसमें पाकिस्तान सहित ‘ग्रे सूची’ के विभिन्न देशों के मामलों पर विचार किया जाएगा और बैठकों के समापन पर इस पर निर्णय लिया जाएगा। अक्टूबर 2020 में आयोजित अंतिम पूर्णसत्र में, एफएटीएफ ने निष्कर्ष निकाला था कि पाकिस्तान (Pakistan) फरवरी 2021 तक अपनी 'ग्रे लिस्ट' में जारी रहेगा क्योंकि यह वैश्विक धनशोधन और आतंकवादी वित्तपोषण निगरानी (FATF) के 27 में से छह दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा है। उसके अनुसार इसमें भारत के दो सबसे वांछित आतंकवादी - जैश-ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई भी शामिल है।

भारत विरोधी आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल।
अजहर और सईद भारत में कई आतंकवादी कृत्यों (Terrorism) में उनकी संलिप्तता के लिए सबसे वांछित आतंकवादी हैं, जिनमें 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला और पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमला शामिल है। इन घटनाक्रमों से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने शनिवार को अखबार को बताया कि पाकिस्तान ने छह सिफारिशों का अनुपालन किया है और एफएटीएफ सचिवालय को विवरण भी प्रस्तुत कर दिया है। सूत्र ने कहा कि अब सदस्य बैठक के दौरान पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करेंगे। सूत्र ने कहा कि निर्णय सदस्यों के बीच आम सहमति से लिया जाएगा।

फ्रांस कर रहा है जोरदार विरोध।
अखबार ने एफएटीएफ (FATF) को कवर करने वाले एक पत्रकार के हवाले से कहा कि कुछ यूरोपीय देशों, विशेष रूप से मेजबान फ्रांस ने, एफएटीएफ को पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में बनाये रखने की सिफारिश की है और यह रुख अपनाया है कि इस्लामाबाद द्वारा सभी बिंदु पूरी तरह से लागू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य यूरोपीय देश भी फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्टून मुद्दे पर इस्लामाबाद की हालिया प्रतिक्रिया से फ्रांस खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पेरिस में एक नियमित राजदूत भी तैनात नहीं किया है। अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले के आरोपियों को बरी किए जाने को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जताई है। यह आशंका है कि अमेरिका पाकिस्तान को इस साल कम से कम जून तक ‘ग्रे लिस्ट’ में जारी रखने की पैरवी भी कर सकता है।

नई ड्रेस के साथ बड़ी भूल कर बैठीं जैस्मिन भसीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

रियल्टी शो में अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में आयी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उनका खूब वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग उनके फैंस बनते हुए जा रहे हैं।
इस बीच जैस्मिन भसीन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने नई ड्रेस पहनते हुए एक गलती कर दी हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैस्मीन भसीन नई ड्रेस पहन रखी है, हालांकि उन्होंने ड्रेस से प्राइस टैग को हटाना भूल गई है। अब इस गलती की वजह से उनके फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।  (Price Tag) उतारना ही भूल गईं। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Video) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैस्मिन भसीन ने पर्पल कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी हैं। साथ ही ड्रेस पर पीछे की तरफ प्राइस टैग भी लगा हुआ है। इस दौरान वह मीडियाकर्मियों से बात भी करती हैं, इसके बाद वह अंदर चली जाती है।

मीडिया ने उनसे पूछा कि आप इस रियलटी शो में किसे विजेता के रूप में देखना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि "सभी अच्छे हैं और सबने खूब मेहनत की है, लेकिन विनर के तौर पर अली गोनी (Aly Goni) को देखना चाहती हूं।" जैस्मिन के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

जैस्मिन भसीन के करियर की बात करें तो टीवी की दुनिया तक ही सीमित है, उन्होंने टीवी सीरियल 'टश्न-ए-इश्क' में एक्टिंग कर अपनी अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ 'दिल से दिल तक' में एक्टिंग की। जैस्मिन भसीन ने नागिन 4 में भी अहम किरदार के नजर आई थीं। 

Sunday, February 21, 2021

जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर आदि नामी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है सोनू सूद।

2020 में महामारी के शुरूआती महीनों के दौरान अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कार्यों ने जगह जगह फंसे हुए प्रवासी कामगारों के लिए एक प्रकार का मसीहा बना दिया। सिल्वर स्क्रीन पर बुरे आदमी के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले सोनू सूद को पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों के लिए एक नौकरी पोर्टल भी शुरू किया है। जिसने हरियाणा के एक गांव में छात्रों की सहायता के लिए प्रवासी रोज़गार (अब गुडवर्क) नामक नौकरियां पोर्टल शुरू किया है, और स्मार्टफोन वितरित किए। "अन्य हस्तियों की तुलना में,  सोनूू सूद को महामारी 'पीपुल्स हीरो' की महामारी के दौरान जमीन पर लोगों की मदद करते देखा गया था।

सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वे लगभग 1.2 करोड़ प्रति समर्थन शुल्क वसूलते हैं। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के इंस्टाग्राम फीड पर शीर्ष नौ पदों में से सात ब्रांड की ओर से फोटो या वीडियो हैं। इसकी तुलना में, अग्रणी अभिनेता रणवीर सिंह के लिए, शीर्ष नौ पदों में से केवल तीन ब्रांड से लिंक हैं।

एक सरलीकृत तुलना जैसा कि यह हो सकता है, यह एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में सूद की लोकप्रियता का एक वसीयतनामा है। महामारी के दौरान प्रवासियों और समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करने के उनके प्रयासों ने कई ब्रांडों को 2020 और 2021 में एक एंडोर्सर के रूप में देखते हुए, उन्हें ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड वूश, व्यक्तिगत कंप्यूटरों के निर्माता एसर और हाल ही में प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांडों ने अपने ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए पिछले एक साल में जो सद्भावना अर्जित की है, उसके लिए सूद का लाभ उठाया है। उनकी एंडोर्समेंट किटी काफी बड़ी हो गई है, जिसमें स्पाइस मनी, श्याम स्टील, लेन्सकार्ट, ओयो, आईएसएम एजुटेक, एमफीन और एमपीएल जैसे ब्रांड शामिल हैं।


Kareena Kapoor Khan फिर बनी मां, न्यूबॉर्न बेबी संग ये तस्वीर हुई वायरल।

नई दिल्ली: जिस घड़ी का सबको इंतजार था वो आ ही गई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरी बार किलकारी गूंज गई है। करीना कपूर ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया हैै। अब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बड़े भाई बन चुके हैं। लेकिन करीना के मां बनते ही ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड हो रहा है। लोग Kareena Kapoor के साथ एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें करीना के साथ एक न्यूबोर्न बेबी और सैफ नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पर कई लोगों ने इस तस्वीर को 'इट्स अ बॉय' लिखकर शेयर किया है। कुछ लोग इसे करीना की ताजा तस्वीर बता रहे हैं और यह तस्वीर अब काफी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर व पसंद किया जा रहा है। देखिए ये पोस्ट...

आपको बता दें कि यह तस्वीर करीना की ताजा तस्वीर नहीं बल्कि उस समय की है जब तैमूर अली खान पैदा हुए थे। यह तस्वीर उस दौरान भी काफी वायरल हुई थी। वहीं इसके साथ ही लोग तैमूर को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी तरह-तरह के MEME शेयर कर रहे हैं। जिसमें वह बड़ा भाई बनने की खुशी मनाते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी।
सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की जानकारी मिली है। सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (SaiF Ali Khan) को बधाईयां मिल रही हैं।
15 फरवरी बताई गई थी डिलीवरी डेट।
आपको बता दें कि पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) की डिलीवरी डेट 15 फरवरी बताई गई थी। हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई। सैफ और रणधीर के अलावा करीना (Kareena Kapoor) की ननद सबा (Saba Ali Khan) ने भी इसी बात की हिंट दिया था कि करीना (Kareena Kapoor) की डिलीवरी 15 के आसपास हो सकती है, लेकिन फिल अब देर ही सही खुशखबरी आ गई है। परिवार में हर शखस काफी खुश है।
प्रेगनेंसी के दौरान निपटाए सारे काम।
करीना (Kareena Kapoor Delivery) की डिलीवरी से पहले सैफ अली खान अपने काम खत्म करने में जुट गए थे ताकि वे अपने पैटर्निटी लीव को भरपूर एंजॉय कर सकें। करीना कपूर (Kareena Kapoor Pregnancy) ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने सारे काम निपटाए लिए, ताकि वह अपने मदरहुड को रिलैक्स होकर जी सकें।

मुंबई: विवेक ओबेरॉय को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा भारी, भरना पड़ा चालान।

मुंबई: ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने का वीडियो शेयर किए जाने के बाद फिल्म एक्टर विवेक ओबरॉय का चालान काट दिया है। बताा देंं, पुलिस ने 500 रुपये का चालान किया है। अभिनेता का चालान जारी करने वाले सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा कि ओबरॉय ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था जोकि कोविड-19 महामारी के दौरान अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने रविवार को ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसके बाद उनका चालान किया गया है।

आपको बता दें, वैलेंटाइन डे के मौके पर विवेक ओबरॉय ने अपनी नई गाड़ी की डिलीवरी ली थी। जिसको लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। बता दें, उनकी टीम इस मौके पर उनका वीडियो बना रहे थे। वहीं गाड़ी की डिलीवरी के बाद एक्टर अपनी पत्नी के साथ बाइक राइड पर निकल पड़े। 

बता दें, हाल ही में बॉलीवुड के विवेक ओबेरॉय ने जरूरतमंद बच्चों के लिए एक खास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद है जरूरतमंद होनहार छात्रों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना। इस स्कॉलरशिप अभियान के तहत विवेक ओबरॉय जरूरतमंद बच्चों के बीच में 16 करोड़ रुपये देंगे। जिससे गरीब किसानों के बेटों को भी बेहतर शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद करना है।

विवेक ओबरॉय ने कहा कि 'गांव से आने वाला बच्चा न सिर्फ अपने परिवार को लेकर चलता है, बल्कि वह अपने साथ पूरे गांव को लेकर चलता है। हमारे आस-पास बहुत सारे मेधावी और प्रतिभाशाली युवा छात्र हैं, लेकिन वे उच्च शिक्षा और कोचिंग की फीस नहीं दे पा रहे हैं या आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से अपने मन पंसद कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं।'

श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आपका सहयोग कितना अहम है, आप खुद ही पढ़ लीजिए।

श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आप अगर अभी दान नहीं देते हैं तो आप कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं।
सोचिए जरा ...

1. यह उस मंदिर के लिए किया गया दान है जिसके लिए 78 बार युद्ध हो चुके हैं। लाखों हिन्दुओं ने बलिदान दिया है।

2. 27 फरवरी के बाद अगर आप दो चार करोड़ भी दान करना चाहेंगे तो चाहकर भी दान नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह अंतिम तिथि है और संघ की यही कार्य प्रणाली और अनुशासन है।

3. इसकी 10 रुपए की रसीद को आप फ्रेम में मढ़वा कर अपने पूजा घर में रख सकते हैंं।

4. दो चार पीढ़ियों के बाद आपके घर के लोग गर्व से कहेंगे हमारे परदादा ने भी श्रीराम मंदिर के लिए दान दिया था.. इसकी रसीद हमारे घर में आज भी है

5. अगर आपके नाती पोते किसी के घर जाएंगे।उनके ड्राइंग रूम में इन पर्चियों की फोटो फ्रेम टंगी होगी तो आपकी आने वाली पीढ़ियाँ यह तो नहीं कहेंगी कि हमारे परदादा ने 492 वर्ष बाद बनने वाले मंदिर के लिए कुछ नहीं दिया था। उनको भी कुछ करना तो जरूर चाहिए था।

6. कल संसार भर से लोग उस अद्वितीय मंदिर को देखने आएंगेे। वहाँ दान पात्र में 10 रुपए भी डालेंगे, लेकिन मंदिर बनाने के लिए देना और मंदिर बनने के बाद दान देना।दोनो बातें अलग-अलग है।

7. जब आप अयोध्या जी जाएंगे तो आपको उस अद्वितीय मंदिर को देखकर अपने उस निर्णय पर कितना गर्व होगा जब आपने 10 रुपए की रसीद कटवाई थी।

8. संघ अगर चाहता तो दो चार दिनों में देश विदेश से हजारों करोड़ रुपए इस मंदिर के लिए जमा कर लेता। लेकिन ऐसा न करके इसने हर हिन्दू को एक अमूल्य अवसर दिया है कि वे भी अपना अंशदान कर सकेंं।

9. समर्पण निधि की पर्चियाँ आपके क्षेत्र में काटने अगर कोई नहीं पहुंचा तो कौन काट रहा है। ये रसीद बुक किसके पास हैंं। ये आपको स्वयं पता भी करना पड़े तो अवश्य कीजिए। ये संघ के स्वयंसेवकों विहिप के पदाधिकारियों के पास अवश्य मिलेंगी।

10. ये अमूल्य रसीदें हैं, इनको ढूंढिए नहीं तो इस ऐतिहासिक अवसर को गंवाने के बाद कल आपको कितना पछतावा होगा।

अपना कीमती सहयोग दे, और अपने पूर्वजों के ऊपर गर्व करे कि उनके बलिदान और समर्पण की देन हैं कि आप इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने है।

10 हजार में शुरू करें ये 5 बड़े बिजनेस, हर महीने होगी अच्‍छी कमाई।

Covid-19 Pandemic के कारण दुनिया में बहुत से लोगों का काम-धंधा छिन गया है। पूरे देश में कई तरह के धंधे चौपट हो गए। लेकिन आप चाहें तो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें सरकार आपकी मदद करेगी। आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat Mission) मिशन के तहत सरकार Loan मुहैया करा रही है। इसके जरिए मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। लेकिन पहले यह पता होना चाहिए कि कौन सा बिजनेस आप शुरू सकते हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे 5 ऑनलाइन काम की, जिसे घर से ही शुरू किया जा सकता है और वह भी कम लागत में।


1:‍- ब्लॉग से कमाई।
अगर आप में Writer बनने का गुण हैं तो आप ब्लॉगिंग डिजिटल युग में ब्लॉगिंग से भी पैसे कमा सकते हैं। लिखने की स्किल है तो उठाइए Laptop और शुरुआत करिए। अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं। इसके प्रमोशन।

2:-Youtube channel
Youtube चैनल से आज बड़े क्‍या बच्‍चे तक करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक बच्‍चा है- रेयान जिसकी कमाई (Ryan Kaji Income) सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। उसकी कमाई करोड़ों रुपयों में है. Forbes List में Youtube के जरिए इस बच्‍चे ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में 200 करोड़ की कमाई इस 9 साल के बच्चे रेयान ने की है। रेयान यू-ट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करता है और करोड़ों रुपये कमाता है। Youtube पर वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। बस आप क्रिएटिव होने चाहिए। भारत में हजारों ऐसे चैनल हैं, जो घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

3:-Online Classes
अगर आप अच्‍छे स्‍कॉलर हैं तो ऑनलाइन कोर्स (Start Your Online Classes) शुरू कर सकते हैं। बैंक, SSC से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी ऑनलाइन भी हो रही है। कई सारे प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो सिर्फ ऑनलाइन कोर्स से कई करोड़ का टर्नओवर बना रहे हैं। इसे शुरू करने में भी खास लागत नहीं आएगी।

4:-Ghost writing
अगर आप में लिखने या ट्रांसलेशन की क्षमता है तो आप घोस्ट राइटिंग (Ghost writing) कर सकते हैं। ये ऐसे राइटर हैं जिन्हें कुछ लिखने के लिए काम दिया जाता है, लेकिन उन्हें काम करने का नाम नहीं मिलता। यह फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writer) के जैसे ही है। इसमें भी अच्छे पैसे मिलते हैं।
5:-Advertisement बनाना
एडवरटाइज़िंग कैंपेन डेवलपर यह पूरी तरह से ऑनलाइन बिजनेस है। इसके लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी और फिर एक वेबसाइट बनाकर अपना काम शुरू किया जा सकता है। Google करने पर आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो इसे सिखाने का कोर्स कराती हैं। ये कोर्स 21 दिन से लेकर 3 महीने तक के होते हैं। इसके बाद आप Digital Promotion से जुड़ सकते हैं।
PM Swanidhi scheme से ले सकते हैं Loan
अगर आपको Loan चाहिए तो मोदी सरकार (Modi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) में प्रभावित vendors को राहत देने के लिए 1 जून से पीएम स्वनिधि योजना लागू की थी। इस योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ (पीएम स्वनिधि योजना-PM Swanidhi scheme) है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और दूसरा कारोबार करने वालों को 10,000 रुपये तक लोन मुहैया होता है। रेहड़ी-पटरी वाले लोन की रकम को वह 1 साल में मासिक किस्त के रूप में लौटा सकते हैं। यह अनसिक्‍योर्ड लोन है। सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले लोग इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। लोन की किस्तों को समय से चुकाने या समय से पहले चुकाने पर लाभार्थी को 7 फीसदी सालाना ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी। इस ब्याज सब्सिडी को उनके खाते में छमाही आधार पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा करा दिया जाएगा। इसके लिए Mudra Loan भी ले सकते हैं।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...